PFMS Scholarship : Apply Online | Check Eligibility | pfms.nic.in List

पीएफएमएस स्कॉलरशिप कैसे चेक करें | पीएफएमएस स्कॉलरशिप 2024 लिस्ट | pfms scholarship eligibility | PFMS scholarship | PFMS भुगतान प्रणाली | PFMS Bank List | स्कॉलरशिप अकाउंट बैलेंस चेक

पीएफएमएस स्कॉलरशिप 2024 : नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप आशा है आप ठीक होंगे अगर आप एक विद्यार्थी हैं और स्कॉलरशिप आना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ में आज भी है पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है।

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको PFMS Scholarship Scheme के बारे में बताने वाले हैं और इसमें आप स्टेटस कैसे चेक कर सकते हो इसकी भी पूरी जानकारी देंगे। और PFMS Scholarship से जुड़े जो भी सवाल आते हैं उनके जवाब हम आपको आज के इस पोस्ट के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे।

PFMS Scholarship Portal क्या है?

आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि यह PFMS Scholarship क्या है दरअसल इसका पूरा नाम पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (public financial management system) है जो कि एक तरीके का स्कालरशिप पोर्टल है। इसके अंदर विद्यार्थियों को मदद की जाती है स्कॉलरशिप देने में यानी कि अगर कोई विद्यार्थी स्कॉलरशिप पाना चाहता है

तो उसको स्कॉलरशिप देने के लिए यह वेबसाइट मदद करती है। आप इसके अंदर स्कॉलरशिप की डिटेल्स को चेक भी कर सकते हैं। यानी कि आप स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल है या नहीं है, वह भी चेक कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानोगे की अपने स्कॉलरशिप का स्टेटस PFMS Scholarship Portal से आप कैसे चेक कर सकते हो

Highlights Of PFMS Scholarship & PFMS Portal

Yojana NamePFMS (Public Financial Management System) Scholarship
Authorized byPFMS Controller General of Accounts, Ministry of Finance
BeneficiariesStudents
AssistanceFinancial Support direct to Bank account
ObjectiveProviding scholarships
PFMS Toll Free Number1800 118 111
Scheme Offered byCentral Government
CategoryScholarship Yojana
Official Websitewww.pfms.nic.in
EventLinks
Apply OnlineRegistration | Login
Know Your Payment StatusClick Here
Track NSP Payment StatusClick Here
PFMS Scholarship List 2021Official Website

पीएफएमएस स्कॉलरशिप का लाभ कौन और कैसे उठा सकता है?

इस्पे चर्चा करने से पहेले में आपके साथ PFMS Scholarship से जुडी कुछ बाते बताना चाहता हु । PFMS Scholarship Portal की शुरुआत 2024 में हुई थी जो कि 4 राज्यों में इस को लांच किया गया था। मध्यप्रदेश, पंजाब, मिजोरम और बिहार इन चारों राज्यों में इसका शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया गया था। एक नेटवर्किंग स्थापित करने के लिए प्रारंभिक चरण के बाद PMGSY, SSA, MGNREGS और NRHM में सरकार और केंद्र सरकार ने अपनी एजेंसियों को इस नेटवर्क से जोड़ने के लिए PFMS Scholarship Portal को केंद्रीय स्तर पर रोल आउट घोषित कर दिया गया।

सरकार द्वारा PFMS Scholarship Scheme की जो शुरुआत हुई है उसको गरीब के बच्चों की पढ़ाई के लिए किया गया है ताकि वह आगे बढ़ पढ़ पाए। जैसे कि हम सब जानते हैं कि गरीबों के बच्चे पढ़ नहीं पाते आगे बढ़ नहीं पाते क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह बड़ी-बड़ी परीक्षा देकर तैयारी कर सकें। इसीलिए इस पोर्टल में सभी छोटे स्कूल और संस्था मौजूद है और स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन स्वीकार करते हैं। अगर कोई विद्यार्थी यहां से स्कॉलरशिप लेने के लिए अप्लाई करता है तब उसको यहां से एक्सेप्ट किया जाता है।

PFMS Scholarship Portal के लाभ

  • पहला लाभ यह है कि यहां पर आपको डायरेक्ट कांटेक्ट सपोर्ट मिल जाता है। अगर किसी भी विद्यार्थी को समस्या आती है तब वह डायरेक्ट कांटेक्ट करके अपनी समस्या का हल पता कर सकता है।
  • दूसरा फायदा यह है कि विद्यार्थी अपने स्कॉलरशिप का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। उनको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है PFMS Scholarship Portal के माध्यम से वह सारे काम कर सकते हैं।
  • तीसरा फायदा यह है कि इनको जो भी फीस वगैरह लेना होता है जो भी इनकी पेमेंट सर्विस होती है वह ऑटोमेटिकली हो जाती है। विद्यार्थी को बस यहां अपना नाम देकर यानी कि रजिस्ट्रेशन करके निश्चिंत होकर रहना है।
  • चौथा फायदा यह है कि यहां किसी भी कागजात जमा करवाने की जरूरत नहीं है। यहां समय की बहुत ज्यादा बचत हो जाती है विद्यार्थी ऑनलाइन ही अपने सारे दस्तावेज जमा करवा देते हैं और स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • पांचवा फायदा यह अगर कोई भी विद्यार्थी PFMS Scholarship Portal पर रजिस्टर होने के बाद स्कॉलरशिप ले लेता है तब स्कॉलरशिप का पैसा सीधे उनके खाते में चला जाता है जो कि डायरेक्ट स्कॉलरशिप ट्रांसफर के माध्यम से मिलता है।

PFMS Bank List

  • Abu Dhabi Commercial Bank 
  • Allahabad Bank 
  • Allahabad Gramin UP Bank
  • Andhra bank
  • Andhra Pragathi Grameena bank
  • Axis bank
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Bassein catholic co-op. bank ltd.
  • Bombay mercantile co-op. bank ltd.
  • Canara bank
  • Catholic Syrian bank ltd.
  • Central bank of India
  • Citibank
  • City union bank ltd
  • Corporation bank
  • Dcb bank limited
  • Dena bank
  • Deutsche bank
  • Dhanlaxmi bank ltd
  • HDFC bank 
  • HSBC
  • ICICI bank 
  • IDBI bank 
  • Indian bank
  • Indian overseas bank
  • Indusind bank limited
  • Jharkhand Gramin bank
  • Karnataka bank
  • Karur vysya bank
  • Kotak Mahindra bank
  • Madhya Bihar Gramin bank
  • Manipur state co-op.bank ltd.
  • New India co-operative bank ltd
  • NKGSB co-op bank ltd
  • Oriental bank of commerce
  • Punjab and Sind bank
  • Punjab National bank
  • RBL bank
  • South Indian bank
  • Standard chartered bank
  • State bank of India
  • Svc co-operative bank ltd.
  • Syndicate bank
  • Tamil Nadu mercantile bank ltd
  • The cosmos co-operative bank ltd.
  • The federal bank ltd
  • The Jammu and Kashmir bank ltd
  • The kalupur commercial co. op. bank ltd.
  • The Lakshmi Vilas bank ltd
  • The Saraswat co-operative bank ltd
  • The Thane Janata Sahakari bank ltd
  • UCO bank
  • Union Bank of India
  • United bank of India
  • Vijaya bank
  • Yes bank ltd

पीएफएमएस स्कॉलरशिप हेतु पात्रता : Eligibility Criteria

  • पहली बात यह है कि आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • उसके बाद आपके परिवार की सालाना इनकम ₹600000 से कम होनी चाहिए
  • आपकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • उससे ज्यादा नहीं अगर आप स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं या आवेदन करना चाहते हैं तो कम से कम आप की दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए
  • अगर कुछ एक्स्ट्रा पैसे लगते हैं यानी कि आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद कोई पैसा लगता है तो वह आप से ले लिया जाएगा

Necessary Documents for PFMS scholarship

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • फीस की रसीद
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक के खाते का विवरण
  • पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र

PFMS Scholarship का स्टेटस कैसे चेक करें | How To Check PFMS Sholarship Status Online

  • आप भी अपनी स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होग
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा
  • PFMS Scholarship Status चेक करने के लिए आप सीधे दिए गये लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं- यहाँ क्लिक करें
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
  • इस पेज पर आपको स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपनी कुछ डिटेल भरनी होगी
  • जैसे कि- आपके बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर आदि

read also Chancellor Portal Jharkhand [Apply Online]

PFMS Scholarship
  • डिटेल्स भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा
  • इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने PFMS Scholarship Status खुलकर आ जाएगा

Important Links For PFMS Scholarship Status Check

Scholarship all Universities/College StudentsClick Here
Post-Matric Scholarship for SC StudentsClick Here
Pre-Matric Scholarship for SC StudentsClick Here
National Scheme for Incentive for the girl child for secondary educationClick Here
High Class Education Scheme for ScClick Here
UP-gradation of Merit of SC StudentsClick Here
National Means cum Merit ScholarshipClick Here
Post-Matric Scholarship for OBCsClick Here

Leave a Comment