CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड कैसे देखें – Korba Misal Bandobast Record

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड |  Misal Bandobast Record Online | CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड भूमि ऑनलाइन | Chhattisgarh Misal Bandobast Record | छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड 

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड

Misal Bandobast Record : राज्य सरकार द्वारा CG Misal Bandobast Record Online कर दिया गया है। डिजिटल फॉर्म में छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जिलों की मिसल कार्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है। डिजिटलीकरण अभियान के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिसल कार्ड ऑनलाइन कर दिया है। अब राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी है अपना CG मिसल कार्ड बंदोबस्त रिकॉर्ड देखना चाहते हैं तो CG मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छी खुशखबरी है क्योंकि सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान के तहत अलग-अलग जिलों के सभी मिसल रिकॉर्ड को ऑनलाइन कर दिया गया है। आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो अपना CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन देखना चाहते हैं और इसकी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को आगे तक और पढ़िए। और जानिए इसके मुख्य तथ्य के बारे में और CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड के मुख्य तत्व के बारे में भी।

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड | Misal Bandobast Records Chhattisgarh (CG) 

मिसल बंदोबस्त रिकार्ड छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का अब ऑनलाइन हो चुका है। छत्तीसगढ़ के सभी जिले जैसे कि जांजगीर, कोरबा, रायगढ़, धमतरी, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर और भी अन्य जिलों का मिसल रिकॉर्ड अब ऑनलाइन आ चुका है। घर बैठे बैठे इंटरनेट का इस्तेमाल करके इच्छुक लाभार्थी Misal Bandobast Record को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तथा ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं। तब आसानी से रिकॉर्ड को देखभी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं क्योंकि CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन होने की वजह से यह दोनों सुविधाएं पोर्टल पर मौजूद उपलब्ध करवाई गई है।

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड 2023 का उद्देश्य

राज्य के लोगों को CG misal record online देखने के लिए पहले पटवारी के चक्कर काटने पड़ते थे। इतना ही नहीं बल्कि उनको बहुत सी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसमें उनके समय की काफी ज्यादा बर्बादी होती। थी ऐसी परिस्थिति में उनको पटवारी के वहां जाकर बहुत देर तक इंतजार भी करना पड़ता था। जिसमें उनका काफी समय नष्ट होता था और उनके जरूरी काम भी नहीं हो पाते थे।

छत्तीसगढ़ की सरकार ने अब CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन ही शुरू कर दिया है, जो की राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है। अब CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को देखने के लिए राज्यों के लोगों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि राज्य के लोग घर बैठे बैठे ही अपने इंटरनेट का इस्तेमाल करके, कहीं से भी और कभी भी अपने CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं। जिससे उनका काफी ज्यादा समय बचेगा और वह अपने काम खुद से कर पाएंगे।

Key Highlights Of Misal Bandobast Record 

आर्टिकल का नामCG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड
राज्य का नामछत्तीसगढ़
लाभार्थीराज्य के सभी निवासी
उद्देश्यमिसल रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराना
वर्तमान वर्ष2021
आधिकारिक वेबसाइटcg.nic.in

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड के मुख्य तथ्य

  • छत्तीसगढ़ की सरकार ने CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन उपलब्ध करवाया दिया है। जिसके तहत अब राज्य के लोग घर बैठे बैठे अपने इंटरनेट के माध्यम से CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • इस रिकॉर्ड को P1 रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के नाम से भी जाना जाता है। यह रिकॉर्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जो कि 1929 – 1930, 1938 – 1939, 1942 – 1943 के दौरान तैयार किया गया। इस महत्वपूर्ण दस्तावेज में तीसगढ़ के रहने वाले किसानों के मूल्य जाति और उनके नाम का उल्लेख होता है।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि राज्य के सभी नागरिक राज्य सरकार द्वारा दी गयी इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से अब राज्य के सभी नागरिक अपने CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। उनको अब पटवारी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
  • छत्तीसगढ़ में आने वाले जितने भी जिले हैं जैसे कि रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, धमतरी, जांजगीर, बिलासपुर, रायपुर जैसे और जो भी अन्य जिले हैं। उन सभी का यहां पर CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन शामिल किया गया है। जिसको राज्य के सभी नागरिक ऑनलाइन देख सकते हैं।

जिले और गांव जिनके CG Misal Bandobast Records उपलब्ध नहीं हैं

नीचे दी गयी टेबल में उन गाँव और जिलों की सूची उपलब्ध है जिनके अभी तक मिसल रिकार्ड्स उपलब्ध नहीं हैं।

छिरचुंवानवापारामोखागुड़ा
कांडसरदिवानपुरफरसरा
पीपरछेड़ीखुर्दचंद्रनगरदावनबोड़
अमाड़उरतुलीकचलोन
लाटापाराभैरामुड़ामोहभटठा
घुघियामुड़ानहरगांवखिलोरा
तरपोंगागरियाबंदफरहदा
गाड़ाघाटगरमनतोरारोहासी
देवभोगखुर्सीपारभैंसातरा
झिरनीखोलबुटेंगादयालपुर
घूमरगुड़ाझालखम्हारबेलकीवाय
पीपलखुंटाबारूलाशंकरनगर
पिसीपाराकोनईमुडराभटगांव
लिमतरासातधरकोसमकुंडा
मरघाटगोंडलवायओड़काकन
मरघाटदावरीभाटासरसींवा
उदन्तीदेवपरसुलीरायकोना
कोयबापीपरछेड़ीदगोरी
गोडेनाबेहरावालकोदोमाली
हरदीमड़वाडीहचोरभटठी
महकमभेन्डरीकिसड़ा
छतवनगिधवाअकोलीखुर्द
अकोलडीह खपरीगौरभाटभंडारपुरी
अकोलीखुर्दसोनपैरीधोबभटठी
पारागांवचांपाझरक़ागदेही
अकोलाकलारवेलीमोहलाई
बालठेमादर्रीवायदेवरीबहरा
मरदाडीहसेम्हरारावनडिगी
बोईरगांव खुर्दपंडरीपानीधमकाठोनी
अच्छाछड़कामारागांवसेम्हरढाप
फुलबहनटोरीभुईलादाबहरा
तुपेंगामातरमालकोटेन
सातमारभैंसामुड़ाआमामोरा
नगरारअमलोरहथौड़ाडीह
अमेठीलोहझरजोबा
नागिनबहरानवापारासोरिदखुर्द
बीजापालकुडेमाघोघरा
पोंडकनेसरटेंगनभाठा
कटझरियामढे़लीलोहझर
सोनबहरागोनबोरारानीपरतेवा
विजयपुरमलियारखड़मा
केंवटीझरमातरबहराफुलझर
बरपानीभरूवामुड़ाचितामाड़ा
गहनाबहराघोटपानीदुल्ला
डडइपानीकोडापालजलकीपानी
भीरालाटछोटेगेांबरानवाडीह
पंडरीपानीजिडारअंजोरडीह
डुमरघाटमहालगवरमुंड
जरहीडीहअड़गड़ीभालूडिग्गी
कोसममुडाकुसियारबरछानरतोरा
पेन्ड्राचिपरीताराद्धार वन
गरहाडीहमोटीपानीमौहानाला
धोबनडीहमोंगराभर्रीसहबीनकछार
भूतबेड़ाकोदोमलीघोटियाभर्री
ढोलसराईभूतबेड़ानगबेल
शुक्लाभाठागरीबाझोलाराव
गाजीमुड़ारक्सापथराभाटापानी

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

Misal Bandobast Records Chhattisgarh (CG) को ऑनलाइन कैसे देखें?

यदि आप CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो हमने नीचे दिए हैं। आप भी उनको फॉलो करके देख सकते हैं

First Step :

  • सबसे पहले आपको सीजी मिसल बंदोबस्त की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप ऑफिशल वेबसाइट में प्रवेश करोगे तब उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा।
CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड
  • होम पेज खुलते ही वहां पर आपको बहुत सारी जानकारियां पूछी गई होंगी जैसे कि तहसील, राजस्व नंबर, अभिलेख, गांव जिला आदि ऐसे का आपको वहां पर चयन करना होगा। याद रहे आप जो भी जानकारी भर रहे हैं वह एकदम सही सही हो। अगर आप गलत जानकारी दे दोगे तब आपको इसे दोबारा से करना होगा। और गलत जानकारी देने पर आपको आउटपुट में भी गलत ही रिजल्ट प्राप्त होगा। इसीलिए जो भी जानकारी भरें सही से भरे।
  • जब आप अपनी सभी जानकारियों को भर लोगे तब आपको एक ‘खोजें’ इस नाम का बटन मिलेगा। वहां पर उस खोजें वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ जानकारियां आएंगी। जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है ऐसा करने पर, गांव की पूरी मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड की लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी।

Second Step :

  • यहां पर अगले चरण में अब आपको अपने खुद के नाम को ढूंढना है। जैसे ही आपका नाम आपको मिलेगा उसके बाद आपको सिलेक्ट नाम का एक ऑप्शन दिखेगा। आपको उस सिलेक्ट नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • सिलेक्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
  • आप चाहे तो उसको प्रिंट/ डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • इतना सब करने के बाद वहां पर आपको डाउनलोड और प्रिंट दोनों का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको जिस प्रकार से लिस्ट की कॉपी बनानी है उस प्रकार से अब बना सकते हो।
  • अगर यह आपको प्रिंट करना है तब आपको प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिसमें आपको पूछा जाएगा कि वाकई में आप इसको print करना चाहते हैं। तो वहां पर आपको ‘Ok’ वाला बटन दबाकर प्रिंट कर लेना है। ओके बटन पर क्लिक करते ही आपका लिस्ट प्रिंट हो जाएगा।
  • अगर आपको यह डाउनलोड करना है तब आपको download वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिसमें आपको पूछा जाएगा कि वाकई में आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं। तो वहां पर आपको ‘Ok’ वाला बटन दबाकर डाउनलोड कर लेना है। ओके बटन पर क्लिक करते ही आपका लिस्ट download हो जाएगा।

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड कोरबा भूमि ऑनलाइन देंखे ?

सी जी मिसल बंदोबस्त रिकार्ड कोरबा भूमि ऑनलाइन देखना चाहते हैं तब हमने जैसे ऊपर स्टेप्स को बताया आपको उन्हीं स्टेप्स को यहां पर भी फॉलो करना है

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा
  • वहां पर आपको बहुत सारी जानकारियां पूछी गई होंगी
  • जैसे कि तहसील, राजस्व नंबर, अभिलेख, गांव जिला आदि ऐसे का आपको वहां पर चयन करना होगा।
  • जब आप अपनी सभी जानकारियों को भर लोगे उसके बाद आपको ‘खोजें’ के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने कुछ जानकारियां आएंगी
  • जिसमें गांव की पूरी मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड की लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको अपने नाम को ढूंढना है। जैसे ही आपका नाम आपको मिलेगा
  • उसके बाद आपको सिलेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • सिलेक्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
  • आप चाहे तो उसको प्रिंट/ डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • अगर आपको प्रिंट/ डाउनलोड करना है तब आपसे एक कन्फर्मेशन पूछा जाएगा।
  • उसमें यह लिखा होगा कि आपको वाकई में इसको प्रिंट/ डाउनलोड करना है।
  • तब आपको ‘OK’ बटन पर क्लिक करके इसको डाउनलोड या प्रिंट कर लेना है।
  • आपको के बटन पर क्लिक करोगे तब यह डाउनलोड/ प्रिंट हो जाएगा।

Note : जैसे हमने कोरबा का मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन देखा है इसी प्रकार से आप बाकी अन्य जिलों के नाम का भी मिसल बंदोबस्त रिकार्ड देख सकते हैं और यह बहुत आसान है। जो स्टेप्स हमने आपको बताए हैं उन्हीं स्टेप्स को फॉलो करके आपको CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं|

Also Read : छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना

Leave a Comment