प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana

प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड 2024 | Pradhanmantri health ID Card Yojana | प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड | वन नेशन वन हेल्थ कार्ड | PM Health ID Card Yojana 2024 | One Nation one health card

हेलो दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से One Nation one health card, health ID Card Yojana, वन नेशन वन हेल्थ कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। Online आवेदन, लाभ, उद्देश्य और आवेदन प्रक्रिया आदि सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के जरिए देंगे, आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

आप जानते होंगे कि पहले लोगों को कई बार इलाज कराने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता था कई बार सभी दस्तावेज ले जाना संभव नहीं हो पाता था। इन बातों को और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया। उनका मानना है कि यह सुविधा अगर लोगों को मिलेगी तो इससे उन्हें फायदा होगा साथ ही साथ उन्हें इलाज कराने में दिक्कत नहीं होगी जो अक्सर हुआ करती थी।

प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड

प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana की घोषणा और कुछ बुनियादी जानकारी:-

  • आप जानते होंगे कि नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को लांच 74th स्वतंत्रता दिवस को किया।
  • 15 अगस्त 2024 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की घोषणा लाल किले से की।
  • इस योजना को National Digital Health Mission भी बोला जाता है।
  • साथ ही साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यह भी बताया की यह नेशनल हेल्थ आईडी कार्ड देश में हेल्थ की एक नई क्रांति लेकर आएगा।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक रोगी को एक प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana दिया जाएगा जो वह देश में कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकता है।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है की यह प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana लोगों के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा।
  • इस आईडी कार्ड से जरूरतमंद रोगी का सारा डाटा स्टोर होगा।
  • आईडी कार्ड के जरिए रोगी की जानकारी जैसे उसका प्रशिक्षण, डिस्चार्ज इत्यादि डिजिटल रूप से स्टोर किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana के अंतर्गत योजना की सरवर से सभी चिकित्सक और अस्पताल क्लीनिक जोड़े जाएंगे।

Key Highlights PM Modi Health Card 2024

आर्टिकल किसके बारे में हैपीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2024
किस ने लांच की स्कीमकेंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
आर्टिकल का उद्देश्यइस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पेशेंट्स के डाटा को डिजिटल स्टोर करना है।
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2020
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध

प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana का बजट क्या है?

  • 15 अगस्त 2023 को की गई इस प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana की घोषणा श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा योजना का बजट 500 करोड़ रूपया है।
  • योजना का उद्देश्य भी यही है कि लोगों को इस हेल्थ आईडी कार्ड के जरिए लाभ पहुंचाया जा सके
  • और रोगी को ज्यादा समस्याओं को ना झेलना पड़े।

क्या रोगी का डाटा गोपनीय है या नहीं?

  • इस health ID Card Yojana के अंतर्गत रोगी का सारा डाटा स्टोर कर लिया जाएगा
  • और डॉक्टर्स इसे देख पाएंगे या इस तक एक्सेस कर पाएंगे।
  • आप की आशंका जायज है दोस्तों लेकिन चिंतित होने की कोई बात नहीं है
  • क्योंकि आपकी गोपनीयता का ख्याल रखने की जिम्मेदारी सरकार की है
  • और सरकार आप की गोपनीयता को बनाए रखेगी।
  • health ID Card Yojana के अंतर्गत चिकित्सक आप की जानकारी को सिर्फ एक बार एक्सेस कर सकता है
  • और अगर डॉक्टर दोबारा देखना चाहता है तो उसको आप से परमिशन लेकर एक्सेस करना होगा।
  • अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप चिकित्सक को एक्सेस देना चाहती हैं या नहीं।

प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए जो प्रमुख दस्तावेज हैं वह निम्नलिखित हैं:-

  • दोस्तों अगर आप health ID Card Yojana बनाना चाहते हैं तो आपके पास यह दस्तावेज होने जरूरी हैं
  • अगर आपके पास इनमें से एक भी दस्तावेज कम है तो आपको दिक्कत हो सकती है।
  • सबसे पहला रोगी या आवेदक का भारतीय होना जरूरी है अन्यथा यह लाभ आपको नहीं मिलेगा।
  • Bank Passbook
  • आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक का राशन कार्ड।

Andhrapradesh ret Booking Portal 2023

क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड 2024 का क्या उद्देश्य है ?

  • इस योजना का उद्देश्य रोगी का मेडिकल डाटा स्टोर करने का है जिसको चिकित्सक एक्सेस कर पाएंगे
  • और इसकी गोपनीयता का ख्याल सरकार द्वारा पूर्ण रूप से रखा जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत मुख्य उद्देश्य है कि रोगी का समय बचाना
  • और उसका मेडिकल डाटा सेफ रखना जो वह किसी भी वक्त एक्सेस कर सकता है
  • और अगर चिकित्सक दोबारा उसके डाटा को एक्सेस करना चाहता है तो उसको रोगी से परमिशन लेनी होगी
  • अन्यथा डॉक्टर भी किसी रोगी का डाटा एक्सेस नहीं कर सकते।
  • पहले रोगी को अगर एक जगह से दूसरी जगह अपना इलाज कराने जाना पड़ता था
  • तो सारे दस्तावेज ले जाना कई बार मुश्किल हो जाता था
  • परंतु अब रोगी को किसी भी प्रकार के फिजिकल डाक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • क्योंकि रोगी का डाटा पहले से ही डिजिटल रूप से स्टोर होगा।

health ID Card Yojana की क्या विशेषताएं और योजना के क्या लाभ हैं?

  • प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana के पूर्ण रुप से लागू होने के बाद पेशंट के समय की बचत होगी।
  • पेशेंट को अपने दस्तावेज भौतिक रूप से ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana के अंतर्गत मुख्य रूप से पेशेंट का डाटा डिजिटल ऑनलाइन स्टोर किया जाएगा।
  • पेशेंट की गोपनीयता बनाए रखने का कार्य सरकार करेगी
  • इसलिए किसी भी आवेदक को अपने डाटा गोपनीयता के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस योजना के अंतर्गत पेशेंट के डाटा को चिकित्सक सिर्फ एक बार एक्सेस कर सकता है
  • और अगर वह दोबारा एक्सेस करना चाहता है तो उसे रोगी की परमिशन की आवश्यकता होगी
  • अब यह रोगी पर निर्भर करता है कि वह अपने डेटा का एक्सेस देना चाहता है या नहीं।
  • इस प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है।
  • इस योजना के लागू होने से किसी भी रोगी का डाटा खोएगा नहीं
  • क्योंकि यहां डिजिटल रूप से स्टोर होगा जिसको रोगी कभी भी एक्सेस कर सकता है।
  • योजना के अंतर्गत सभी क्लीनिक चिकित्सक और अस्पतालों को जोड़ा जाएगा जो लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा।
  • Health insurance company और medical store तक हेल्थ आईडी कार्ड का विस्तारीकरण किया जाएगा जो रोगी के लिए महत्वपूर्ण और लाभदायक होगा।

PM Health ID Card Online आवेदन कैसे करें?

जैसा कि आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana की घोषणा हाल ही में हुई है जिसके चलते अभी प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड health ID Card Yojana लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी नहीं किया गया है जैसे ही ऑनलाइन पोर्टल जारी किया जाएगा या आधिकारिक वेबसाइट जारी की जाएगी हम आपको अपडेट कर देंगे।

Contact:-

धन्यवाद दोस्तों आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा और उम्मीद करते हैं कि आपको सभी जानकारी जो आप जानना चाहते हैं मिल गई होगी पर अगर फिर भी आपको कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

Leave a Comment