UP Rojgar Mela : उत्तर प्रदेश रोजगार मेला, ऑनलाइन आवेदन, नई सूची

UP Rojgar Mela List 2024 | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला सूचि | UP Rojgar Mela 2024 online apply | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन | UP Rojgar Mela 2024 | UP Rojgar Mela

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला : आज के इस लेख में हम आपको UP Rojgar Mela 2024 के बारे में बताएंगे। दोस्तों हम सब जानते हैं कि रोजगार हमारे जिंदगी में इतना ज्यादा महत्व रखता है। इसके बिना जीवन आगे बढ़ना बहुत असंभव सा है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश रोजगार मेला का आयोजन किया है। जो कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। यह के जिले और शहरों के लिए है।

यदि आप इसके तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से UP Rojgar Mela 2024 के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उसी के साथ-साथ आपको बताएंगे कि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता क्या है। कौनसे दस्तावेज की आपको जरूरत पड़ेगी और किस प्रकार से आवेदन करना है जरूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ते रहे।

UP Rojgar Mela 2024

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू कराया गया है। और यह रोजगार मेला बेरोजगार लोगों के लिए एक वरदान साबित होने वाला है। क्योंकि इस मेला के तहत लोग आवेदन कर सकते हैं और नौकरियां भी ढूंढ सकते हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जो कि यूपी रोजगार मेला पोर्टल के माध्यम से हो रहा है।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के अंतर्गत बहुत सारे जिले शामिल है जैसे कि झांसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, अलीगढ़, बिजनौर अर लखनऊ। उसी के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियां भी इस मेला के तहत भाग ले रही हैं। उत्तर प्रदेश में है सेवा योजन कार्यालय के विभिन्न जिलों के लगभग 70,000 से ज्यादा पद खाली है जिन के लिए व्यक्ति की जरूरत है और इस महिला योजना के तहत आयोजन किया जा रहा है।

Latest Update : 👇👇

UP Rojgar Mela 2024 का उद्देश्य

यूपी रोजगार मेला के तहत कार्यालय द्वारा बेरोजगार लाभार्थियों को तथा उम्मीदवारों को एक साथ ही एक ही जगह पर इकट्ठा करके उन्हें आमंत्रित करके इस में आयोजित किया जा रहा है। ताकि वह सब लोग मिलजुलकर काम कर सके और लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचे और जो भी निजी कंपनियां है उन्हें भी अपनी कंपनी के लिए व्यक्ति मिल सके काम करने के लिए।

जो भी लोग बेरोजगार हैं उनके लिए यह गोल्डन अपॉर्चुनिटी है कि वह UP Rojgar Mela 2024 के तहत भाग ले और लाभ प्राप्त करें क्योंकि यहां पर बहुत सारे लोग आएंगे और सब इकट्ठा ही यहां पर आयोजन करेंगे। इस योजना के तहत लोगों को रोजगार मिलेगा और देश के विकास में वृद्धि होगी देश का कल्याण होगा।

UP Rojgar Mela 2024 के लाभ

  • इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ऑनलाइन माध्यम के मोड से चलेगा।
  • नौकरी ढूंढने के लिए लोगों को लाइन में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा।
  • लोग घर बैठकर ही इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
  • यदि आवेदक खाली बैठा है उसके पास कोई भी काम नहीं है तो वह यहां पर आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के तहत अभी तक आयोग की सीमा नहीं बताई गई है।
  • UP Rojgar Mela Portal में निजी कंपनियां भी शामिल हो रही है।
  • उत्तरप्रदेश के जिले जैसे कि लखनऊ, झांसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, अलीगढ़ जैसे अन्य शामिल है।
  • उत्तर प्रदेश के कुल 36 जिलों में इस योजना को लागू करवाया गया है।
  • उत्तर प्रदेश के ऐसे छात्रों को चुना जाएगा जो योजना के नियम के अनुसार पात्र होंगे।

यूपी रोजगार मेला 2024

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करके भी घर बैठे हैं उन्हें कितना ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति पूरे देश में चल रही है। उत्तर प्रदेश का भी यही हाल है इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने UP Rojgar Mela 2024 का आयोजन किया है। इस योजना के तहत निजी कंपनियां भी भाग लेंगे उसी के साथ साथ आवेदक भी इसके तहत आवेदन कर सकते हैं। यहां से कामगार का विकास होगा और देश की आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार आएगा।

इस पोर्टल का इस्तेमाल करके लोग नौकरियां ढूंढ सकते हैं| UP Rojgar Mela Portal में नौकरियां ढूंढने के लिए शैक्षिक योग्यता कौशल और उनके अनुभव के अनुसार ही नौकरी प्रदान की जाएगी। हालांकि वहां पर सारी जानकारी दी जाती है। मगर जब आवेदन करने की बात आती है तब आपका सब कुछ देख कर ही नौकरी मिलेगी। यूपी रोजगार मेला, यूपी के बेरोजगार लोगों के लिए काफी ज्यादा सहाय और फायदे पूर्वक होने वाला है। और बेरोजगारों को यहां पर नौकरी मिलने की संभावना है|

UP Rojgar Mela 2021

UP Rojgar Mela 2024 की पात्रता

  • आवेदन करने के लिए 10वीं 12वीं बीए बीकॉम बीएससी एमकॉम होना चाहिए।
  • UP Rojgar Mela Portal में अभी तक कोई भी आयु सीमा बताई नहीं गई है।
  • आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम को चुनना होगा।
  • योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यक्ति किसी भी रोजगार से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • केवल उत्तर प्रदेश के निवासियों को ही इसमें भर्ती किया जाएगा।
  • यदि किसी व्यक्ति के पास पहले से रोजगार है वह और काम कर रहा है तब उसे इस योजना के तहत शामिल नहीं किया जाएगा।

UP Rojgar Mela 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पते का सबूत
  • योग्यता के दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र

UP Rojgar Mela 2024 में आवेदन कैसे करें?

यदि आप UP Rojgar Mela 2024 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगी।
  • यहां पर आपको पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
UP Rojgar Mela 2019-20
  • इस फोरम में सभी पूछी गई जानकारियों को ध्यान पूर्वक से भरें।
  • फॉर्म में अपना नाम मोबाइल नंबर यूजर आईडी पासवर्ड यह सब ध्यान पूर्वक भरे।
  • जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यदि आप आवेदन कर रहे हैं तो खुद का पासवर्ड आपको बनाना होगा। उसके बाद ही आपको सबमिट करना है।
UP Rojgar Mela 2019-20
  • जब आपका यह प्रोसेस हो जाए तब लॉगिन की मदद से आपको दोबारा से लॉगिन करना होगा।
  • अब आप को शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के बारे में पूछा जाएगा इसको भी ध्यान पूर्वक से बताना है।
  • आपका यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा तब आपको अधिसूचना मिलनी शुरू हो जाएगी।
  • अब आपका एप्लीकेशन यानी आवेदन योग्यता के हिसाब से अपलोड कर दिया गया है।
  • आपको थोड़ा इंतजार करना होगा
  • जब भी आपको नौकरी लगेगी तब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से आपको बता दिया जाएगा।

इस प्रकार से उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के तहत आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है। और पंजीकरण पूरी हो जाने के बाद आपको इसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी के तहत प्राप्त हो जाती है। यदि जानकारी प्राप्त करना भी हो तब भी आपको इंतजार करना है।क्योंकि आपके साथ बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो पंजीकरण कर रहे हैं आपको जवाब जरूर मिलेगा।

Uttar Pradesh Rojgar Mela List 2024

क्रमांकरोजगार मेला आई०डी०प्रारंभ दिनांकअंत दिनांकमेला का स्तरज़िला (यदि ज़िला स्तर है तो)रोजगार मेले का स्थान
1434927/08/202127/08/2021ज़िला स्तरगाजियाबादऑनलाइन रोजगार मेलाप्रतिभाग करें
2438227/08/202127/08/2021ज़िला स्तरगौतमबुद्व नगरOnline Job Fairप्रतिभाग करें
3434820/08/202120/08/2021ज़िला स्तरगाजियाबादऑनलाइन रोजगार मेलाप्रतिभाग करें
4439719/08/202119/08/2021ज़िला स्तरमऊऑनलाइन / टेलीफोनिक साक्षात्कार द्वारा चयनप्रतिभाग करें
5436318/08/202118/08/2021ज़िला स्तरइटावाऑनलाइन रोजगार मेलाप्रतिभाग करें
6438914/08/202114/08/2021ज़िला स्तरसंत रविदास नगररोजगार मेले का स्थान 14/08/2021 से 14/08/2021 तक ज़िला स्तर भदोही (संत रविदास नगर में रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल- www.sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 13/08/2021 तकप्रतिभाग करें
7434713/08/202113/08/2021ज़िला स्तरगाजियाबादऑनलाइन रोजगार मेलाप्रतिभाग करें
8437613/08/202113/08/2021ज़िला स्तरकासगंजऑनलाइन / टेलीफोनिक साक्षात्कार द्वारा चयन- कासगंजप्रतिभाग करें
9438613/08/202113/08/2021ज़िला स्तरआजमगढयह रोजगार मेला पूर्ण रूप से आनलाईन आयोजितत किया गया है। इसमें निजी कम्‍पनिया प्रतिभाग करेंगी एवं साक्षात्‍कार वीडियाे कालिंग/ आडियाे कालिंग के माध्‍यम से कराया जाएगाा । अपनी लागिन आई डी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर प्रतिभाग करेंाप्रतिभाग करें
10439313/08/202113/08/2021ज़िला स्तरचंदौलीONLINE

Also Read : यूपी मानव संपदा पोर्टल

11439613/08/202113/08/2021ज़िला स्तरमुरादाबादक्षेत्रीय सेवायाेजन कार्यालय‚मुरादाबाद के द्वारा ऑन लाइन रोजगार मेले आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची नियोजकों⁄कम्पनियों को प्रेषित की जाएगी तथा साक्षात्कार टेलीफोनिक⁄ वीडियों कॉलिग के माध्यम से किया जायेगा। नियोजकों के द्वारा चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। अभ्यर्थियों⁄ नियोजको को कार्यालय में आने की आवश्यक नही है। नियोजक चयनित की सूची 02 दिवस के अन्दर कार्यालय को उपलब्ध करा दे। यह रोजगार मेला पूर्णत निःशुल्क है। साथ ही नियोजकों के द्वारा जॉब सीकर वाले कॉलम मेंप्रतिभाग करें
12437312/08/202112/08/2021ज़िला स्तरउन्नावयह रोजगार मेला दिनांक 12/08/2021 को आनलाइन रोजगार मेलाप्रतिभाग करें
13438312/08/202112/08/2021ज़िला स्तरफिरोजाबादयह रोजगार मेला पूर्ण रूप से ऑनलाइन आयोजित होगा। नियाेजकों द्वारा आवेदित अभ्यर्थियों का टैलीफोनिक या वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा साक्षात्कार कर चयन कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। नोट– यह रोजगार मेला पूर्ण रूप से निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है इस हेतु किसी प्रकार का काेई शुल्क निर्धारित नहीं है।प्रतिभाग करें
14438412/08/202112/08/2021ज़िला स्तररायबरेलीजिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली निकट–निरीक्षण भवन सिविल लाइन रायबरेली द्वारा रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। इसमें अभ्यर्थियो का नियोजक ⁄कम्पनियों द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी । अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है। कि वे अपना आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.inदिनांक 12-08-2021को प्प्रतिभाग करें
15438512/08/202112/08/2021ज़िला स्तरसहारनपुरस्थान–क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚दिल्ली रोड‚सहारनपुर मे दिनांक 12-08-2021 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला पूर्णतः आनलाईन होगा। इस मेले हेतु कार्यालय आने की आवश्यकता नही है।

Also Read : यूपी विवाह अनुदान योजना

16439212/08/202112/08/2021ज़िला स्तरप्रतापगढऑनलाइन ⁄ टेलीफोनिक ⁄ व्हाटसप के माध्यम से ।प्रतिभाग करें
17439812/08/202112/08/2021ज़िला स्तरएटाrojgar mela jila sewayojan karyalay etah per online ayojit hogaप्रतिभाग करें
18436911/08/202111/08/2021ज़िला स्तरअमेठीयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 09/08/2021 तक करें।प्रतिभाग करें
19437511/08/202111/08/2021ज़िला स्तरअम्बेडकर नगरयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 09/08/2021 तक करेंप्रतिभाग करें
20439111/08/202111/08/2021ज़िला स्तरमुजफ्फरनगरOnline Rojgar Mela District Employment Office Muzaffarnagar

Also Read : उत्तर प्रदेश एफआईआर स्टेटस कैसे जांचे

21437810/08/202110/08/2021ज़िला स्तरअयोध्यायह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। अभ्यर्थियों का नियोजक ⁄ कम्पनी द्वारा मोबाइल नम्बर से वार्ता कर उनका ऑनलाइन साक्षात्कार⁄लिखित परीक्षा लिया जायेगा। अभ्यर्थियों ⁄नियोजकों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। साक्षात्कार के पश्चात चयनित अभ्यर्थी की सूचना मोबाइल नम्बर पर दे दी जायेगी। नियोजकों से अनुरोध है कि साक्षात्कार के पश्चात अभ्यर्थियों की सूची दो दिवसों के अन्दर कार्यालय काे अवश्य उपलब्ध करा दें। अभ्यर्थी अपना आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 09/08/2021 तक अवश्य कर दें।प्रतिभाग करें
22438110/08/202110/08/2021ज़िला स्तरगौतमबुद्व नगरOnline Job Fairप्रतिभाग करें
23438710/08/202110/08/2021ज़िला स्तरबाँदायह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक ⁄ कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 09/08/2021 अपराह्तन 02 बजे तक करेंप्रतिभाग करें
24438810/08/202110/08/2021ज़िला स्तरकानपुर नगरदिनांकः 10-08-2021 को सेवायोजन कार्यालय, कानपुर द्वारा आयोजित ंअंॉन लाइन रोजगार मेले मंे अभ्यार्थियो को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। कंपनी द्वारा ऑनलाइन ही साक्षात्कार/परीक्षा मोबाइल के द्वारा संपन्न कराई जायेगी। नोटः रिक्ति अधिसूची करने वाले नियोजकों से अनुरोध किया जाता है कि साक्षात्कार/परीक्षा अपने स्तर से कराने का कष्ट करें।प्रतिभाग करें
25439410/08/202110/08/2021ज़िला स्तरलखनऊयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक ⁄ कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 09/08/2021 अपराह्तन 02 बजे तक करें

Also Read : राजस्थान अनुप्रति योजना

26437909/08/202109/08/2021ज़िला स्तरगाजीपुरआनलाईन रोजगार मेला । नियोजक द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों से आनलाईन फोन के माध्यम से साक्षात्कार लेंगे। नियोजक एवं अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है।प्रतिभाग करें
27439009/08/202109/08/2021ज़िला स्तरबस्तीOn line job fairप्रतिभाग करें
28436807/08/202107/08/2021ज़िला स्तरअलीगढयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल- sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 05/08/2021 तक कर देंप्रतिभाग करें
29437207/08/202107/08/2021ज़िला स्तरबुलन्दशहररोजगार मेला ऑनलाइन होगा। कम्पनियों द्वारा फोन अथवा वीडियोकॉल के माध्यम से अभ्यर्थियों से साक्षात्कार सम्पन्न किया जाएगा।प्रतिभाग करें
30434606/08/202106/08/2021ज़िला स्तरगाजियाबादऑनलाइन रोजगार मेलाप्रतिभाग करें
31437006/08/202106/08/2021ज़िला स्तरशाहजहॉपुरONLINE JOB FAIRप्रतिभाग करें
32437705/08/202105/08/2021ज़िला स्तरबागपतOnline Job Fairप्रतिभाग करें
33435804/08/202104/08/2021ज़िला स्तरमहोबाअभ्यार्थियों का नियोजक⁄कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा । अभ्यार्थियों एंव नियोजको को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है । नियोजको से अनुरोध है कि साक्षात्कार के पश्चात अभ्यार्थियों की सूची दो दिवसों के अन्दर अनिवार्य रूप से कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ।प्रतिभाग करें
34438003/08/202103/08/2021ज़िला स्तरमेरठक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ मेरठ द्वारा दिनांक 03-08-2021 को पूर्णतः ऑनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। नियोजक अपनी रिक्ति अपलोड कर सकते है। चयन प्रक्रिया टेलीफोनिक साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा ।

Direct Link – UP Rojgar Mela 2024 Online Registration

Online RegistrationClick Here
Registered Candidate LoginClick Here
User ManualClick Here
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला आवेदन प्रक्रियाClick Here
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला जिलावार सूचीClick Here
Official Websitesewayojan.up.nic.in

Also Read : उत्तरप्रदेश आसान क़िस्त योजना

Leave a Comment