Telangana Maa Bhoomi Portal : ROR-1B & Land Record

Telangana Maa Bhoomi Portal | ऑनलाइन माँ भूमि रिकॉर्ड पोर्टल | Maa Bhoomi ROR-1B check | ऑनलाइन Pahani/ Adangal चेक | Maa Bhoomi Online Land Record

तेलंगाना सरकार ने एक नया ऑनलाइन माँ भूमि रिकॉर्ड पोर्टल लॉन्च किया है, जिसको माँ भूमि पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। आज के इस लेख में हम मां भूमि पोर्टल के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। हम आपको इसके निर्देशों के बारे में बताएंगे जिसको तेलंगाना सरकार के अधिकारियों ने पेश किया है।

पियानी भूमि दस्तावेजों के लिए आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को बताने वाले हैं उसी के साथ साथ तेलंगना भूमि के नक्शे को देखने के लिए प्रक्रिया को भी साझा करेंगे। उसी के साथ साथ ROR – 1B और Adangal ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए प्रक्रिया भी बताई है और भी जानकारी के लिए पढ़ते रहिए।

Telangana Maa Bhoomi Portal : ROR-1B & Land Record

Telangana Maa Bhoomi Portal क्या है

Telangana Maa Bhoomi Portal को तेलंगाना सरकार द्वारा लाया गया है ताकि राज्य में रहने वाले सभी निवासी दस्तावेज के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल करके आवेदन कर सके और यहीं से उनको दस्तावेजों का प्रमाण पत्र की कॉपी भी प्राप्त हो सके।

लोग घर बैठे ही ऑनलाइन इस पोर्टल का इस्तेमाल करके दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य का निवासी राज्य के सरकारी कार्यालयों का दौरा करने के लिए बाध्य नहीं होगा। तेलंगाना मा भूमि पोर्टल पर दस्तावेजों के लिए आवेदन प्रक्रिया निवासियों के लिए बहुत आसान होगी।

नाम Telangana Maa Bhoomi Portal
लाभार्थी राज्य के नागरिक
लॉन्ज द्वारा तेलंगाना का राजस्व विभाग
उद्देश्य भूमि अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन
ऑफिसियल वेबसाइटccla.telangana.gov.in

Telangana Maa Bhoomi Portal के फायदे

  • माँ भूमि पोर्टल के द्वारा तेलंगाना राज्य की सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को कई लाभ प्रदान किए जाएंगे।
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि पोर्टल के कार्यान्वयन के माध्यम से सिर्फ एक क्लिक से लोग भूमि से मंदिर दस्तावेजों को देख सकते हैं।
  • दस्तावेजों की जानकारी को पाने के लिए सिर्फ ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और वांछित दस्तावेजों पर क्लिक कर देना है।
  • केवल 10 दिनों में ही आपको अपने इच्छा दस्तावेज के प्रमाण पत्र की कॉपी मिल जाएगी।
  • दस्तावेज की कॉपी भी आपको घर बैठे बैठे ही मिलेगी और जो भी आप काम करना चाहते हैं वह भी घर बैठे हैं कर सकते हैं।

Maa Bhoomi Portal पर मिलने वाली services

  • आधार कार्ड को खाते से लिंक करना
  • Pahani/ Andagal के लिए अप्लाई करना
  • पिहानी विवरण देखना
  • भूमि की जानकारी और सर्वेक्षण संख्या
  • ROR-1B विवरण
  • विवरण भूमि के अभिलेखों में सुधार करने के लिए शिकायत दर्ज करना

Maa Bhoomi Portal पर pahani/Andagal कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद होम पेज में आपको Your Pahani ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Telangana Maa Bhoomi Portal : ROR-1B & Land Record
  • अब आपको सर्वे नंबर अकाउंट नंबर यहां भरना है।
  • उसके के बाद आपके District, zone और village नाम आदि की जानकारी सिलेक्ट करनी है।
  • यहां आप Click नाम के बटन पर क्लिक करदीजिये।
Telangana Maa Bhoomi Portal : ROR-1B & Land Record

अब आपके सामने pahani/ andagal का विवरण खुल जयेगा, यहां से आप अब details check कर सकते है।

CCLA पोर्टल से Pahani/ Adangal कैसे चेक करें

यदि आप CCLA Portal यानी chief commissioner of land administration official portal द्वारा pahani/ adangal चेक करना चाहते है तब इन प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको नोरलैंड स्टेटस पर क्लिक करना है
  • यहां पर आप पूछी गई जानकारियों को भर दे जैसे कि survey no., Khata no., District, Division, Mandal, Village
  • उसके बाद आपको गेट डीटेल्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करते ही आपके सामने डिटेल्स आ जाएंगी।

Telangana Maa Bhoomi Portal से ज़रूरी दस्तावेजों की कॉपी कैसे लें

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज में आपको गवर्नमेंट फॉर्म्स के नाम का एक लिंक मिलेगा उस पर आपको लिखकर देना है।
  • जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करोगे तब बाप दूसरे वेबसाइट पर पहुंच जाओगे जहां से आपको डॉक्यूमेंट की कॉपी मिलेगी।
  • अब यहां से आपको जिस भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की कॉपी चाहिए उस पर आपको क्लिक कर देना है।

ग्रामीण क्षेत्र/ Urban cadstral maps को चेक कैसे करें

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज आएगा।
  • यहां पर आप Find Cadstral मैप्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको यहां कुछ जानकारियों को चुनना होगा जैसे के District, Division, Mandal, Village
  • आपके सामने एक बटन दिख रहा होगा जहां पर Show दिखा होगा
  • उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मैप खुलकर आ जाएगा।
Cadastral Maps of Rural Areas, Telangana Maa Bhoomi Portal : ROR-1B & Land Record

शहरी क्षेत्र/ Rural cadstral maps को चेक कैसे करें

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज आएगा।
  • यहां पर आप Find Cadstral मैप्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको यहां कुछ जानकारियों को चुनना होगा जैसे के District, Division, Mandal, Village
  • आपके सामने एक बटन दिख रहा होगा जहां पर Show दिखा होगा
  • उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मैप खुलकर आ जाएगा।

Telangana Maa Bhoomi Portal में लेन देन की जांच कैसे करें

Transaction Deeds details
  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज में deeds details पर क्लिक करें।
  • अब यहां पूछी गयी जानकारियों का चयन करें।
  • उसके बाद search पर क्लिक कर दें।

Property Tax के प्रकार

Tax NameDirect Links
GHMC Property TaxClick Here
GHMC Vacant Land TaxClick Here
CDMA Property TaxClick Here
CDMA Vacant Land TaxClick Here

Tax भुगतान स्तिथि जांच करने की प्रक्रिया

Telangana Maa Bhoomi Portal में अलग अलग प्रकार के tax भुगतान के स्तिथि की जांच करने के लिए नीचे बताये गए चरणों को फॉलो करें

  • सबसे पहले ऊपर दिए गए टैक्स प्रकार में से tax link पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको जानकारी पूछी जाएंगी उनका चयन करें।
  • इतना होते ही आप sumbit बटन पर क्लिक करदें।
  • अब आपके साणे डिटेल्स आजायेगी।

संशोधन रजिस्टर की जांच कैसे करें (check amendment register)

  • पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज से आपको know your land status पर क्लिक करें।
  • यहां अब आप Record of Rights (ROR) सेक्शन में जाएं। और Amendment Register के ऑप्शन पर क्लिक करदें।
  • आपके सामने नया पेज आएगा यहां पूछी गई जानकारियों का चयन करें।
  • उसके बाद captcha code डाल दें और view details वाले ऑप्शन पर क्लिक करदें।

इ धरती पोर्टल

क्लीयरेंस के लिए सर्वे नो पेंडिंग की जांच कैसे करें

  • पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज से आपको know your land status पर क्लिक करें।
  • यहां अब आप Record of Rights (ROR) सेक्शन में जाएं।
  • Survey Numbers Pending for clearance पर क्लिक करें।
  • यहां पूछी गई जानकारियों का चयन करें और captcha code डाल दें
  • view details वाले ऑप्शन पर क्लिक करदें।

भूमि लेनदेन Encumbrance details कैसे चेक करें।

  • पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज से आपको know your land status पर क्लिक करें।
  • यहां अब आप land transactions deeds सेक्शन में जाएं।
  • Encumbrance details पर क्लिक करें।
  • यहां पूछी गई जानकारियों को पढ़ें और सबमिट करदें।
  • यहां दुबारा document number और form entry वाले ऑप्शन पर क्लिक करदें।
  • उसके बाद जानकारियों का चयन करें
  • फिर submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करदें।

GO 76 भूमि के आवेदन की जांच कैसे करें

  • पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब Apply under GO 76 for regularisation of encroachments in SCCL land which were handed over to the Government इस पर क्लिक करें।
  • अब यहां View G.O. 76 Application पर क्लिक करें।
  • अपना G.O. 76 Application number डालकर चेक करें।

Integrated Land search करने की प्रक्रिया

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर know your land status पर क्लिक करें।
  • अब यहां Inegrated land search वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया पेज आएगा यहां पूछी गई जानकारियों का चयन करें।
  • उसके बाद captcha code डाल दें और view details वाले ऑप्शन पर क्लिक करदें।

Leave a Comment