भावांतर भुगतान योजना – आवेदन , दस्तावेज , भुगतान योजना की जानकारी

भावांतर भुगतान योजना 2024 | Bavantar bhugtan yojana rasi lahsun | Bhavantar bhugtan Yojana list | lahusan panjiyan Mp crop panjiyan | भावांतर भुगतान योजना | भावांतर योजना 2024 | भावांतर योजना portal | योजना का भुगतान | भावांतर योजना के मॉडल रेट | भावांतर योजना पंजीयन | भावांतर योजना पंजीयन लिस्ट | योजना मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश | भावांतर योजना 2024

MP Bhavantar Bhugtan Yojana मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा राज्य के किसानों को उनकी फसलों की का सही लाभ पहुंचाने के लिए भावांतर भुगतान योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार उन सभी किसानों के बैंकों में लाभकारी मूल्य और बिक्री मुल्क मूल्य के बीच अंतर का भुगतान करेगी। प्रदेश में रहने वाले किसानों द्वारा खरीफ फसल को बाजार में समर्थन मूल्य की तुलना से कम कीमत पर बेचा जा रहा है। तो इससे होगी किसानों के नुकसान की भरपाई। यानी किसान अपने नुकसन में हुई भरपाई को भावांतर भुगतान योजना के तहत कवर कर सकते हैं।

भावांतर भुगतान योजना

भावांतर भुगतान योजना की जानकारी ( Bhavantar Bhugtan Yojana )

मगर नुकसान की भरपाई करने के लिए किसानों को भावांतर भुगतान योजना के लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद ही किसानों को इस भावांतर भुगतान योजना का लाभ प्राप्त होने की संभावना होगी। आइए जानते हैं भावांतर भुगतान योजना क्या है, इसके मुख्य उद्देश्य क्या है। साथ ही साथ में किस प्रकार से समर्थन मूल्यों की सूची सरकार द्वारा इस योजना के तहत बताई गई है और आप कैसे भावांतर भुगतान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन सभी जानकारियों के बारे में और भी जानने के लिए नीचे पढ़ते रहें |

Madhya Pradesh Bhavantar Bhugtan Yojana 2024 – Overview

Name of ArticleMadhya Pradesh Bhavantar Bhugtan Yojana
in Languageमध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना
Launched byState Government of MP
BeneficiariesFarmer of State
Major BenefitSold Crops
Article ObjectiveProvide Financial Support to Farmers
Article underState Government
Name of StateMadhya Pradesh
Post CategoryArticle/ Yojana
Official Websitehttp://mpeuparjan.nic.in/

Important Links

भवांतर योजना खरीफ किसान पंजीयन 2020Click here
किसान कोड से पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेClick here
गेहूं किसान पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेClick here
मूंग किसान पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेClick here

भावांतर भुगतान योजना 2024 जुड़े मुख्य तथ्य

  • 1.अगर कोई भावांतर भुगतान योजना के के तहत लाभ उठाना चाहता है तो सबसे पहले उसको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
  • भावांतर भुगतान योजना के तहत लाभार्थियों को होने वाला लाभ सीधा उनके बैंक में आ जाएगा। जिसके लिए बैंक अकाउंट होना भी अनिवार्य है। इस से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी है वह की इस योजना ते तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आपके बैंक अकाउंट आप के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • यदि आप भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो सरकार ने उसके लिए आपको एक ऑनलाइन वेबसाइट दी है। जहां से आपका आवेदन स्वीकार आ जाएगा इस वेबसाइट का नाम http://mpeuparjan.nic.in/ है।
  • मध्य प्रदेश द्वारा प्रदान किए गए ऑफिशल वेबसाइट से जो भी इच्छुक लाभार्थी हैं वह आसानी से भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत लाभ उठाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • 5 वर्षों में कुल 11.857 लाख किसान विगत समर्थन मूल्य के लिए ई – उपार्जन के माध्यम से निशुल्क पंजीकृत हुए हैं। जिनमें से 64.35 लाख किसानों से 2415.62 लाख का M.T. अनाज खरीदा गया है। इस मैं भुगतान की गई राशि का आंकड़ा 69111 करोड़ का है।
भावन्तर भुगतान योजना

MP Bhavantar Bhugtan Yojana Registration-

इस योजना के इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो वह इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ई-उपार्जन के द्वारा विगत 5 वर्षो में कुल 118.57 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए निशुल्क पंजीक्रत किए गए हैं,जिनमे से 64.35 लाख किसानो से 2415.62 लाख MTअनाज खरीदा गया तथा जिसका भुगतान रु. 69111 करोड़ किया गया है। एमपी भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसान लाभार्थियों को लाभ सीधे बैंक अकाउंट में स्थानांतरित किया जाएगा। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ई उपार्जन आधिकारिक वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/ के द्वारा MP Bhavantar Bhugtan Yojana के लिए किसानों से ऑनलाइन पंजीकरण आमंत्रित कर रही है। इस योजना में राज्य के इच्छुक लाभार्थी सरलता से आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना के लाभ

  • इस योजना का सीधा लाभ मध्य प्रदेश के किसानो को दिया जायेगा |
  • भावांतर भुगतान योजना के द्वारा राज्य किसान किसानों को बैंक खाते में बिक्री मूल्य और लाभकारी मूल्य के बीच का अंतर भुगतान किया जाएगा । जिससे उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना होगा।
  • राज्य के किसान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त कर, अगले मौसम में फसलों की बुआई भी आसानी से कर सकेंगे। इससे किसानो की आय में भी ठीक प्रकार वृद्धि होगी |
  • इस योजना के तहत, सरकार उन सभी किसानों को पूरी कीमत घाटे (भाव + अंतर) भुगतान होगा, जो न्यूनतम समर्थन मूल्यों MSP के नीचे कृषि उत्पादन बेचते समय नुकसान झेलते है |

Pradhan Mantri kisan Pension Scheme

Bhavantar Bhugtan Yojana Madhya Pradesh

पहली बार यह योजना अक्टूबर 2024 में लगातार गिरती हुई कृषि कीमतों को बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के द्वारा मंडी में बिक्री संकट के समय किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही थी। इस वर्ष भी बहुत सारी फसलों की बिक्री में संकट बना हुआ है इसलिए सरकार फिर से खरीफ की फसलों के लिए यह योजना शुरू कर रही है जिसमें ऑनलाइन बुकिंग 28 जुलाई से शुरू होगी तथा 31 अगस्त 2024 तक ही जारी रहेगी। MP Bhavantar Bhugtan Yojana का मुख्य उद्देश्य किसानों को हो रही समस्याओं तथा किसानों द्वारा की जाने काली आत्महत्याओं को रोकना तथा उनकी आय में वृद्धि करना है। इस योजना से किसानों की फसल से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होंगी।

भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत फसल

सोयाबीनमूंगफली
तिलरामतिल
मक्कामूंग
उड़दतुअड़ दाल

कौन-कौन सी फसलें योजना के अंतर्गत शामिल हैं?

  • रतन मूल्य में आने वाली खरीफ की फसलें :- मूंग, तुवर, उड़द और धान
  • भावंतर योजना में शामिल खरीफ फसलें :- ज्वार, सोयाबीन, मक्का, मूंगफली, तिल, बाजरा, ,रामति
  • चावल, जह्वर, सोयाबीन, उड़द, बाजरा, मूंग, गेहूं, तूर दाल, मक्का, तिल, राम तिल और कपास के सहित 13 फसलों के लिए भावांतर भुगतान योजना में अब राज्य में शुरू की गई है।

रबी की फसल 2024 के समर्थन मूल्य सूची

  • मसूर – 4,250 Rs प्रति क्विंटल
  • सरसों – 4,000 Rs. प्रति क्विंटल
  • तुअर मॉडल रेट = 3860 Rs/ क्विंटल (1 से 30 अप्रैल 2018 के लिए )
  • गेहूं का समर्थन मूल्य = 2000 Rs/ क्विंटल
  • लहसुन – 3200 Rs प्रति क्विंटल (अनुमानित)
  • प्याज – 8 Rs प्रति किलो (अनुमानित)

खरीफ की फसल 2024 के समर्थन मूल्य सूची

  • अरहर  – 5675 Rs प्रति क्विंटल
  • उड़द – 5,600 Rs प्रति क्विंटल
  • मूँग- 6,975 Rs प्रति क्विंटल
  • मूँगफली – 4,890 Rs प्रति क्विंटल
  • तिल – 5,675 Rs प्रति क्विंटल
  • रामतिल – 5,877 Rs प्रति क्विंटल
  • धान – 1750 Rs प्रति क्विंटल
  • धान ग्रेड ए – 1770 Rs प्रति क्विंटल
  • ज्वार हाईब्रिड – 2430 Rs प्रति क्विंटल
  • ज्वार मालडंडी – 2450 Rs प्रति क्विंटल
  • बाजरा – 1950 Rs प्रति क्विंटल
  • अरहर – 5675 Rs प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन – 3,399 Rs प्रति क्विंटल (500 Rs/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • मक्का – 1,700 Rs प्रति क्विंटल (500 Rs/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • कपास मध्यम रेसा – 5150 Rs प्रति क्विंटल (500 Rs/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • कपास लंबा रेसा – 5450 Rs प्रति क्विंटल (500 Rs/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)

MP Bhavantar Bhugtan Yojana के लिए पात्रता (दस्तावेज)

  • आवेदक मध्यप्रदेश का रहने वाला होना चाहिए
  • आवेदक करने वाला व्यक्ति किसान होना चाहिए
  • आवेदन करते समय आवेदक के पास आधार कार्ड या समग्र 4.आईडी होनी चाहिए
  • पंजीकरण के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर भी जरूरी है
  • निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • पहचान पत्र होना चाहिए
  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए
  • बैंक अकाउंट पासबुक चाहिए
  • पट्टा / सिकमी भूमि के मामले में प्रदीकरण का पत्र होना चाहिए
  • ऋण पासबुक जो मूल भूमि मालिक की होनी चाहिए।

भावांतर भुगतान योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और भावांतर भुगतान योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं, आवेदन करना चाहते हैं तब नीचे दिए गए स्टेप्स को आप को फॉलो करना होगा और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर के आप आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को ई उपार्जन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • आपके सामने एक बड़ा सा होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज आपके सामने आने पर खरीफ 2019 – 2020 वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इतना करते हैं आपके सामने दूसरा होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपके सामने एक नया ऑप्शन आएगा
  • जहां खरीफ़ उपार्जन वर्ष 2019-20 हेतु किसान पंजीयन यह लिखा हुआ दिखाई देगा,
  • तब उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने नया होम पेज खुल जाएगा
  • जिसके अंदर आपको सारी जानकारी भर देनी है।
  • जैसे कि आपका आधार नंबर और उसी के साथ साथ आपको पूंजीकरण का प्रकार चुनना है।
  • इतना होते ही कैप्चा कोड भर के ‘पंजीयन करें’ वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने भावांतर भुगतान योजना में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • उस पत्र में पूछी गयी सारी जानकारियां आपको सही और अच्छी तरीके से भर देनी है। जै
  • से कि आपका नाम आपका पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आपकी ईमेल आईडी और आपके जरूरी दस्तावेजों के बारे में पूछा जाएगा वह सब आपको यहां भर देना होगा।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आप दोबारा से इसका पुष्टिकरण कर ले, उनकी गलत होने पर आपका आवेदन अस्वीकारा जा सकता है।
  • जब आप सही तरीके से जानकारियां देख कर पुष्टि कर लोगे, तब आपको ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करके अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल MP Bhavantar Bhugtan Yojana के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की है। हम यह आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल अवश्य ही पसंद आएगा। यदि आप हमें इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम अवश्य ही आपके सभी प्रश्नों का उत्तर प्रदान करेंगे हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Also Read :- द्वार प्रदाय योजना मध्यप्रदेश 2023

Leave a Comment