एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना | ओने नेशन ओने राशन | एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम | one nation one ration
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना ओवरव्यू
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड :- स्वागत है दोस्तों आपका आज हमारी इस पोस्ट में जैसा कि आप जानते हैं कि Sarkarigo.com पर हम आपसे भारत सरकार द्वारा लाई गई नई नई स्कीमों पर चर्चा करते हैं इसी के साथ आज हम बात करने वाले हैं वन राशन वन नेशन योजना के बारे में इस स्कीम के तहत भारत सरकार ने माइग्रेंट लोगों के साथ और भी लोगों को जो लोग भारत सरकार द्वारा दिए गए राशन से मिलने वाले फायदे का लाभ नहीं उठा पाते हैं और वह लोग जो किसी दूसरे शहर से और किसी दूसरे शहर में काम के सिलसिले से राह करते हैं
उन लोगों को भारत सरकार द्वारा दिया गया राशन नहीं मिल पाता है तो इसी के चलते भारत सरकार द्वारा निकाली गई नई स्कीम का लाभ कैसे कैसे और किन किन लोगों को मिलने वाला है इसके विषय में आज हम चर्चा करें मैं आशा करता हूं कि आप अंत तक हमारे साथ बने रहें ताकि आप इस स्कीम से जुड़े हर एक मेन पॉइंट पर फोकस करें और जान सके क्या आप भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं और नहीं तो आप उन लोगों की सहायता कैसे कर सकते हैं जो इस स्कीम का लाभ उठाने के लायक है
योजना का नाम | एक देश एक राशन कार्ड योजना |
इनके द्वारा पेश किया गया | श्री राम विलास पासवान |
उद्देश्य | यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी व्यक्ति सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रहे |
योजना की समय सीमा | 30 जून 2030 |
लाभार्थी | अखिल भारतीय राशन कार्ड धारक |
नोडल एजेंसी | भारतीय खाद्य निगम |
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड क्या है
ओने नेशन ओने राशन स्कीम – हमारी फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एक अनाउंसमेंट किया है उस अनाउंसमेंट के तहत भारत में सभी राज्यों के अंदर एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना को लागू कर आ जाएगा बात करते हैं कि इस योजना के तहत हमको इसके क्या क्या लाभ मिल सकते हैं फाइनेंस मिनिस्टर जी के हिसाब से माइग्रेंट वर्कर्स और उनके परिवार को अब देश के कोई भी राज्य में रहकर राशन की उपलब्धि मिल सकेगी |
आज की बात करी जाए तो लगभग 23 करोड राशन कार्ड इशू कर दिए गए हैं जिनमें लाभार्थी की संख्या 80 करोड़ है यह आंकड़ा सभी राज्य और यूनियन टेरिटरीज को मिलाकर बनाया गया है |
One Nation One Ration Scheme upsc से पहेल राशन सिस्टम केसा था |
आज के दौर की रेशन कार्ड सिस्टम जो है वह कुछ इस प्रकार है कि आम जनता केवल उन्हीं राज्यों या उसी उन्ही शहर में अपना राशन कार्ड को संभाल कर सकती है कहां के रहने वाले हैं जिसके चलते वह सिर्फ अपने राशन कार्ड को उन्हीं दुकान पर इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर उनका भाई प्रमाण पत्र है या जहां के लिए पैन कार्ड इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम टीम के चलते अब आम आदमी अगर अपने कार्य के चलते किसी दूसरे शहर में अपने परिवार के साथ रह रहा है तो वह अपना राशन कार्ड सरकारी सामान को प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर पाएगा इससे आम आदमी को काफी सहायता मिलेगी इससे वह अपने राशन कार्ड को पूरे भारत में जहां पर भी इस्तेमाल करना चाहता है वहां पर इस्तेमाल करके राशन को प्राप्त कर सकता है भारत सरकार द्वारा इस उपलब्धि से आम आदमी को काफी ज्यादा सहायता मिलने वाली है
न्यू Process of ओने नेशन ओने राशन कार्ड योजना |
ओने नेशन ओने राशन कार्ड योजना राशन कार्ड की वेरिफिकेशन नई तकनीकों द्वारा किया जाएगा जिसके चलते राशन कार्ड होल्डर अपना बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवा कर राशन लेने का पात्र होगा इसके उपयोग से वह किसी भी जिले में शहर में अपना बायोमैटिक करवाकर सरकारी राशन प्राप्त कर सकता भारत सरकार सभी लोकल सरकारी दुकान पर नई बायोमेट्रिक तकनीक को जल्दी इनस्टॉल करवाने का कार्य शुरू कर देगी और कुछ राज्यों में यह कार्य शुरू भी कर दिया गया है
किन किन राज्यों में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना को लागू कर आ जाएगा |
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम को 1 जून 2020 तक पूरे भारत में लागू करने का फैसला लिया है इसी के चलते 17 स्टेट एंड यूनियन टेरिटरीज जिसमें आंध्र प्रदेश गोवा गुजरात हरियाणा झारखंड केरला कर्नाटका मध्य प्रदेश राजस्थान तेलंगाना त्रिपुरा उत्तर प्रदेश बिहार पंजाब हिमाचल प्रदेश दादरा एंड नगर हवेली एंड दामन एम डीयू NFSA के तहत इस स्कीम को लागू करने के लिए बोर्ड पर सामने आए है |
तीन और स्टेट जिनमें उड़ीसा मिजोरम एंड नागालैंड शामिल है इन स्टेट का भी बोर्ड पर आने की संभावना जताई जा रही है 1 जून 2020 तक
भारत में अब तक का एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का अनुभव क्या रहा है |
जैसा कि हमने आपको बताया एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना अब तक 20 स्टेट ओ में अवेलेबल करवाई गई लेकिन इससे लेनदेन करने के आंकड़े बहुत कम दिखाई पड़ रहे हैं
IMPDS PORTAL पर केबल 275 लेनदेन के आंकड़े सामने आए यह डाटा केबल 14 मई तक का है जबकि लेन देन के आंकड़े अंतर राज्य द्वारा काफी ज्यादा बताया जा रहे हैं
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम का सारांश
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के चलते अब आप किसी भी राज्य में रहकर अपने राशन कार्ड की मदद से सरकारी गले पर मिलने वाले राशन का उपयोग कर सकते हैं यह राशन कार्ड आपका हर शहर में मान्य होगा जिससे कि अगर आप एक शहर से दूसरे शहर पर शिफ्ट होते हैं तब आपको नए राशन कार्ड बनवाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी बस आपको एक छोटे से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद राशन उपलब्ध करवा दिया जाएगा
रजिस्ट्रेशन कसे करे एक राष्ट्र एक राशन कार्ड
भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत कोई भी रजिस्ट्रेशन का पोर्टल नहीं निकाला गया है सरकार आपके आपके राशन कार्ड को आपके फोन से खुद ही लिंक कर देगा और आपके पास में s.m.s. आ जाएगा कि आपका राशन कार्ड नई स्कीम के तहत अपडेट कर दिया गया आपको यह पोस्ट कैसा लगा यह बात आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं वह के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद मैं आशा करता हूं कि आप हमारी पोस्ट पसंद आई