Oasis Scholarship 2023-24 : Online Registration oasis.gov.in | Track Status

Oasis Scholarship 2023-24 | West Bengal Oasis Scholarship | Oasis Scholarship Online Registration | WB Oasis Scholarship Track Status | Oasis Scholarship WB | Oasis Scholarship in hindi

पश्चिम बंगाल ओएसिस छात्रवृत्ति :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Oasis Scholarship 2023-24के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इस छात्रवृत्ति योजना को पश्चिम बंगाल के सरकारी अधिकारियों के संबंधित अधिकारियों द्वारा लांच किया गया है। आज हम आपके साथ इस Oasis Scholarship 2023-24 में आवेदन करने के लिए पात्रता भी साझा करेंगे। आज इस आर्टिकल में हमने आपको पश्चिम बंगाल ओएसिस छात्रवृत्ति के आने वाले वर्ष 2024 के आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता का विवरण किया है|

Oasis Scholarship 2023-24 में आवेदन करने के लिए आप निश्चित रूप से इस आर्टिकल में दी गई स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें। अगर आप भी Oasis Scholarship 2023-24 के बारे में संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

About Oasis Scholarship 2023-24

पश्चिम बंगाल राज्य  सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा Oasis Scholarship 2023-24 को लांच किया गया है। तथा इस योजना का संचालन वर्तमान में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत चल रहा है। ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर स्कॉलरशिप इन स्टडीज़ या लोकप्रिय रूप से ओएसिस ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा छात्रवृत्ति के कई अवसर प्रस्तुत किए जाते हैं।संगठन में मौजूद विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति के लिए पश्चिम बंगाल राज्य के छात्र आवेदन कर सकते हैं। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं, लेकिन वर्तमान में पश्चिम बंगाल क्षेत्र में स्थित हैं। छात्रवृत्ति ओबीसी जाति और श्रेणी के लिए भी उपलब्ध है। 

बंगाल भूमि लैंड रिकॉर्ड 2023

Important Dates Of Oasis Scholarship 2023-24

Scholarship nameImportant Dates
Pre-matric scholarship for SC studentsMay to November
Pre-matric scholarship for ST studentsMay to November
Post-matric scholarship for SC/ST studentsMay to November
Post-matric scholarship for OBC studentsMay to November

Details Of Oasis Scholarship Scheme

NameOasis Scholarship
Launched byThe government of West Bengal
ObjectiveProviding scholarship opportunities
BeneficiariesSC ST OBC and other backward category student
Official site

पश्चिम बंगाल कन्याश्री प्रकाशन 2023

Types Of Oasis Scholarship 2023-24 :- ओएसिस छात्रवृत्ति के प्रकार

Oasis Scholarship 2023-24 के तहत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित छात्रवृत्ति उपलब्ध है:

S.No.Scholarship nameProvider
1.Pre-matric scholarship for SC studentsBackward Classes Welfare Department, Government of West Bengal
2.Pre-matric scholarship for ST studentsBackward Classes Welfare Department, Government of West Bengal
3.Post-matric scholarship for SC/ST studentsBackward Classes Welfare Department, Government of West Bengal
4.Post-matric scholarship for OBC studentsBackward Classes Welfare Department, Government of West Bengal

Oasis Scholarship 2023-24 की पात्रता (Eligibility Criteria)

Oasis Scholarship 2023-24 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित को पात्रता फॉलो करना आवश्यक है।

Scholarship nameEligibility
Pre-matric scholarship for SC studentsOne should be a student of class 9th and 10th and belong to SC category.The family/guardian income should not be more than INR 2 Lakh per annum from all sources.
Pre-matric scholarship for ST studentsA student must belong to the ST category.Students of class 9th and 10th are eligible to apply.The annual family/guardian income should not be more than INR 2 Lakh from all sources.
Post-matric scholarship for SC/ST studentsYou should be studying at the post-secondary or post-matriculation level and belong to SC/ST category.The annual income of parents/guardian should not be more than INR 2.5 Lakh from all sources.
Post-matric scholarship for OBC studentsYou should be studying at the post-secondary level and belong to OBC category.The annual income of the family/guardian from all sources should not be more than INR 1 Lakh.

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना

Details Of Rewardsरिवार्ड्स का विवरण

पश्चिम बंगाल ओएसिस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित रिवार्ड्स दिए जाएंगे: –

S.No.Scholarship nameThe reward for Day ScholarsReward for Hostellers
1.Pre-matric scholarship for SC studentsINR 150 per month for 10 months + Adhoc grant of INR 750 per annumINR 750 per month for 10 months + Adhoc grant of INR 1,000 per annum.
2.Pre-matric scholarship for ST studentsINR 150 per month for 10 months + Adhoc grant of INR 750 per annumINR 750 per month for 10 months + Adhoc grant of INR 1,000 per annum.
3.Post-matric scholarship for SC/ST studentsMaintenance allowance of up to INR 550 per monthMaintenance allowance of up to INR 1200 per month
For medical/ engineering/ BSc (Agri)/ MPhil/ PhD/ LLM studentsINR 550 per monthINR 1,200 per month
For B.Pharm/ LLB/ B.Nursing/ PG/ Hotel Management courses etc.INR 530 per monthINR 820 per month
For general courses up to graduate levelINR 300 per monthINR 750 per month
For students of class 11thand 12th in 10+2 system intermediate courses/ Polytechnic/ ITI coursesINR 230 per monthINR 750 per month
4.Post-matric scholarship for OBC studentsMaintenance allowance of up to INR 350 per monthMaintenance allowance of up to INR 750 per month
For medical/ engineering/ BSc (Agri)/ MPhil/ PhD/ LLM studentsINR 350 per monthINR 750 per month
For B.Pharm/ LLB/ B.Nursing/ PG/ Hotel Management courses etc.INR 335 per monthINR 510 per month
For general courses up to graduate levelINR 210 per monthINR 400 per month
For students of class 11thand 12th in 10+2 system intermediate courses/ Polytechnic/ ITI coursesINR 160 per monthINR 260 per month

वेस्ट बंगाल वोटर लिस्ट ऑनलाइन electoral roll PDF डाउनलोड

Oasis Scholarship 2023-24 के जरूरी आवश्यक दस्तावेज

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अंतिम योग्यता परीक्षा की मार्क शीट / प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की कॉपी (या सरकार द्वारा जारी की गई कोई अन्य आईडी और एड्रेस प्रूफ)
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • फीस रसीद
  •  निवास प्रमाण पत्र

Oasis Scholarship 2023-24 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

पश्चिम बंगाल ओएसिस छात्रवृत्ति के तहत आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए आसान प्रक्रिया को फॉलो करना है:

  • आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम छात्रवृत्ति योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  •  अब आपको स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर आपको अपने इंस्टिट्यूट वाले  जिले का चयन करना है ।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना है।
  • हम आपको अपनी जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन करना है।
  • इसके पश्चात आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन की जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
  • आपको अभी जानकारियां दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए सर्वप्रथम आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करना है।
  • आप डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म विकल्प पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • आपको इस फॉर्म को सहायक दस्तावेजों के साथ ब्लॉक एरिया के लिए ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) तथा नगर निगम के लिए PO Cum DWO को सबमिट करना है।

Renewal Of Applicationआवेदन का नवीनीकरण करने की प्रक्रिया

अपने आवेदन का नवीनीकरण करने के लिए आपको नीचे दी गई आसान प्रक्रिया को फॉलो करना है:

  • नवीनीकरण करने के लिए सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको एक रिन्यू स्कॉलरशिप का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी जानकारी दर्ज करके लॉगइन करना है।
  • अब आप अपनी पिछली जानकारियों का सत्यापन करें।
  • अगर आप कोई अतिरिक्त जानकारियों को दर्ज करना चाहते हैं तो उसे दर्ज करें।
  • आप रिन्यू एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आप वर्तमान शैक्षिक सत्र के बारे में जानकारियां दर्ज करें।
  • अब आपको भी रिन्यू एंड  लॉक एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपको इस फॉर्म को सहायक दस्तावेजों के साथ ब्लॉक एरिया के लिए ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) तथा नगर निगम के लिए PO Cum DWO को सबमिट करना है।

Tracking Application Of Oasis Scholarship Scheme 2023-24

अपने आवेदन फॉर्म को ट्रैक करने के लिए आप नीचे दी गई आसान प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको एक track an application का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • अब आपको अपने एप्लीकेशन सीरीयल नंबर को दर्ज करना है।
  • अब आप जिला तथा सैशन को दर्ज करें।
  • इसके पश्चात आपको कैप्चा कोड  भरना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने डिटेल्स फुल कर आ जाएंगी।

Conclusion

Oasis Scholarship 2023-24 को पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा लांच किया गया है।इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य एसटी, एससी, ओबीसी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग  छात्राओं को छात्रवृत्ति के अवसर प्रदान करने हैं। पश्चिम बंगाल ओएसिस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए आप को इस छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करना होगा।इस योजना के तहत आप घर बैठे ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का संचालन वर्तमान में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत चल रहा है।

दोस्तोंं, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Oasis Scholarship 2023-24  के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की| हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आएगा| यदि आप इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते  हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ  सकते हैं| हम अवश्य ही आपके प्रश्नों का उत्तर प्रदान करेंगे| हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|

Read more :- Search banglarbhumi Land Record Khatian

Leave a Comment