हरियाणा स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करें | Haryana scholarship Yojana

हरियाणा स्कॉलरशिप योजना 2023 | haryana scholarship online form 2023-24 last date | haryana scholarship portal | haryana sc bc scholarship online status check | haryana post matric scholarship for obc students

हरियाणा स्कॉलरशिप योजना 2023 : दोस्तों हमारी भारत सरकार विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप योजना लेकर आती रहती है। आज के इस लेख में हम आपको हरियाणा स्कॉलरशिप योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जो कि हरियाणा राज्य के रहने वाले छात्रों और छात्राओं के लिए लाई गई है।

आज के इस लेख में आपको हरियाणा स्कॉलरशिप योजना 2023 के बारे में विवरण साझा करने वाले हैं। उसी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजना से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों को भी बताएंगे। जो भी इच्छुक लाभार्थी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Details Of Haryana Scholarship 2023

NameHaryana Scholarship 2023
Launched byHaryana Government
BeneficiaryStudents of Haryana state
BenefitProviding scholarships

यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जो कि हरियाणा राज्य के संबंधित अधिकारियों द्वारा हरियाणा राज्य के रहने वाले छात्र और छात्राओं के लिए शुरू कराई गई है। इस योजना के तहत हरियाणा के रहने वाले छात्र और छात्राओं के लिए सेवाएं प्रदान करने की सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की गई है।

और योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है ताकि मैं अपने परिवार के सदस्यों पर बिना किसी दबाव के अपना अध्ययन जारी रख सके उसी के साथ साथ उन्हें किस देने में भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध है

हरियाणा स्कॉलरशिप योजना 2023 का उद्देश्य

राज्य के रहने वाले छात्रों के लिए उचित सुविधाओं को प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। यह छात्रवृत्ति योजना और छात्रों के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होने वाली है जो आर्थिक तंगी के कारणों की वजह से पढ़ाई को जारी नहीं रख पाते।

और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को भी योजना के तहत लाभ होगा क्योंकि वह अपना खर्च नहीं उठा सकते जिसके वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए काफी सारी परेशानियां और कठिनाइयों को झेलना पड़ता है।

ऐसे विद्यार्थियों को हरियाणा स्कॉलरशिप योजना 2023 काफी ज्यादा रूप में मदद करेंगी। जिससे वह अच्छी शिक्षा को प्राप्त कर सकेंगे और उनके स्वास्थ्य तथा जीवन शैली में भी सुधार आएगा। योजना के तहत छात्रों पत्तियां विभिन्न प्रकार से उपलब्ध हैं अपनी जाति और चढ़ने के अनुसार चुन सकते हैं।

Important Dates

ScholarshipApplication Dates
Pre-Matric ScholarshipNovember to January 2021
Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit YojnaDecember 2020
Post Matric Scholarship Scheme for SC students
Post Matric Scholarship Scheme for OBC students
Financial Assistance for Higher Competitive entrance examinations to SC/BC candidates through private institutionsAugust/September 2020
Merit Cum Means Scholarship for Minority StudentsOctober/November 2020
Free Books and Uniform to ChildrenMarch/April 2020
Rajiv Gandhi Scholarship for excellence in education, HaryanaMarch/April 2020
Monthly Stipend for BPL & BC-A studentsMarch/April 2020
Cash Award Scheme for SCMarch/April 2020
Haryana State Meritorious Incentive SchemeJanuary/February 2021
Annusuchit Jati Chhatra Ucch Shiksha Protsahan YojnaJanuary/February 2021
Promotion of Science Education (POSE) ScholarshipAugust/September 2020

Types Of Haryana Scholarships

Scholarship NameProvided By
Provision of free books and uniforms to children, HaryanaDirectorate of Elementary Education Department, Government of Haryana
Rajiv Gandhi Scholarship for excellence in education, HaryanaDirectorate of Elementary Education Department, Government of Haryana
Monthly Stipend for BPL students (Class 1 to 8), HaryanaDirectorate of Elementary Education Department, Government of Haryana
Monthly Stipend For BC-A students (Class 1 to 8), HaryanaDirectorate of Elementary Education Department, Government of Haryana
Cash Award Schemes for Scheduled Caste (Class 1 to 8), HaryanaDirectorate of Elementary Education Department, Government of Haryana
Monthly Stipend to all Scheduled Caste Students (Class 1 to 8), HaryanaDirectorate of Elementary Education Department, Government of Haryana
Haryana State Meritorious Incentive SchemeDepartment of Higher Education, Government of Haryana
Merit-cum-Means Minority Scholarship Scheme, HaryanaDepartment of Higher Education, Government of Haryana
Consolidated Stipend Scheme for SC Students, HaryanaDepartment of Higher Education, Government of Haryana
Haryana State Merit ScholarshipDepartment of Higher Education, Government of Haryana
Dr. Ambedkar Sanshodhit Medhavi Chhattar Sansodhit YojnaWelfare of Scheduled Caste and Backward Classes Department, Government of Haryana
Annusuchit Jati Chhatra Ucch Shiksha Protsahan YojnaWelfare of Scheduled Caste and Backward Classes Department, Government of Haryana
Promotion of Science Education (POSE) Scholarship SchemeHaryana State Council for Science & Technology, Government of Haryana
Post Matric Scholarship for SC/ST/OBC, HaryanaWelfare of Scheduled Caste and Backward Classes Department, Government of Haryana

Amount Provided

Scholarship Name Scholarship Amount
Provision of free books and uniforms to children, Haryana The students will be provided with free textbooks and workbooks up to class 8 under Sarv Shiksha Abhiyan (SSA)
Rajiv Gandhi Scholarship for excellence in education, Haryana One girl and one boy from each school in class 6 to 8 will receive INR 750. One girl and one boy from each school in class 8 to 12 will receive INR 1000. Note: The scholarship will be given to students who stood first in their previous class.
Monthly Stipend for BPL students (Class 1 to 8), HaryanaFor boys of class 1 to 5 – INR 75 per month For girls of class 1 to 5 – INR 150 per month For boys of class 6 to 8 – INR 100 per month For girls of class 6 to 8 – INR 200 per month
Monthly Stipend For BC-A students (Class 1 to 8), HaryanaFor students of class 1 to 5 – INR 150 per month (for girls) and INR 75 per month (for boys) For students of class 6 to 8 – INR 100 per month (for boys) and INR 200 per month (for girls)
Cash Award Schemes for Scheduled Caste (Class 1 to 8), HaryanaThe scholarship covers the expense of school bags, uniform and stationery articles. The amount of scholarship includes – For students of class 1 – INR 740 For students of class 2 – INR 750 For students of class 3 – INR 960 For students of class 4 – INR 970 For students of class 5 – INR 980 For students of class 6 to 8 – INR 1250
Monthly Stipend to all Scheduled Caste Students (Class 1 to 8), HaryanaFor students of class 1 to 5 – INR 100 per month (for boys) and INR 150 per month (for girls) For students of class 6 to 8 – INR 150 per month (for boys) and INR 200 per month (for girls)
Haryana State Meritorious Incentive SchemeThe students acquiring the first position in merit get INR 5,000 per annum The students acquiring the second position in merit get INR 3,000 per annum The students acquiring the third position in merit get INR 2,000 per annum
Merit-cum-Means Minority Scholarship Scheme, HaryanaVariable financial assistance
Consolidated Stipend Scheme for SC Students, HaryanaMonthly stipend of INR 1,000 Books purchase allowance of INR 2,000
Haryana State Merit ScholarshipFor years of preparation/ higher secondary – INR 50 For 3-year academic course – INR 100 For postgraduate course and above – up to INR 585
Dr. Ambedkar Sanshodhit Medhavi Chhattar Sansodhit YojnaThe amount of scholarship varies from INR 8,000 per annum to INR 12,000 per annum
Annusuchit Jati Chhatra Ucch Shiksha Protsahan YojnaFor students pursuing a diploma in technical/professional courses after 10+2 – scholarship of INR 7,000 per annum (for hostellers) and INR 5,000 per annum (for day scholars) For students pursuing graduation in Commerce/ Science stream – INR 9000 per annum (for hostellers) and INR 7000 per annum (for day scholars) For students pursuing graduation in a professional/technical stream – INR 11,000 per annum (for hostellers) and INR 9,000 per annum (for day scholars) For students pursuing postgraduation in Commerce/Science stream – INR 12,000 per annum (for hostellers) and INR 10,000 per annum (for day scholars) For students pursuing postgraduation in a technical/professional stream – INR 14,000 per annum (for hostellers) and INR 12,000 per annum (for day scholars)
Promotion of Science Education (POSE) Scholarship Scheme INR 4,000 per month for students pursuing 3-year BSc course INR 6,000 per month for students pursuing 2-year MSc course INR 4,000 per month for first to third month and INR 6,000 per month for the fourth and fifth months will be given to students pursuing 4-year BS or 5-year integrated MSc/MS course One-time research mentorship grant of up to INR 22,000
Post Matric Scholarship for SC/ST/OBC, Haryana Variable financial assistance

हरियाणा स्कॉलरशिप योजना 2023 के दस्तावेज

जो भी इछुक लाभार्थी हरियाणा स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उनके पास आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है जिसकी जानकारी इस प्रकार से है।

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • अंक योग्यता प्रमाण पत्र
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • आधार कार्ड
  • पाते का सबूत
  • आय प्रमाण पत्र
  • सीएबी प्रवेश आवंटन प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • फीस रसीद
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर में किए गए स्व घोषणा प्रमाण पत्र

हरियाणा स्कॉलरशिप योजना 2023 में आवेदन कैसे करें

जो भी इछुक लाभार्थी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं जिसकी जानकारी को हमने नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताया है।

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • यहां पर आपको अपने फॉर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • अब इस पेज में आपको प्रोसेस टू रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खोलकर आ जाएगा।
  • यहां पर आपको आवश्यक जानकारियों का चयन करना होगा।
  • जानकारियों का चयन करने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर दें।
  • सेव बटन पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके ईमेल आईडी और नंबर पर ओटीपी आया होगा।
  • इस ओटीपी को आपको दर्ज करना होगा।
  • ओटीपि पर दर्ज करने के बाद लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के लिए ईमेल आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • जहां पर आप को आवेदन पत्र की प्राप्ति होगी।
  • इस आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारियों का चयन करें।
  • जानकारियों का चयन करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।
  • फिर आपको सेव बटन पर क्लिक करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सभी जानकारियों को वेरीफाई करना होगा।
  • फिर उसके बाद अप्प्रूव फॉर्म बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

हरियाणा स्कॉलरशिप योजना 2023 के आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें

यदि आप आवेदन पत्र का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पर खुल जाएगा।
  • आपको स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  • करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • वहां पर आपको रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
  • आप चाहे तो एप्लीकेशन में दर्ज कर सकते हैं।
  • संख्या दर्ज करने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन की जानकारी खोलकर आ जाएगी।

हरियाणा स्कॉलरशिप योजना 2023 का सिलेक्शन प्रोसेस

योजना के तहत सिलेक्शन के प्रोसेस हमने नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताई है

  • आवेदन करने के लिए पहली बार ही करना होगा।
  • अधिकारियों द्वारा सभी की एक उचित सूची बनाई जाएगी
  • बनाई गई सूची को सरकार को भेज दिया जाएगा।
  • सूची में से छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • अंतिम सूची बनाने के पश्चात पात्रता मानदंड और छात्रों के अंकों की जांच की जाएगी।
  • उसके पश्चात सूची में उपस्थित छात्रों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको हरियाणा छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। आशा है आपको हमारी आज की जानकारी पसंद आई होगी। आज के इस लेख में हमने आपको सिलेक्शन प्रोसेस आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता मानदंड तथा दस्तावेज के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई है।

यदि आपको और भी जानकारी प्राप्त करनी है तब आप योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं। या फिर हमें नीचे कमेंट में भी पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है हम आपका जवाब जरूर देंगे। आपका हमारी आज यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment