आइए दोस्तों जानेंगे डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

हेलो दोस्तों हमारे आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम बात करेंगे डुप्लीकेट राशन कार्ड के बारे में दोस्त आप सर ऐसा होता है कि हम लोगों के राशन कार्ड जैसी डॉक्यूमेंट खो जाते हैं तो आपको उन्हें दोबारा बनवाना पड़ता है परंतु दोस्तों अब आपको इसमें परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि आप आपको हम बताएंगे कि आप राशन कार्ड का डुप्लीकेट कैसे बनवा सकते हैं  लेकिन उससे पहले हम आपको कुछ बातों से अवगत कराना चाहते हैं अगर आपने हमारे  पिछले आर्टिकल  नहीं देखी है तो आप जाकर पहले उन्हें भी देख सकते हैं क्योंकि दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको अनगिनत सरकारी योजनाओं से संबंधित आर्टिकल्स मिल जाएंगे जो कि आपके लिए काफी लाभदायक हो सकते हैं अक्सर दोस्तों ऐसा होता है कि सरकार द्वारा निकाली गई योजनाएं हम तक नहीं पहुंच पाती है हमें उनकी जानकारी नहीं होती नतीजा यह होता है कि उनका लाभ नहीं उठा पाते हैं अगर आप ऐसी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर जाकर आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं उन आर्टिकल्स में जितनी भी योजनाएं हैं उनका अनलॉक कैसे उठा सकते हैं यह भी उन्हीं आर्टिकल्स में आपको मिल जाएगा हमने सारी चीजें विधि द्वारा उसमें बताई हुई है जिससे आप लोगों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो अगर आप इच्छुक हैं तो आप टिकल्स को जरूर देखें चलिए दोस्तों वादे हैं वहीं मुद्दे पर जैसा कि हम आपको उसमें बताएंगे कि आप अपने राशन कार्ड की फोटो कॉपी ए डुप्लीकेट कॉपी कैसे निकाल सकते हैं उनके लिए आपको कौन-कौन से स्टेप्स लेने होंगे आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं यह सब जानने के लिए कृपया आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़िए | 

Duplicate Ration Card

आर्टिकल का नामराशन कार्ड नकल
विभागखाद्य रसद आपूर्ति विभाग
लाभार्थीराशन कार्ड धारक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटसभी राज्यों की अलग-अलग वेबसाइट

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

दोस्तों अब आपको बताएंगे कि राशन कार्ड डुप्लीकेट बनवाने के लिए आपको कौन कौन सा दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिनके माध्यम से आम राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे  कृपया ध्यान पूर्वक देखें हमने सारी चीजें आपको स्टेप बाय स्टेप दी हुई है |

  • यदि राशन कार्ड चोरी हो गया है तो एफआईआर की फोटो कॉपी।
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
  • खोये हुए राशन कार्ड का नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र (इस के लिए आप बिजली का बिल , पानी का बिल , या फिर आधार कार्ड में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं। )
  • राशन कार्ड की प्रतिलिपि के लिए प्रार्थना पत्र लिखना होगा जिसमें आपको आवेदन के पीछे के कारण को स्पष्ट रूप देना होगा।

राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता

दोस्तों आपके मन में हमेशा यह ख्याल आता होगा हमें राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता क्यों होती है ? राशन कार्ड हमारे लिए इतना जरुरी क्यों है ? ये आपको बता देते हैं सरकार द्वारा निकाले जाने वाली योजनाएं जो कि गरीबों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करती हैं और उन्हें नए से नए लाभ प्रदान करती हैं पिछड़े वर्ग के पास अगर राशन कार्ड नहीं होगा तो वह उन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएगा और अपनी स्थिति से बेहतर स्थिति नहीं पा सकता इसलिए दोस्तों सरकार ने राशन कार्ड दिया है और यह पिछले वर्गों के लिए ही है इसके माध्यम से वर्ग अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं  और इसीलिए दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में अगर आप का राशन कार्ड खो गया है या फिर बेकार हो गया है तो उसकी यज्ञ डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे निकलवाए इस चर्चा में यह आर्टिकल आपको बना कर दे रहे हैं इसके माध्यम से सरकार की दुकान द्वारा आप सस्ता राशन प्राप्त कर सकते हैं आपकी सालाना आय पर निर्भर होता है कि आपको कौन सा राकेश राशन कार्ड दिया जाएगा |इसलिए दोस्तों आप इसे कोई मामूली डाक्यूमेंट्स ना समझे यह आपके काफी लाभ आने वाला डाक्यूमेंट्स है सरकार अक्सर ऐसी योजनाएं निकालती रहती हैं जिनका सीधा लिंक राशन कार्ड से संबंधित होता है इसलिए आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होना अति अनिवार्य है अगर आप  पिछड़े वर्ग से है तो |  दोस्तों अब काफी लोगों के मन में यह ख्याल हो आएगा कि डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने से हम वही योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे जो ओरिजिनल राशन कार्ड से उठा रहे थे तो दोस्तों इसका उत्तर है हां आप वही लाभ और योजनाओं के लाभ उठा पाएंगे जो आप ओरिजिनल राशन कार्ड से उठा पा रहे थे | और  जैसा कि आप लोग जानते ही हैं  सरकार के ऑनलाइन पोर्टल जाने के बाद अब व्यक्ति अपने घर पर बैठकर ही राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है और राशन कार्ड से जुड़ी सारी योजनाओं के लाभ उठा सकता है उसे अब किसी भी करा ले या किसी व्यक्ति से मिलकर यह कार्य नहीं कराना पड़ेगा आप घर पर बैठ कर इस कार्य को करा सकते हैं या फिर किसी  साइबर कैफे वाले के पास जा कर | 

राशन कार्ड नकल के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप राशन कार्ड नकल के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस पैराग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई भी गलती ना हो | नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

  • आप अगर डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको  अपने ग्राम पंचायत या ब्लॉक में जाना होगा |
  • उसके बाद फिर आपको ऑफलाइन आवेदन  फॉर्म लेना होगा |
  • फॉर्म लेने के बाद उसमें जो भी जानकारी है उसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और उसमें भरना होगा जैसे माता-पिता का नाम, आवेदक का नाम, गुम राशन कार्ड का नंबर आदि जानकारी बड़े ही ध्यान पूर्वक बनी होंगी | अगर आप आवेदन पत्र भर रहे हैं तो आपके आवेदन पत्र में परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो जरूर होना चाहिए |
  • इसमें कुछ दस्तावेज भी लगाने होंगे हमने सारे दस्तावेजों की सूची आपको ऊपर दे रखी है अगर आपने ढंग से नहीं पड़ी है तो आप दोबारा भी पढ़ सकते हैं |
  • सभी दस्तावेजों को संलग्न करके आप विभाग में जमा कर दें। साथ ही आप आवेदन शुल्क भी जमा कर दें।
  • जमा होने के आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जायेगा। सत्यापन होने के बाद आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

Duplicate Ration Card ऑनलाइन अप्लाई

जैसा कि दोस्त हमने आपको ऊपर बताया कि आप  राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं अब आपको बताएंगे आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं यह पैराग्राफ भी आप ध्यानपूर्वक पढ़ें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कहीं भी कराले के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे आप किसी भी कैसे की दुकान पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे |

  • इसमें भी सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य रसद आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा 
  •  उसके बाद से आप होम पेज पर आ जाएंगे आपको होम पेज में राशन कार्ड नकल के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर दोस्त आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म खुल कर आ जाएगा |
  • आपको सभी जानकारी बहुत ध्यान पूर्वक भरनी होगी इस फॉर्म में |स्कैन किये हुए सभी दस्तावेज भी संलग्न कर लें।
  • फिर उसके बाद आप समय के बटन पर क्लिक कर दें आपका आधार कार्ड के लिए आवेदन जारी हो जाएगा |

राशन कार्ड नकल ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे अपने राज्य पर क्लिक करें

असम – https://rcms.assam.gov.in/सिक्किम-sikkimfcs-cad.gov.in/बिहार – http://epds.bihar.gov.in/
महाराष्ट्र – https://rcms.mahafood.gov.in/उत्तराखंड-fcs.uk.gov.inनागालैंड – https://164.100.129.176/
मध्य प्रदेश – https://rationmitra.nic.in/केरल -https://civilsupplieskerala.gov.in/मेघालय –http://164.100.128.97/
पश्चिम बंगाल – https://202.61.117.98/झारखंड – https://aahar.jharkhand.gov.in/मणिपुर – http://rcmsmanipur.nic.in/
ओडिशा – www.foododisha.inराजस्थान – http://food.raj.nic.in/हरियाणा – https://hr.epds.nic.in/
तमिलनाडु – https://tnpds.gov.in/पंजाब – epds.punjab.gov.inगोवा – https://ejawaab.aahaar.nic.in/
मिजोरम– fcsca.mizoram.gov.inहिमाचल प्रदेश – https://epds.co.in/तेलंगाना -www.tg.meeseva.gov.in/
त्रिपुरा– fcatripura.gov.inछत्तीसगढ़ – https://khadya.cg.nic.in/कर्नाटक – https://ahara.kar.nic.in/
गुजरात – http://ipds.gujarat.gov.in/जम्मू और कश्मीर – http://jk.epds.nic.in/आंध्रप्रदेश – https://epds1.ap.gov.in/
उत्तर प्रदेश – https://nfsa.up.gov.in/अरुणाचल प्रदेश-arunfcs.gov.in/forms.html

Conclusion

वह तो हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे आर्टिकल से काफी कुछ जानने को मिला होगा   डुप्लीकेट राशन कार्ड के बारे में जैसा कि हमने आपको बताया कि दोस्तों यह राशन कार्ड पिछड़ी वर्ग के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार इसी के बेस पर आपको नई से नई लाभकारी योजनाएं प्रदान करती है  जिस किसी व्यक्ति के पास यह राशन कार्ड नहीं होगा वह उन योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकता इसलिए दोस्तों अगर आपका राशन कार्ड नहीं है या खराब हो गया है तो आप इन विधि को फॉलो करके  नए राशन कार्ड बनवा सकते हैं | अगर आपको हमारे साइड कल से किसी प्रकार का कोई डाउट है तो आप बेझिझक हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर भी पूछ सकते हैं हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment