Bihar Bhulekh : बिहार भूलेख भूमि के बारे में संपूर्ण जानकारी

Bihar Bhulekh| Bihar Bhulekh Portal |Land Record| बिहार भूलेख भूमि| बिहार भूलेख |जमाबंदी

Bihar Bhulekh : हेलो दोस्तों हमारे आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम बात करेंगे बिहार भूलेख भूमि के बारे में  और आधुनिकरण कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य की भूमि के लेखे-जोखा को कंप्यूटराइज्ड करने के Bihar Bhulekh को शुरू किया है। इसके माध्यम से राज्य का कोई भी भूमि (जमीन) मालिक अपने जमीन का नक्शा, खतौनी, खसरा संख्या, ऑनलाइन जमाबंदी आदि सारी चीजें इस योजना के माध्यम से आपको कंप्यूटराइज मिल  जाएंगे |

Bihar Bhulekh

लेकिन दोस्तों से पहले हम आपको कुछ बातों से अवगत कराना चाहते हैं  अगर आपने हमारे वेबसाइट पर पिछले आर्टिकल्स नहीं देखे हैं तो आप जाकर उन्हें भी देख सकते हैं दोस्तों वह आर्टिकल्स भी इन्हीं योजनाओं पर आधारित है दरअसल आपको विस्तार रूप से बताएं तो सरकार द्वारा जो योजनाएं निकाली आती हैं वह अक्सर आम आदमी तक नहीं पहुंच पाती और वह उस योजना का लाभ नहीं उठा पाते इसलिए दोस्तों सरकार की नई से नई योजना आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी

ताकि आप उसे पढ़कर अगर आपके वह योजना काम की है तो उसका लाभ भी आप उठा पाए योजना का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं यह भी आपको हमारे आर्टिकल्स में मिल जाएगा और आप उस योजना का लाभ भली-भांति उठा पाएंगे अगर आप इच्छुक हैं तो जाकर आप उस आर्टिकल को देख सकते हैं हमारी वेबसाइट पर आपको बहुत ही  आशा आसानी से मिल जाएंगे |चाहिए दोस्तों आते हैं आपने वही मुद्दे पर इस बारे में हम अभी बात कर रहे थे जैसा कि दोस्तों हमने योजना के बारे में आपको बताया कि योजना के लिए अक्षरा को कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं परंतु सरकार कुछ ऐसे साधन  लाई है

जिसके माध्यम से आप या तो घर बैठे या फिर किसी भी कैसे पर उस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जैसा कि आप सब लोग जानते हैं आप सारी चीजें धीरे-धीरे डिजिटल होती जा रही हैं तो सरकार नहीं यह काम भी डिजिटल दुनिया में रखने का फैसला लिया है इससे दोस्तों देखा जाए तो आम पब्लिक को भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी और वह अपना टाइम और अपनी मैन बचाकर योजनाओं का लाभ उठा पाएगी |

और दोस्तों अगर आपके पिछले डॉक्यूमेंट में किसी प्रकार की कोई गलती हुई है या कोई त्रुटि हुई है तो आप अब ऑनलाइन होने के माध्यम से उन्हें सुधार भी सकते हैं | डाक्यूमेंट्स में भी अगर आपको अपना नाम याद डेट ऑफ बर्थ या फिर कोई भी   आदि  काम कराना है तो वह भी  इंटरनेट के माध्यम से अब वह भी संभव है | इसके बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे कृपया आप हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहिए  और ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Bihar Bhulekh Features

लेख का विषयBihar Bhulekh
संबंधित विभागबिहार सरकार
किसके द्वारा शुरू की गई?बिहार सरकार
उद्देश्यभूमि से जुड़े अभिलेखों एवं अन्य कई प्रकार की सुविधा एवं सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के भूस्वामी यानी जमीन मालिक
साल2022
अधिकारिक वेबसाइटbiharbhumi.bihar.gov.in

Bihar Bhulekh के कार्य

आपको बता दें दोस्तों निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार द्वारा शुरू किए गए बिहार भूलेख पोर्टल के माध्यम से  जिन का सहारा  विवरण नीचे स्टेप बाई स्टेप किया हुआ है |

  • Bihar Bhulekh का रखरखाव एवं अद्यतन करना
  • सार्वजनिक उद्देश्य के लिए भूमि अधिग्रहण
  • भूमि का सीमांकन करना
  • सड़क उपकार, शिक्षा उपकार, स्वास्थ्य उपकार आदि सहित भू राजस्व की वसूली करना
  • राज्य सरकार और संस्थाओं के विभिन्न विभागों को सरकारी भूमि का हस्तांतरण करना
  • प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन एवं नियंत्रण
  • भूमि का सीमांकन करना
  • जमीन का सर्वे करना
  • राज्य सरकार और संस्थाओं के विभिन्न विभागों को सरकारी भूमि का हस्तांतरण करना
  • बिहार के भू स्वामियों से भू-राजस्व एकत्र करना

Bihar Bhulekh के लाभ

  • आपको बता दें दोस्तों राज्य के सभी जमीन मालिक (भूस्वामी) अपनी जमीन का विवरण आप ऑनलाइन ही राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई बिहार भू-लेख सुविधा के माध्यम से देख सकते हैं |
  • नागरिक जमीन का नक्शा, खसरा/खतौनी संख्या, जमाबंदी नकल आदि भी  इस योजना के माध्यम से  ऑनलाइन देखे जा सकते हैं |
  • वह बैंक से आसानी से ऋण भी ले सकता है अगर भूस्वामी के पास उसकी भूमि से जुड़े सभी भूलेख उपलब्ध है तो |
  • नागरिक अपनी जमीन से जुड़े संपूर्ण विवरण प्राप्त करने का लाभ आसानी से अपने घर बैठे पाएगा इस योजना के शुरू  होने पर और साथ ही साथ दोस्तों उसे सरकारी दफ्तरों की लंबी-लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल गया है।
  • इस सुविधा के माध्यम से नागरिकों तक उनके भूमि अभिलेखों की जानकारी आसानी से पहुंचाई जा रही है राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा |

Required Documents in Bihar Bhulekh – बिहार भू-लेख से कौन-कौन से दस्तावेज डाउनलोड किए जा सकते हैं?

आपको बता दें दोस्तों बिहार के भूमि जानकारी पोर्टल या Bihar Bhulekh से निम्नलिखित दस्तावेज डाउनलोड किए जा सकते हैं अंग्रेजी हिंदी और उर्दू भाषा में भी नीचे दिए गए स्टेप्स को कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें |

  • साझेदारी विलेख
  • विभाजन विलेख
  • भोग बंधक से संबंधित विलेख
  • उपहार (मकान/जमीन) विलेख
  • रद्दीकरण विलेख
  • सुधार विलेख
  • सामान्य बिक्री समझौता
  • बिक्री विलेख दस्तावेज़
  • फ्लैट का बिक्री समझौता
  • लीज़ अग्रीमेंट
  • पट्टा समझौता (खाली जमीन के लिए)
  • ऋण प्रसंविदा
  • कब्जे के साथ बंधक विलेख
  • न्यास विलेख
  • वसीयतनामा विलेख
  • मुख्तारनामा
  • बंदोबस्ती विलेख
  • सुरक्षा बांड दस्तावेज़
  • पुरस्कार विलेख
  • साझेदारी विच्छेदन विलेख
  • बिक्री द्वारा लीज होल्ड के अधिकार का हस्तांतरण (निर्माण भूमि संरचना)
  • पट्टा सुपुर्दगी विलेख (लीज सरेंडर डीड)
  • रद्दीकरण विलेख
  • सुधार विलेख

Bihar Bhulekh के तहत भू-लेख जांचने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको दोस्तों इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • फिर उसके बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा |
  • वेबसाइट का होम पेज  खुलकर आने के साथ ही Services के टैंब पर Search By Serial No. के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने  होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  • फिर इसके बाद आपको Post Computerisation(2006 to till date) और Pre Computerisation (1996 to 2006) में से किसी एक पर अपनी आवश्यकतानुसार क्लिक करना है।
  • आपको पूछे गए सभी विवरण जैसे- क्रमांक, पंजीकरण कार्यालय, वर्ष से, वर्ष तक की जानकारी इसके बाद दर्ज करके View के बटन पर क्लिक कर देना‌ है।
  • इस प्रकार से आप भूलेख जांच सकते हैं।

भू-लेख देखने का वैकल्पिक तरीका

  • इसमें भी  आप को सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |
  • पहुंचने के साथ ही आपके सामने होम पेज   खुल कर  आ जाएगा |
  • होम पेज पर आकर आपके सामने नक्शा दिखाई पड़ जाएगा इस नक्शे में से आपको अपने जिले पर क्लिक करना है।
  • फिर मौजे का चयन करके अकाउंट सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है अब आपको अपने क्षेत्र का चयन करना है
  • और फिर संबंधित जानकारी आपको अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी।

Check Bihar land Record – बिहार भूलेख के तहत पार्टी नाम के माध्यम से भूलेख या भूमि रिकॉर्ड कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
  • जाने के साथ ही आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  • अब आपको Services के टैंब पर Search By Party Name के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। वेबसाइट के होम पेज पर |
  • फिर ठीक उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जाएगा जिस पर आपको Post Computerisation(2006 to till date) और Pre Computerisation (1996 to 2006) में से किसी एक पर अपनी आवश्यकतानुसार क्लिक करना है।
  • जो भी आपसे जानकारी पूछी जाए उसे  आप को ध्यान पूर्वक  भरनी होगी जैसे-पार्टी का नाम, वर्ष से, वर्ष तक, पार्टी का प्रकार (कार्यकारी/दावेदार/दोनों) की जानकारी दर्ज कर देनी है।
  • फिर उसके बाद आपको   व्यू का बटन दबा रहा होगा |
  • और दोस्त जैसा कि आप व्यू का बटन  दबएंगे संबंधित जानकारी आपको अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी।

Bihar Bhulekh के तहत ऑनलाइन खसरा खतौनी देखने की प्रक्रिया

  • इसमें भी सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा | 
  • फिर आपको जमा पंजी देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर उसके बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा जिस पर पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर देना है।
  •  फिर सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार से आप जमाबंदी विवरण देख सकते हैं। 

Online Payment Process in Bihar Bhulekh Portal – बिहार भूमि पर भू-लगान का ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया

  • इसमें भी दोस्तों सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर पहुंचना होगा |
  • होम पेज पर प्रयोग पहुंचने के साथ ही आपको   भू लॉगिन के  ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा |
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन भुगतान  करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपके सामने  एक और नया  पेज खुल कर आ जाएगा जिस पर आपको अपने जिले, अंचल का नाम, हलका का का नाम, मौजा का नाम, पृष्ठ संख्या और सुरक्षा कोड जैसे विवरण दर्ज करने हैं।
  • उसके बाद आप को खोजने के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार से आप अपने भू लगान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

भू-लगान के विफल ट्रांजैक्शन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • इसमें भी सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको भू-लगान के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • फिर दोस्तों आपको लंबित भुगतान देखे के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अपनी ट्रांजैक्शन आईडी दर्ज करके वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  • इस तरहां से आप भू- लगान की विफल ट्रांजैक्शन स्थिति देख सकते हैं।

परिमार्जन पोर्टल पर किए जाने वाले संशोधन के प्रकार

संशोधन का प्रकारआवश्यक दस्तावेज़
रैयत नाम, पता में संशोधन(1) निर्धारित प्रारूप में आवेदन। (2) दाखिल-खारिज केस के आदेश की स्व-सत्यापित प्रति। (3) सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति। (4) भू-लगान रसीद की स्व-सत्यापित प्रति। (5) नवीनतम अंतिम खटियान (CS /RS) की स्व-सत्यापित प्रति (6) वांछित प्रारूप में स्व-घोषणा।
खाता, खसरा, चौहद्दी और रकबा में संशोधन
लगान से जुड़ा विवरण में संशोधन
कम्प्यूटरीकरण के दौरान छूटी हुई जमाबंदियों का डिजिटलीकरण
ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामलों के निस्तारण के बाद जमाबंदी में संशोधन की आवश्यकता
क्रेता, विक्रेता, जमाबंदी रैयत या खटियानी रैयत विवरण में जरूरी सुधार(1) ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लिए प्रस्तुत दस्तावेज। (2) ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लिए प्रस्तुत दस्तावेज। (3) म्यूटेशन के आदेश के मामले की स्व-सत्यापित प्रति। (4) सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
लगान राशि/सीमा विवरण में सुधार की आवश्यकता
ऑनलाइन दाखिल खारिज मामलों के निस्तारण के बाद जमाबंदी में खाता/खसरा/रकबा में सुधार की आवश्यकता
जमाबंदी के खाता, खेसरा या रकबा विवरण में सुधार की आवश्यकता है।ऐसे में परिमार्जन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने का कोई विकल्प नहीं है। आवेदक को DCLR के समक्ष अपील दायर करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।  DCLR के आदेश के बाद अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व में पारित आदेश को निरस्त करते हुए संशोधित नामांतरण आवेदन के आधार पर दाखिल खारिज निष्पादित किया जाएगा।

Parimargin Portal Bihar – परिमार्जन पोर्टल ‌बिहार

आपको बता दें दोस्तों राज्य का कोई भी भूस्वामी अपने पुराने अभिलेखों में हुई गलतियों को सुधार सकता है। सुधार करने के लिए परिमार्जन हिंदी शब्द है‌। इसमें दोस्तों सबसे पहले आपको Bihar Bhulekh पोर्टल पर जाकर परिमार्जन के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा |

इसके बाद आपको सबसे पहले  अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा parimarjan.bihar.gov.in खुलकर आ जाएगी। जिस पर आवेदक अपने भूलेखो में सुधार करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है पोर्टल पर उत्पन्न आवेदन आईडी को उपयोग करके अपने आवेदन को ट्रैक भी कर सकता है सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद फिर दोस्तों आप से भू राजस्व विभाग के कर्मचारी आपसे संपर्क कर सकते हैं | 

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे आर्टिकल से काफी कुछ जानने को मिला होगा Bihar Bhulekh के बारे में  अगर आपने इसके बारे में  किसी प्रकार का डाउट है तो आप बेझिझक हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं और अपनी बात अच्छी तरह रख सकते हैं दोस्तों अगर आपने हमारे पिछले आर्टिकल्स नहीं देखे तो आप उन्हें भी जाकर देख सकते हैं

क्योंकि दोस्तों उनसे भी आपको योजनाओं के बारे में काफी जानकारी मिलेगी और अगर कोई लाभकारी योजना है तो आप उसका लाभ अच्छे से उठा सकते हैं हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर यह जानकारी आपको किसी और तक पहुंचा नहीं है तो आप उन तक जरूर शेयर करें | 

Leave a Comment