दोस्तों आज जानेंगे हम Quora से पैसे कैसे कमाए |

हेलो दोस्तों हमारे आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है  आज हम बात करेंगे  क्योरा  के बारे में दोस्तों हो सकता है आपने यह नाम पहली बार सुना हो आज हम आपको बताएंगे कि आप इसके माध्यम से अच्छी इनकम कैसे कमा सकते हैं उससे पहले दोस्तों हम आपको कुछ बातों से अवगत कराना चाहते हैं दोस्तों हमने पिछला आर्टिकल यूट्यूब और विषयों से संबंधित बनाया था उसमें हमने आपको बताया था कि आप इन प्लेटफार्म से पैसे कैसे कमा सकते हैं अगर आपने हमारे वह आर्टिकल नहीं देखा है तो आप जाकर उन्हें भी देख सकते हैं इन दोनों से अलग आपको सरकारी योजनाएं भी मिल जाएंगे जो सरकार आम नागरिकों के लिए निकालती है  और किसी  कारणवर्ष वह योजना की जानकारी आम नागरिकों  तक नहीं पहुंच पाती है इसलिए दोस्तों आप हमारे आर्टिकल्स में जाकर देख सकते हैं कि कोई ऐसी जानकारी तो नहीं है जो कि आप से वंचित रही हो या जिसका आप सरकार से लाभ नहीं उठा पा रहे हैं हमने लाभ उठाने की पूरी विधि आपको उसी आर्टिकल में बता दी है कृपया आप जाकर उसे ध्यान पूर्वक पढ़  ले | आज के  आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आप क्योरा की मदद से  कैसे अपनी इनकम बना सकते हैं और आप को किन-किन तरीकों को फॉलो करके यहां पर एंटर करना होगा बताएंगे आपको आगे की क्योरा क्या है और किस चीज के लिए  वर्क करती है आपको हम शॉर्ट में समझाना चाहते हैं नीचे आपको इसकी पूरी डिटेल मिल जाएगी रसल दोस्तों क्योंरा यह दुनिया भर में 81 नंबर पर सबसे बड़ी website है जिसका उपयोग देश विदेश सभी जगहों पर किया जाता है. इसके सात करोड़ से भी ज्यादा organic keyword Google पर rank करते हैं. इसमें 12 करोड़ से भी ज्यादा organic traffic आता है जो कि एक सामान्य blogger की सोच से भी परे है.  कृपया आप हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहिए |

कुओरा क्या है?

जैसे कि दोस्तों हमने आपको बताया था कियोरा के बारे में दोस्तों क्यों रहा एक ऐसी फेमस वेबसाइट है जिस पर दुनिया भर के लोग आते रहते हैं इसका ट्रैफिक काफी ज्यादा माना जाता है आप अगर किसी प्रकार का  क्योरा का प्रश्न करेंगे तो आप  आपको उत्तर सबसे तेज मिल जाएगा ऐसा नहीं है कि दोस्तों यहां पर उत्तर एक ही भाषा में दिया जाता है आप किसी भी भाषा में यहां पर कोई भी प्रश्न पूछ कर अपना उत्तर पा सकते हैं और शायद यही वजह है इस वेबसाइट  का फेमस होने का |अगर आप यहां पर कोई भी छोटा  या बड़ा प्रश्न  लेकर आते हैं तो आपको यहां पर सही और सटीक जानकारी प्राप्त होती है |

Quora Partner Program क्या है?

आइए दोस्तों बात करते हैं क्योरा पार्टनर प्रोग्राम के बारे में यह प्रोग्राम की हाल ही में शुरुआत की गई है मान लीजिए जब Quora में कोई सवाल करता है तो quora अपनी ads run करके उस ads का कुछ पैसा आपको देता है यह पैसा आपको PayPal के माध्यम से प्राप्त होता है.दोस्तों आपको बता दें कि यह कैसा आपको जब भी प्राप्त होगा जब आपका पूछे गए सवाल के 100000 दिन से ज्यादा हो जाएंगे तब आपको क्योरा अपने ऐड का कुछ पैसा निकाल कर आपको दे देगा |  दोस्तों जितना अधिक    दर्शक आपके सवाल पर आएंगे  उतनी अधिक अर्निंग आपको होगी |जैसा कि आपको पता चुकी है दोस्तों यह काफी  फेमस वेबसाइट है उस पर दर्शकों की कमी नहीं रहती है |

क्वोरा से पैसे कैसे कमाए

आइए दोस्तों आपको बताएंगे  कि आप  क्योरा  से पैसे कैसे कमा सकते हैं  और अच्छा अब कैसे कर सकते हैं हम यहां पर Quora से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं. इनमे से एक है Quora Partner Program, इसके अलावा भी कोरा से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है |

1. वेबसाइट पे ट्रैफिक ला कर

वेबसाइट पर ट्रैफिक  लाकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों जैसा कि आपको पता है गूगल ऐडसेंस से वेबसाइट का मालिक  उतने ही पैसे कमाता है जितना की वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है इसलिए दोस्तों अगर आप अपना चाहते हैं तो आप शेयर करके उस पर आ सकते हैं जिसके माध्यम से आपकी भी बढ़ेगी और आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे क्योरा की मदद से  यह काम बहुत ही आसानी से हो सकता है आपको बता दें यहां अपने दिए जाने वाले Answers के बीच में यदि आप अपने वेबसाइट का लिंक Add करते हैं तो जब उस जवाब को Users पढ़ेंगे तो हो सकता है वे उस लिंक पर क्लिक करेंगे जिससे वे आपके वेबसाइट पर जाएंगे. जिससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक प्राप्त होगा |

2. Ebooks बेचकर

जैसा कि हमने आपको बताया क्योरा प्लेटफार्म पर करो लोगों की भीड़ जमा होती है अगर यहां पर आप अपनी ई बुक की मार्केटिंग करते हैं तो आपको यहां पर अकल्पनीय पैसा मिल सकता है  दोस्तों अगर आप क्योरा के साथ थोड़ा भी एहसास लगाकर काम करते हैं तो आपको यहां से बहुत अच्छी इनका मुंह सकती है  ई  बुक के बेस पर |आपको बता दें दोस्तों इसके अतिरिक्त, आप अपनी Ebooks को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयरों के माध्यम से लोकप्रियता प्राप्त कर सकते हैं और इससे आपके मुनाफे में वृद्धि होगी |

3. Affiliate Marketing करके

दोस्तों जैसे ही आप इस वेबसाइट को खोलते हैं तो आपको काफी प्रोडक्ट शेयर  हुए और उसकी रिव्यू आपको मिल जाते हैं और दोस्तों वह किसी एक भाषा में नहीं होते हैं वह इंग्लिश में भी होते हैं और हिंदी में भी होते हैं अगर आप अपने प्रोडक्ट का लिंग डालकर इस वेबसाइट पर छोड़ देते हैं तो  आपकी प्रोडक्ट की स्पेलिंग काफी तेजी से बढ़ जाएगी अपडेट मार्केटिंग क्योरा की मदद से करने का सबसे ज्यादा फायदा है |

4. Advertisement करके

एडवरटाइजिंग करके भी आपको क्योरा से काफी बड़ा फायदा हो सकता है और वह कैसे हो सकता है यह हम आपको बताएंगे दोस्तों अपनी कंपनी का प्रचार प्रसार करना चाहते हैं तो यह सुविधा आपको यह प्रदान करता है और जैसा कि दोस्तों आपको पता ही है आप जब कंपनी से संबंधित सवाल जवाब करते हैं तो यह गूगल में सबसे पहले rank करता है क्योंकि costumer सबसे पहले internet में कंपनी के बारे में search करते हैं तो उसका answer सबसे पहले Quora में ही मिलता हैआप इस तरह  क्योरा से सवाल करके  अपनी लोकप्रियता और अपना पैसा दोनों बहुत तेजी के साथ बढ़ा सकते हैं |

5. Blog Branding

दोस्तों आप क्योरा पर जाकर ब्लॉक ग्राइंडिंग भी कर सकते हैं जी हां दोस्तों अपने ग्रुप का प्रमोशन करके और अपनी वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक लाकर आप अच्छा पैसा  कमा सकते हैं आपको बता दें दोस्तों जब आप link डालते हैं तो इससे कोई भी व्यक्ति क्लिक करता है तो आपके brand के बारे में उसे जानकारी मिलती है.|

Quora Space के लिए आप Eligible हैं या नहीं कैसे check करें ?

दोस्तों आपको बता दें space के main page पर  जाकर Stats और Settings के बीच में वहीँ menu tab में, आपको ‘Earnings Tab ‘दिखाई पड़ेगा |दोस्तों अगर आपको वहां जाकर   Earning Tab दिखाई देता है तो यह बात आप समझ लीजिए आप Quora Space से पैसे कमाने के लिए eligible है |

चलिये अब जानते हैं की क्या हैं वो 3 steps जिससे की आप ये check कर सकते हैं की आप Quora Space के लिए eligible हैं या नहीं.|

  • पहला स्टेप यह है दोस्तों इसमें आपको $10   डॉलर तक पहुंचना होगा एक minimum threshold जो की है जिससे की आप eligible बन पायें इस program में payments पाने के लिए.
  • उसके बाद फिर दोस्तों आपको यह    स्टेप  पूरा करना है कि eligibility review के लिए, जो की Quora के हिसाब से कम से कम 3 business days लग जायेंगे.
  • फिर दोस्तों उसके बाद तीसरा स्टेप यह है कि आपको आपके account को अपने bank के साथ जोड़ना होगा |

Quora Space का member कैसे बने ?

 हाय दोस्तों हम आपको बताएंगे आप कियोरा स्पेस के मेंबर कैसे बन सकते हैं आपको कौन-कौन से स्टेप्स लेने होंगे क्योरा स्पेस के मेंबर बनने के लिए वैसे तो Quora ने खुद ही invite करता है Space Admins को अपने ही beta program से जुड़ने के लिए. वहीँ ऐसा कोई specified तरीका मेह्जुद नहीं हैदोस्तों आपको बता दें जिससे की आप पूछ सकें Quora को खुदके space को इस program से जोड़ने के लिए.वहीँ यदि आप बहुत ही ज्यादा इच्छा रखते हैं इसमें हम आपको बता देते हैं स email Id को share किया गया होता है Quora Space Admins के साथ जिससे की वो चाहें तो अपने Spaces को इस program से हटा सकते हैं.अगर बात की जाए क्योरा की तो वहीँ Quora ने एक resource centre भी share किया हुआ है सबके साथ जिससे की वो अपने सभी सवालों के जवाब पा सकें Space Program के सम्बन्ध में।

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं  आपको हमारे आर्टिकल से काफी कुछ जानने को मिला होगा क्योरा के बारे में और शायद आप यह जान पाए होंगे कि आपकी ओरा वेबसाइट की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं जैसा कि हमने आपको बताया है  इस वेबसाइट पर पडे करोड़ों का ट्रैफिक आता है ऐसे में अगर आप अपना कोई भी प्रोडक्ट कोई भी लिंक आप शेयर करते हैं तो जो ऐसी बातें आपको यहां पर अच्छा फायदा देखने को मिलेगा | मगर दोस्तों आप कौन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिनके बारे में हमने इस आर्टिकल में बात की है दोस्तों अगर आपको हमारे आर्टिकल से किसी प्रकार का कोई भी डाउट है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं | हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद  अगर आप इसी प्रकार की जानकारी और जानना चाहते हैं तो कृपया हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहिए आपको इसी प्रकार की अपडेट मिलती रहेगी |

Leave a Comment