UP FIR Status : उत्तर प्रदेश एफआईआर स्टेटस कैसे जांचे | Uttar Pradesh E-Fir Online

उत्तर प्रदेश एफ आई आर स्टेटस क्या है | Uttar Pradesh FIR Status Online | यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक | Uttar Pradesh E-Fir Online | Uttar Pradesh FIR Status | उत्तर प्रदेश एफ आई आर स्टेटस

Uttar Pradesh FIR Status : आज हम आपको यूपी एफ आई आर स्टेटस क्या है और यूपी एफआईआर स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे कर सकते हैं इन सब के बारे में आपको जानकारी देंगे आज के कंप्यूटर और इंटरनेट के युवक ने बहुत सी चीजें आप अपने घर पर ही बैठ कर कर सकते हैं इस योजना का उद्देश्य यूपी सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए किया है पहले अपनी एफ आई आर के स्टेटस को देखने के लिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ता था जिस कारण व्यक्ति का समय और धन खर्च होता था अब यूपी सरकार ने यूपी एफ आई आर स्टेटमेंट को हम ऑनलाइन देख सकते हैं और आपको अपने f.i.r. नंबर लेना होगा आप आइए नंबर लेने के बाद आप घर पर बैठकर अपनी f.i.r. स्थिति को जान सकते हैं इसी के बारे में हम आपको बता रहे हैं|

UP FIR Status

यूपी एफआईआर स्टेटस | Uttar Pradesh E-Fir | UP FIR Status

हम आपको बताने जा रहे हैं कि UP FIR योजना का प्रोजेक्ट पिछले छह-सात महीने से गाजियाबाद में चल रहा है यूपी एफआईआर योजना की शुरू की गई है क्योंकि यूपी एक बहुत बड़ा राज्य है यूपी में क्राइम बड़ा है कई लोगों को पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कराने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए अब यूपी एफ आई आर उन लोगों को आसानी से ऑनलाइन यू पी एफ आई आर स्टेटस देखने में सहायता प्रदान करेगी|

यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन करने का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार का यह दृश्य काफी सराहनीय है क्योंकि इससे पहले पुलिस स्टेशन में काफी भीड़ लगी रहती थी लोग अपने स्टेटस के बारे में पूछने आते थे और उनका काफी समय खराब होता था इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पोर्टल का शुभारंभ किया इससे लोगों के टाइम की बचत भी हो जाती है और सब कुछ ऑनलाइन होने की वजह से इसमें पारदर्शिता आई है आप UP FIR ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं और इसका Status भी ऑनलाइन देख सकते हैं  यही यूपी सरकार का उद्देश्य था|

Highlights of Uttar Pradesh E-Fir

योजना का नामयूपी एफ आई आर, UP Police FIR
आरम्भ की गईउत्तर प्रदेश पुलिस विभाग
लाभार्थीराज्य के लोग
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यई सर्विसेज देना
लाभऑनलइन FIR स्टेटस
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटuppolice.gov.in

यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का तरीका

भाइयों और बहनों हम यहां आपको ऑनलाइन एफ आई आर स्टेटस चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं अपनी एफ आई आर दर्ज कराने के बाद यूपी पुलिस ने आपकी UP FIR Status को ऑनलाइन सर्च करने का विकल्प दिए हैं उसके लिए हम आपको निम्नलिखित टाइप को बताने जा रहे हैं जो आप को ध्यान पूर्वक पढ़ने होंगे|

  • सबसे पहले यूपी पुलिस सिटिजन पोर्टल पर जाना होगा
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
  • इसके  बाद आपके सामने लॉगइन आईडी और पासवर्ड का ऑप्शन आएगा
  • इसके बाद अपना लॉगइन आईडी  मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन करें
  • इसके बाद आपकी चिंता सिटीजन डैश बोर्ड पेज खोलकर आएगा
  • फिर अगर आप यूपी पुलिस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को देख सकते हैं
  • इसके बाद आपको UP FIR Status को सिलेक्ट करना होगा
  • UP FIR Status को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक फोर्म खुल कर आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको एफआईआर नंबर, जिला, पुलिस स्टेशन और वर्ष पर क्लिक करेना होगा। 
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर दर्ज की गई एफआईआर की डिटेल दिखाई देगी।
  • इस प्रकार आप अपनी एफआईआर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों आपने देखा कि आप किस तरह अपनी UP FIR Status ऑनलाइन देख सकते हैं और आपको किसी भी पुलिस थाने में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी घर पर बैठे कर ही आप UP FIR Status भी दर्ज करा सकते हैं

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको UP FIR Status के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की| हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आएगा| यदि आप इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते  हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ  सकते हैं| हम अवश्य ही आपके प्रश्नों का उत्तर प्रदान करेंगे| हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|

Leave a Comment