sspmis payment status online : बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

sspmis payment status online | sspmis payment report | बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना Status | search Bihar pension beneficiary status | बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का उद्देश्य

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा वृद्धजन पेंशन योजना लांच की गई। इस योजना के लाभार्थी बिहार के वृद्धजन हैं। हम आर्टिकल के माध्यम से आपको बतायेगे कि आप किस प्रकार वृद्धजन पेंशन योजना बिहार स्थिति देख सकते है । इस योजना के Online शुरू होने से लोगों में पारदर्शिता बढ़ गई है |

sspmis payment status online

sspmis payment status online : बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का उद्देश्य:

  • sspmis payment status के अंतर्गत बिहार के 60 वर्ष या उसे अधिक आयु के वृद्धजनों को राज्य सरकार द्वारा मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी |
  • बिहार वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ सेवनिर्वित सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर बाकि सभी वृद्धजन उठा सकते है।
  • बिहार वृद्धजन पेंशन स्कीम के अंतर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच के बूढ़े पुरषो और महिलाओ को 400 रूपये की धनरशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी
  • और 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों को 500 रूपये की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी |
  • जिन वृद्धजनों की सरकारी नौकरी दीया व सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं तो यह योजना उनके लिए नहीं है।

sspmis payment status online Official website : http://sspmis.in/

  • वृद्धजन पेंशन योजना बिहार की स्थिति आप ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं।
  • राज्य के जिन वृद्धजनो ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आवेदन किया है
  • वह लाभार्थी पेंशन की स्थिति की जांच कर सकते है।
  • बिहार की वृद्धि जन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • SSPMIS Payment Status को बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग –
  • (Department of social welfare) के Online Portal पर जारी कर दिया गया है |

sspmis payment status online : बिहार वृद्धजन पेंशन स्कीम के लाभ:

  • 1)60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले वृद्ध:
  • sspmis payment status online का लाभ बिहार के 60 वर्ष
  • या उससे अधिक आयु के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धजनों को ही दिया जायेगा |
  • 2) आवेदक को बिहार का निवासी होना चाहिए:
  • बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2023 के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • 3) सारा खर्च सरकार द्वारा: मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम के तहत सारा खर्च सरकार द्वारा किया जायेगा ।
  • 4) प्रीमियम नहीं भरना पड़ेगा:
  • इस स्कीम के तहत सारा खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा और लाभार्थी को प्रीमियम नहीं भरना पड़ेगा।
  • 5) वृद्धों का सशक्तिकरण: मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना वृद्धों को सशक्त बनाने के लिए है,
  • ताकि अपने जीवन के आखिरी पड़ाव में वे बिना किसी आर्थिक परेशानी से जीवनयापन कर सकें |

PM kisan samman nidhi form sudhaar/ correction

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना Online Apply :

sspmis payment status online : बिहार वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन भरने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
नीचे दी गई वेबसाइट से आवेदन करें:
http://sspmis.in/

  • इस योजना के तहत राज्य के असहाय वृद्धजन बुढ़ापे में अपना जीवन व्यतीत करने के लिए सरकार द्वारा मासिक पेंशन की सहायता प्राप्त कर सकते है।
  • इस पेंशन योजना के तहत पैसा सीधे ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए वृद्ध व्यक्तियों के खातों में पहुंचाया जाता है |

Procedure Search SSPMIS Payment/Pension Status प्रक्रिया

  • बिहार वृद्धजन लाभार्थी पेंशन स्टेटस ऑनलाइन देखना चाहते है तो वह निम्नलिखित चरण फॉलो करें:
  • Step 1 : http://sspmis.in/
  • सबसे पहले आप सामाजिक सुरक्षा प्रबंधन सूचना प्रणाली बिहार के समाज कल्याण(social welfare) सरकार का विभाग की Official Website पर जाएं|
  • Step 2 : Homepage>>Beneficiary status>>search beneficiary status
  • Site खोलने के बाद आपके पेज पर होम पेज खुल जाएगा,
  • इस होम पेज पर आपको Beneficiary Status के ऑप्शन में आपको Search Beneficiary Status का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • Step 3 : search beneficiary status के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद इस पेज पर आपको कुछ जानकारी ऑप्शन सेलेस्ट करे
  • और Beneficiary ID भरे और सर्च के बटन पर क्लिक करे
  • Step 4 : सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लाभार्थी पेंशन स्टेटस खोज जायेगा ।
  • अब आप SSPMIS Pension Payment Status को देख पाएंगे।

sspmis payment status online : संपर्क डिटेल्स | CONTACT DETAILS :

  • Step १ : सबसे पहले लाभार्थी को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • http://sspmis.in
  • Step २ : इस होम पेज पर आपको Contact Details का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट >> होमपेज>> contact details
  • Step ३ : अब इस पेज पर आपको सारी contact Details मिल जाएगी।

Leave a Comment