Pradhan Mantri kisan Pension Scheme :- Registration | Application Form

Pradhan Mantri kisan Pension Scheme | पीएम किसान मानधन योजना आवेदन प्रक्रिया | Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana Apply | किसान पेंशन योजना | किसान मानधन स्कीम पीएम आवेदन फॉर्म | Kisan Pension Yojana In Hindi

Kisan Pension Yojana :- दोस्तों कैसे हैं आप, अगर आप एक किसान है या फिर किसान परिवार से हो, तब आपको आज की यह पोस्ट काफी ज्यादा मददगार होने वाली है। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के बारे में बात करने वाले हैं। जानेंगे प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना क्या है इसके तहत किन को और कैसे पेंशन मिलेगी और कैसे किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के बारे में और जानकारी पाने के लिए हमारे पोस्ट को आखरी तक पढ़े|

Pradhan Mantri kisan Pension Scheme क्या है?

हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जहां पर 80% की जो आबादी है वह गांव में रहती है। गांव में रहने वालों का मुख्य काम यही है कि वह खेती करते हैं और उसी की आधारित उनका काम धंधा चलता है। मगर भारत की खेती मानसून पर निर्भर होती है एक प्रकार का जो अभी करार दिया जाता है। इससे किसानों का काफी ज्यादा नुकसान होता है और इसी नुकसान को बाहर करने के लिए ही Pradhan Mantri kisan Pension Scheme का आयोजन किया गया है।

अक्सर न्यूज़ में देखते हैं कि कितने किसान कर्ज के बोझ तब कर अपनी जान गवा देते हैं, लोग आत्महत्या भी कर लेते हैं। जिसकी वजह से उनके घर वालों को भी काफी ज्यादा दिक्कत है सहनी पड़ती है। क्योंकि हमारे देश के किसानों की अवस्था ही ऐसी है कि वह लोन ले लेते हैं। और उनकी खेती अच्छी तरीके से नहीं हो पाते है। जिसकी वजह से उनको लोन देने में काफी ज्यादा दिक्कत हो जाती है। लोगों के ताने सुनकर वह इतने परेशान हो जाते हैं और अपने आप को इतना छोटा महसूस करते हैं कि उन्हें आत्महत्या के सिवा और कोई रास्ता नहीं सोचता।

इसीलिए प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहत गरीबों को ₹3000 की मासिक पेंशन देने की मंजूरी दी है। एक तरफ से मान लीजिए कि सरकार द्वारा किसानों के लिए यह एक तोहफे से कम नहीं है। क्योंकि Pradhan Mantri kisan Pension Scheme का यह फायदा है कि अगर किसी भी किसान की मृत्यु हो जाती है तब भी उसकी पेंशन उसकी पत्नी को मिलेगा। जो कि इसकी पेंशन का आधा पैसा होगा।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023

Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के तहत  50% प्रीमियम का अनुदान लाभार्थियों द्वारा किया जाएगा। तथा सरकार द्वारा बाकी बचे हुए 50% प्रीमियम का अनुदान किया जाएगा। इस योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया को 9 अगस्त से आरंभ कर दिया गया है।देश के जो इच्छुक लाभार्थी Pradhan Mantri kisan Pension Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं। वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत जीवन बीमा निगम निधि प्रबंधक नोडल एजेंसी के रूप में काम करती है। इस योजना के लिए सालाना 1077 4.5 करोड रुपए बजट आवंटित किया गया है।

कौन प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  • इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को ₹3000 की मासिक पेंशन केंद्रीय सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • अगर कोई व्यक्ति Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के लिए आवेदन करना चाहता है, तब उसकी आयु 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए।
  • जिन्होंने भी इस प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के अंतर्गत हिस्सा लिया है, उनको हर महीने ₹55 से लेकर ₹200 तक का पैसा देना होगा।
  • Pradhan Mantri kisan Pension Scheme देशभर के किसानों के लिए है जो छोटे और सीमांत है।
    • योजना के तहत देश के 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना है।

Key Points Of Pradhan Mantri kisan Pension Scheme

योजना का नामप्रधामंत्री किसान मानधन योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीछोटे और सीमांत किसान
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://maandhan.in/
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020

किसान मानधन योजना 2023

किसान पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को प्रतिमाह प्रीमियम भी देना होगा।₹55 के प्रीमियम का भुगतान प्रतिमाह 18 वर्ष की आयु वालों को करना होगा। तथा ₹200 का प्रीमियम का भुगतान प्रति माह 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को करना होगा।तथा 60 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत लाभार्थी का बैंक खाता होना अनिवार्य है। तथा वह बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए। Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के तहत बुढ़ापे में प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 का उद्देश्य क्या है?

Pradhan Mantri kisan Pension Scheme को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा देश के छोटे तथा सीमांत किसानों को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद प्रति माह ₹3000 की पेंशन प्रदान करके आर्थिक सहायता करनी है। तथा पेंशन प्रदान करके उनकी बुढ़ापे की आर्थिक आवश्यकताओं को पूर्ण करना है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 के माध्यम से देश के किसानों को बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाना है। तथा देश के भूमिहीन किसानों को सशक्त भी बनाना है।इस योजना के माध्यम से देश के किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान भी करना है। उनके भविष्य को सुरक्षित करना तथा किसानों का विकास करना और उन्हें मजबूत बनाना है। यही सब इस योजना के मुख्य लक्ष्य हैं।

रमाई आवास घरकुल योजना

किसान मानधन योजना के मुख्य तथ्य

  • केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से देश के छोटे तथा सीमांत किसानों किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर ₹3000 की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • देशभर के छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए यह एक स्वैच्छिक तथा अंशदाई पेंशन योजना है।
  • देश के पांच करोड़ छोटे तथा सीमांत किसानों को इस योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होने अनिवार्य है।
  • 18 से 40 वर्ष के लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह ₹55 से लेकर ₹200 तक के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के अंतर्गत जीवन बीमा निगम नोडल एजेंसी के रूप में काम करती है।

कौन Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के पात्र नहीं हो सकते?

  • किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी कोष संगठन योजना आदि के अंतर्गत शामिल होना चाहिए ( एसएमएफ)।
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री श्रम योगी योग योजना और प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के लिए चयन किए गए किसान।
  • इसके साथ ही साथ, उच्च आर्थिक स्थिति के लाभार्थियों की निम्नलिखित श्रेणियां योजना के अंतर्गत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी |
    • सभी संस्थागत भूमि धारक
    • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
    • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोकसभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
    • केंद्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और उनकी फील्ड इकाइयों, केंद्र या राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और संलग्न कार्यालयों / सरकार के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों (मल्टी टास्किंग स्टाफ / क्लास को छोड़कर) के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी। IV / ग्रुप डी कर्मचारी)।
    • वह सभी व्यक्ति जिनके द्वारा पिछले मूल्यांकन साल में आयकर का भुगतान किया गया हो।
    • (च) पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत थे और अभ्यास करके पेशे को पूर्ण करते थे।

Pradhan Mantri kisan Pension Scheme को छोड़ने पर लाभ

  • इस योजना में शामिल होने की तारीख से 10 वर्ष की अवधि के भीतर यदि कोई पात्र ग्राहक Pradhan Mantri kisan Pension Scheme से निकलता है।
  • तो उसके द्वारा केवल अंशदान का अंशदान देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ उसे वापस प्रदान कर दिया जाएगा।
  • Pradhan Mantri kisan Pension Scheme में शामिल होने की तारीख से 10 वर्ष के अंतर्गत या उससे अधिक की अवधि पूरी होने के पश्चात यदि कोई पात्र ग्राहक बाहर निकलता है।
  • लेकिन उसकी अभी 60 साल की आयु पूरी नहीं हुई है।
  • तो उसके द्वारा अंशदान की गई राशि उसके साथ ही उसे वापस प्रदान कर दी जाएगी।
  • क्योंकि उसके पास वास्तव में संचित ब्याज है ।
  • पेंशन फंड या बचत बैंक की ब्याज से अर्जित किया जो भी अधिक हो।
  • यदि किसी पात्र ग्राहक द्वारा इस योजना के तहत नियमित योगदान दिया गया है।
  • तथा उस ग्राहक की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है।
  • तो उस व्यक्ति का जीवन साथी इस योजना के अंतर्गत नियमित रूप से योगदान के भुगतान को जारी रखने का हकदार है।
  • जैसे कि लागू होता है या फिर संचित  ब्याज के साथ ग्राहक द्वारा जमा किए गए अनुदान का भाग प्राप्त करके बाहर निकलता है।
  • जैसे कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा यह बचत बैंक ब्याज दर प्राप्त किया गया हो जो भी अधिक हो।
  • सब्सक्राइब तथा उसके पति की मृत्यु होने के पश्चात।
  • कोष को वापस से फंड में जमा कर दिया जाएगा

Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। तभी आप आवेदन कर पाओगे, अगर यह सारे दस्तावेज आपके पास नहीं होंगे तब आपको इस लिस्ट में नहीं लिया जाएगा। और ना ही आपका नाम इस लिस्ट के अंदर जोड़ा जाएगा। तो आइए जानते हैं प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड होना चाहिए 18 से 40 वर्ष की उम्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आपके पास बैंक की पासबुक होने चाहिए
  • आय का प्रमाण पत्र
  • खेती खसरा खतौनी
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आप देश के छोटे और सीमांत किसानों में होने चाहिए
  • आपके पास 2 हेक्टर या इससे कम की कृषि भूमि होनी चाहिए।
  • आप आवेदन करने के लिए पात्र होने चाहिए|

Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के लिए आवेदन कैसे करना है?

प्रधानमंत्री किसान पेंशन स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को आप को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आपको सीएससी यानी नजदीकी जन सेवा केंद्र में अपने सभी दस्तावेज को लेकर जाना होगा
  • सभी दस्तावेज को जमा करवाने के बाद VLE को अपने दस्तावेज दे देने होंगे
  • और ग्राम स्तर उद्यमी को एक निश्चित राशि का भुगतान भी करना होगा।
  • इसके बाद VLE आवेदन पत्र को आपके आधार कार्ड से जोड़ेगा और जो भी डिटेल है उनको भरेगा।
  • इतना सब कुछ हो जाने के बाद ग्राहक से साइन किया जाएगा
  • और आपके आयु, डाक्यूमेंट्स और पात्रता के तहत आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

स्वयं द्वारा रजिस्ट्रेशन कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

  • सर्वप्रथम आवेदक को Pradhan Mantri kisan Pension Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • होम पेज पर अब आप लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के लिए आप अपने फोन नंबर को दर्ज करें।
  • जिससे कि पंजीकरण को उसके नंबर से जोड़ा जा सके।
  • इसके पश्चात आप पूछी गई अन्य सभी जानकारियां जैसे कि नाम, पता ,मोबाइल नंबर ,कैप्चा कोड आदि को ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद  आप जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • अब आप इस ओटीपी को खाली बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक आवेदन फॉर्म प्रदर्शित होगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण तथा बैंक विवरण आदि सभी जानकारियों को दर्ज करना है।
  • इसके पश्चात आप आखिर में सबमिट कर दें।
  • अब आप सबमिट करने के पश्चात इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले।
  • तथा इस प्रिंटआउट को भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख लें।

प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक योगदान

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए)सुपरनेशन एज (बी)सदस्य का मासिक योगदान (रु।) (सी)केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु।) (डी)
कुल मासिक योगदान (रु।) (कुल: C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

Contact Us

  • Ministry of Agriculture & Farmers Welfare
  • Government of India
  • Helpline: 1800-3000-3468
  • E-Mail: support@csc.gov.in

Conclusion

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का आरंभ देश के छोटे तथा सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर आर्थिक सहायता पेंशन प्रदान करने के लिए  किया गया है।उन्हें 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर हर महीने ₹3000 की पेंशन धनराशि प्रदान की जाएगी।जिसके माध्यम से देश के सभी छोटे तथा सीमांत किसान बुढ़ापे में अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूर्ण कर सकेंगे। तथा वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Pradhan Mantri kisan Pension Scheme के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की| हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आएगा| यदि आप इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते  हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते हैं| हम अवश्य ही आपके प्रश्नों का उत्तर प्रदान करेंगे| हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|

Read more :- Unnat Bharat Abhiyan Yojana

Leave a Comment