प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम : PM Loan Mudra Scheme Application Form

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम 2023 | Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2023 | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम 2023 हिंदी में | Pradhanmantri Mudra loan scheme application form | PM Mudra Loan Scheme

PM Loan Mudra Scheme :- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम का शुभारंभ 2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कीया गया था। भारत के रहने वाले जो भी लोग खुद का छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ लोन लेने का सोच रहे हैं। तो उनके लिए यह बेहतर विकल्प है इसी योजना के अंतर्गत होने ₹1000000 क्या लोन प्रदान किया जा रहा है। जो कि एक छोटी बिजनेस को शुरू करने में काफी ज्यादा सक्षम है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं बिजनेस में लॉस और प्रॉफिट दोनों ही होता है ऐसी स्थिति में हमें लोन की भी जरूरत पड़ जाती है। इस प्रकार 1000000 रुपए तक का यह वित्तीय लोन उन छोटे सीमांत लोगों को काफी ज्यादा मदद करेगा जो छोटे बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं। प्यारे दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया दस्तावेज और पात्रता मानदंड के बारे में भी जानकारी बताएंगे।

Pradhan Mantri Mudra Yojana

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन के लिए बहुत ही बड़ा बजट तैयार किया गया था जो कि 300000 करोड रुपए का था जिसमें अभी तक उन पर 1.75 लाख का लोन बांटा जा चुका है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम 2023 के तहत झालावाड़ से लोन लेने की सोच रहे हैं उनको लोन लेने के कई सारे प्रोसेस करने होंगे जिसकी किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी।

आपने अक्सर देखा होगा कि हम किसी भी प्रकार का लोन लेते हैं तब बहुत सारी प्रोसेस करनी पड़ती है। जिसके तहत प्रोसेस करने के चार्जेस भी लगते हैं इस तरीके से लोग सक्षम नहीं हो पाते हैं कि वह लोन को उठा सकें। इसलिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम 2023 के तहत देश के लोगों को लोन लेने के लिए किसी भी प्रोसेस फी से गुजरना नहीं होगा जो की निशुल्क है।

Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2023 का उद्देश्य

देश के ऐसे लोगों को मदद करना जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। पैसे की कमी के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के तहत आवेदन करना होगा। व्यवसाय शुरू कराने में आर्थिक सहायता के रूप में ₹1000000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत किसी भी प्रोसेस का चार्जेस नहीं लगेगा।योजना के तहत होने वाली प्रोसेस निशुल्क होगी। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत देश के लोग अपने सपने साकार कर सकते हैं।

Key Point Of Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के लोग
उद्देश्यलोन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mudra.org.in/

Pradhanmnatri Aawas Yojana List

Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2023 के लिए दस्तावेज

देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के तहत आवेदन करना चाहते हैं तब वह नीचे दिए गए दस्तावेज के तहत कर सकते हैं यह सारे दस्तावेज आवेदक के पास होना अति आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजनेस का पता
  • स्थापना का प्रमाण पत्र
  • पिछले 3 सालों की बैलेंस शीट
  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल
  • सेल्फ टैक्स रिटर्न फाइल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए
  • 18 वर्ष से कम आवेदक की उम्र नहीं होनी चाहिए
  • जो छोटा-मोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं केवल वही पात्र माने जाएंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम 2023 के तहत आवेदन कैसे करें?

देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के तहत आवेदन करना चाहते हैं तब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं और योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  • योजना के तहत लाभ प्राप्ति के लिए सबसे पहले आपको बैंक जाना होगा।
  • आप नजदीकी सरकारी बैंक ग्रामीण बैंक विनीत जो बैंक निजी बैंक में जा सकते हैं।
  • बैंक में जाने के बाद सभी दस्तावेजों को साथ लेकर जाएं।
  • बैंक में जाने के बाद आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के बारे में पूछना है।
  • जानकारी मिलने पर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का एप्लीकेशन फॉर्म ले लेना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने पर उसमें जानकारी दर्ज कर दें।
  • जानकारियों का चयन होने के बाद उसमें आवश्यक दस्तावेज अटैच कर दें।
  • याद रहे दस्तावेज फोटो कॉपी में होने चाहिए यानी की जेरोक्स।
  • याद रहे जो भी आप जानकारी भर रहे हैं वह सही सही हो वरना आपका आवेदन रद्द हो सकता है।
  • सभी तरीके की जानकारियों का चयन करने के बाद आपको इन को अधिकारी के पास जमा कराना होगा।
  • अधिकारी के पास जमा कराने के बाद में दस्तावेज की पुष्टिकरण करेगा।
  • उसके बाद बैंक द्वारा 1 महीने के भीतर आपको लोन दे दिया जाएगा।
  • अगर आप योजना के तहत पात्र नहीं है या अपने गलत जानकारी भरी है तब आपको योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।

Pradhanmantri Mudra Loan Scheme Helpline Contact Numbers

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तब आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के तहत हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो कि टोल फ्री है नीचे दिए गए राज्यों के हिसाब से हमने आपको नंबर की जानकारी प्रदान की है। आप जिस भी राज्य में रहते हैं उस राज्य के नंबर पर संपर्क करके अपनी परेशानियों का समाधान पा सकते हैं।

राज्यफ़ोन नंबर
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344

Quick Links :

PM Loan Mudra Yojana Official Website

Leave a Comment