(रजिस्ट्रेशन) नाबार्ड योजना : डेयरी फार्मिंग योजना | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Nabard Yojana Apply Online | nabard scheme 2023 in hindi | how to apply nabard loan for dairy farming | how to get dairy loan from nabard | how to apply nabard dairy loan | nabard yojana ke antargat | nabard dwara sanchalit yojana | nabard dairy loan application form in hindi |

Nabard Dairy Loan Scheme 2023 :- दोस्तों नाबार्ड योजना को हमारे देश की  केंद्र सरकार ने बेरोजगार  लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू किया है | इस योजना के माध्यम से देश के  बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जाएगा  जिन लोगों को रोजगार की आवश्यकता है उन लोगों को इस योजना के अंतर्गत व प्राथमिकता प्रदान की जाएगी इस योजना के माध्यम से डेयरी फार्मिंग को  व्यवस्थित किया जाएगा और इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को  सरकार के माध्यम से कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग डेयरी फार्मिंग को  व्यवस्थित कर सकेंगे   ।

इस योजना के अंतर्गत  बैंकों द्वारा  नागरिकों को लोन प्रदान किया जाएगा  इस लोन  के माध्यम से  ग्रामीण क्षेत्रों के लोग  डेयरी फार्मिंग  को  व्यवस्थित कर सकेंगे और इसके लिए पशुपालन विभाग सभी जिलों में आधुनिक डेयरी  की स्थापना  करेगा  आज हम अपने लेख के द्वारा आपको Nabard Yojana Apply Online 2023 से संबंधित सभी जानकारी  प्रदान करेंगे यदि आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें  ।

nabard yojana apply online

Nabard Scheme 2023 New Update

दोस्तों कोरोना महामारी के कारण  देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचा है  और  देश में प्रत्येक नागरिक पर इसका असर देखा गया है  देश के किसान  इस महामारी से बहुत ही प्रभावित हुए हैं  ऐसे में उन्हें राहत पहुंचाने के लिए देश की सरकार ने  नाबार्ड योजना  शुरू की है  इस योजना के अंतर्गत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीवनी  एक नई घोषणा  जारी की है इस घोषणा में  वित्त मंत्री जी ने कहा है कि  देश के किसानों को  30000 करोड रुपए  की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी  | 

यह अमाउंट Nabard Scheme 2023 के 90000 करोड रुपए के अतिरिक्त है इस योजना के अंतर्गत जो अमाउंट जारी किया जाएगा वह अमाउंट कोऑपरेटिव बैंक्स के माध्यम से सरकार को प्रदान किया जाएगा  जिसका लाभ  देश के 3 करोड़  किसानों को प्रदान किया जाएगा  | जिससे किसानों को राहत पहुंचेगी और किसान फिर से अपनी मेहनत और लगन से खेती किसानी कर पाएंगे|

Voter ID Apply Online

डेयरी फार्मिंग योजना 2023 – Nabard Yojana Apply Online

डेयरी फार्मिंग  योजना का सही प्रकार से कार्यान्वयन करने के लिए पशुपालन विभाग के अतिरिक्त भी मत्स्य पालन विभाग की मदद ली जाएगी जिससे सही प्रकार से इस योजना का कार्यान्वयन हो सकेगा डेयरी फार्मिंग योजना 2023 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और यह रोजगार उन्हें स्वरोजगार के रूप में प्रदान किया जाएगा जो वह खुद ही कर सकेंगे और अपना व्यापार बहुत ही सरलता के साथ आगे बढ़ा सकेंगे ऐसे योजनाओं के माध्यम से हमारे देश की सरकार निरंतर रोजगार के अवसर बढ़ा रहे हैं डेयरी फार्मिंग योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को डेयरी फार्म की स्थापना के लिए लोन प्रदान किया जाएगा| Dairy Farming Yojana के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगे जिससे दुग्ध उत्पादन भी बढ़ेगा|

Nabard Dairy Loan Scheme 2023 के अंतर्गत गायों की रक्षा गाय-भैंसों की देखभाल दुग्ध उत्पादन और घी निर्माण आदि का कार्य सभी आधुनिक मशीनों के माध्यम से किया जाएगा जो व्यक्ति Nabard Scheme 2023 के अंतर्गत स्वरोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए आवेदन करना आवश्यक है  ।

nabard yojana apply online

Nabard Yojana Apply Online 2023 का उद्देश्य

दोस्तों ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले  बहुत से ऐसे लोग हैं जो दुग्ध उत्पादन करके ही अपनी जीवन याचिका चला रहे हैं ऐसे लोगों को और बेहतर तरीके से जीवन याचिका चलाने के लिए  निरंतर प्रेरणा दी जा रही है  जिससे वह अपनी अव्यवस्थित डेयरी फार्मिंग को छोड़कर  व्यवस्थित प्रणाली को अपना कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं  दोस्तों  अब हमारे जैसे केंद्र सरकार ने Nabard Scheme 2023 को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले  लोगों को  प्रेरित किया जाएगा और उन्हें  ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी जिससे वह डेरी फार्मिंग सही प्रकार कर पाएंगे और अपनी डेयरी को व्यवस्थित रूप से चला पाएंगे| 

Nabard Dairy Loan Scheme 2023 के माध्यम से देश में स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे  और देश के प्रत्येक क्षेत्र में डेयरी  की सुविधा उपलब्ध होगी Dairy Farming Yojana का  मुख्य उद्देश्य  यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले  लोगों को कम ब्याज पर या फिर बिना ब्याज के लोन प्रदान करना  है जैसे  ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले  लोग अपना स्वयं का व्यवसाय आसानी से चला पाएंगे और अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे इस योजना को किसानों की आय को बढ़ाने के लिए भी शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से नित्य नए स्वरोजगार के अवसर बनेंगे और इनकम भी बड़े पैमाने पर प्राप्त होगी ।

PFMS Scholarship

नाबार्ड डेयरी योजना 2023 बैंक सब्सिडी

  • डेयरी फार्मिंग योजना के अंतर्गत  दुग्ध उत्पादन के लिए और डेयरी फार्मिंग के लिए सरकार  लोन प्रदान करेगी
  • और दुग्ध उत्पाद बनाने के लिए  यूनिट  की स्थापना करने हेतु सब्सिडी  प्रदान करेगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत  दुग्ध उत्पाद की प्रोसेसिंग के लिए  सरकार आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएगी 
  • जिसको ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खरीद सकेंगे और अपने काम को आसान बना कर अच्छा मुनाफा कमा  सकते हैं।
  • यदि आप ऐसी आधुनिक मशीनों  को खरीदते हैं तब इसकी टोटल वैल्यू  13.20 लाख रुपये आती है
  • फिर आपको इस अमाउंट  पर 25 फीसदी (3.30 लाख रुपये) की कैपिटल सब्सिडी प्राप्त हो  सकती है।
  • यदि आप  एससी/एसटी श्रेणी से संबंधित हैं तो आपको  इसके लिए 4.40 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त हो  सकती है।
  • योजना के अंतर्गत लोन की राशि बैंक के माध्यम से अनुमोदित की जाएगी
  • और इसमें 25% लाभार्थी के माध्यम से दी जाएगी
  • Dairy Farming Yojana का लाभ जो नागरिक प्राप्त करना चाहते हैं
  • वह स्वयं ही बैंक जाकर योजना के बारे में संपर्क कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं  ।
  • यदि कोई ग्रामीण व्यक्ति 5 गायों  को  सम्मिलित कर एक डेयरी की स्थापना करना चाहता है
  • तो उसे इसकी लागत का प्रूफ देना आवश्यक है 
  • जिसके आधार पर सरकार  नागरिक को 50% की सब्सिडी  प्रदान करेगी 
  • यह 50% की सब्सिडी किसानों को  अलग-अलग किस्तों में प्रदान की जाएगी ।

प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना

Nabard Dairy Yojana 2023 फार्मिंग योजना – Nabard Yojana Apply Online

पहली योजना – लाल सिन्धी, साहिवाल, राठी, गिर इत्यादि जैसी देसी दूध देने वाली गायें/ हाइब्रिड गायें/ 10 दुधारू पशुओं जेसे के भैंसों के लिए छोटे डेयरी यूनिट की स्थापना  करना

  • निवेश – कम से कम 2 पशुओं से लेकर अधिकतम 10 वर्षों तक की डेयरी खोलने के लिए – 10 जानवरों की डेयरी के लिए ₹5,00,000/-
  • मिलने वाली सब्सिडी – 10 पशु डेयरी पर  25% (एससी / एसटी किसानों के लिए रूपरेखा 33.33%), पूँजी सब्सिडी सीमा, 1.25 लाख रुपये (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति से संबंधित किसानों हेतु 1.67 लाख रुपये)। अधिकतम अनुमति पूँजी सब्सिडी 2 पशु इकाई के लिए 25000 रुपये है (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति किसानों के लिए 33,300 रुपये)। सब्सिडी आकार के आधार पर प्रो-रेटा आधार पर प्रतिबंधित होगा।

दूसरी योजना बछिया बछड़ों के पालन – 20 बछड़ों के लिए ऊपर – पार नस्ल, स्वदेशी मवेशियों और वर्गीकृत भैंसों दुधारू नस्लों का विवरण

  • निवेश – 20 बछड़ों इकाइयों के लिए 80 लाख – 5 बछड़ों के न्यूनतम इकाई आकार और 20 बछड़ों की अधिकतम सीमा के साथ ।
  • मिलने वाली सब्सिडी – 20 बछड़ों तक की यूनिट खोलने के लिए 25% तक की सब्सिडी दी जाएगी | यह सब्सिडी ₹1,25,000/- तक की पूंजी पर दी जाएगी| वही SC/ST कैटेगरी के लोगों को ₹1,60,000/- तक की पूंजी मिल जाएगी| कैटेगरी के लोगों को सब्सिडी में 33.33% तक मिल जाएंगे| राशि के हिसाब से अधिकतम ₹30,000/- की सब्सिडी, 5 बछड़े की यूनिट खोलने पर दी जाएगी| वही कैटेगरी के लोगों के लिए यह सब्सिडी राशि ₹40,000/- तय की गई है|

तीसरी योजना – वर्मीकंपोस्ट और खाद (दुग्ध पशुओं के साथ इकाई के साथ नहीं जोड़ा जायेगा।

  • निवेश – 20,000 रुपये तक (बीस हजार रुपए)
  • दी जाने वाली सब्सिडी – इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति  4.50 लाख रुपए का निवेश करता है तो उसे 25% तक की सब्सिडी मिल जाएगी। वही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक को 6 लाख रुपए तक की पूंजी पर 33.33% की सब्सिडी मिल जाएगी ।

चौथी योजना – दूध परीक्षकों/ दूध निकालने की मशीनों पर खरीद/ अधिक मात्रा में दूध होने पर उसे ठंडा रखने के लिए फ्रिज (जिसकी क्षमता 2000 लीटर तक हो)।

  • निवेश – इसमें व्यक्ति को 18 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा ।
  • दी जाने वाली धनराशि – 4.50 लाख रुपये (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति किसानों के लिए 6.00 लाख रुपये) की पूँजी सब्सिडी के तहत व्यय का 25% (अनुसूचित जातियों / अनुसूचित जनजाति किसानों के लिए 33.33%)।

प्रधानमंत्री जन धन योजना

पांचवी योजना – स्वदेशी दूध उत्पादों का उत्पादन करने के लिए डेयरी प्रसंस्करण के उपकरण की खरीद ।

निवेश – इस परियोजना के लिए, आपको न्यूनतम 12  लाख रुपये का निवेश करना होगा।

दी जाने वाली धनराशि – इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति को ₹3,00,000/- तक की पूंजी लोन के तहत दी जाएगी | जिस पर उसे 25% की सब्सिडी मिलेगी| वही अगर व्यक्ति अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंध रखता है, तो उसे ₹4,00,000/- तक की पूंजी मिल जाएगी| जिस पर उसे 33.33% की सब्सिडी मिलेगी|

छठी योजना – डेयरी उत्पाद परिवहन सुविधाएँ और शीत श्रृंखला स्थापना

  • निवेश – इस योजना को शुरू करने के लिए देश के लोगो को न्यूनतम राशि 24 लाख रुपये की आवश्यकता होगी
  • मिलने वाली सब्सिडी – परियोजना में निवेश करने के लिए सरकार द्वारा अधिकतम ₹7,50,000/- तक का लोन दिलाया जाएगा| इस लोन पर व्यक्ति को 25% की सब्सिडी मिलेगी| SC/ST जाति से संबंध रखने वाले व्यक्तियों को 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा| जिस पर उन्हें 33.33% की सब्सिडी भी मिलेगी|

सातवीं योजना – दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए शीत भंडारण सुविधा।

  • निवेश – इस योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को कम से कम 30 लाख रुपये निवेश करना होगा।
  • मिलने वाली सब्सिडी – इस योजना के तहत  चिकित्सालय खोलने पर किसी भी व्यक्ति को कुल खर्च का 25% हिस्सा संस्कार द्वारा दिया जाएगा| वही मोबाइल होने पर सरकार द्वारा ₹45,000/- की सब्सिडी, और स्थिर होने पर ₹60,000/- तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी | अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को कुल खर्च का 33.33% हिस्सा सरकार द्वारा दिया जाएगा| चिकित्सालय मोबाइल होने की स्थिति में उन्हें अधिकतम ₹80,000/-, एवं स्थिर होने की स्थिति में होने ₹60,000/- तक की सब्सिडी राशि मिलेगी|

आठवीं योजना -निजी पशु चिकित्सा क्लिनिक की स्थापना

  • निवेश: आपको मोबाइल क्लिनिक के लिए 2.40 लाख रुपये और स्थिर क्लिनिक के लिए 1.80 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
  • मिलने वाली धनराशि – व्यय का 25% (अनुसूचित जातियों / अनुसूचित जनजाति किसानों के लिए 33.33%)। 45,000 / – और 60,000 / – रुपये की पूंजी सब्सिडी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति किसानों के लिए 80,000 / – रुपये और 60,000 / -) मोबाइल और स्थिर क्लीनिक के लिए।

नवी योजना – डेयरी मार्केटिंग आउटलेट / डेयरी पार्लर

  • निवेश – इस योजना के लिए आपको 56 हजार रुपये की निवेश राशि की आवश्यकता है।
  • नाबार्ड सब्सिडी: इस योजना के अंतर्गत पूँजी सब्सिडी विषय व्यय के लिए 25% या 14,000 रुपये (एससी / एसटी किसानों के लिए 33.33%) की सीमा के रूप में समाप्त होता है – (अनुसूचित जातियों / अनुसूचित जनजातियों के लिए 18600 रुपये)।

नाबार्ड द्वारा 2 दुधारू पशु के लिए ऋण राशि पर दी गई सब्सिडी

सामान्य श्रेणी के लिए -:

  • एक इकाई की स्थापना पर व्यय – 141000 रुपये
  • योजना पर कुल लागत व्यय – 126900 रुपये (9 0%)
  • बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण – 14100 रुपये (10%)
  • लाभदायक सदस्यता – 70500 रुपये (50%)
  • राज्य सरकार द्वारा अनुदान – 56400 रुपये (40%)

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (एससी / एसटी) के लिए -:

  • एक इकाई की स्थापना पर व्यय – 141000 रुपये
  • योजना पर कुल लागत व्यय – 133950 रुपये (9 5%)
  • बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण – 7050 रुपये (5%)
  • लाभदायक सदस्यता – 105750 रुपये (75%)
  • राज्य सरकार द्वारा अनुदान – 28200 रुपये (20%)
अनुदान राशि, आवश्यकता और मूल्य प्रदान करने के बाद बैंक ऋण:

भोजन की आवश्यकता पशु की वयस्क इकाई पर आधारित है, जो निम्नानुसार है:

  • पशु विवरण – संख्या – वयस्क संस्था
  • उन्नत नस्ल मवेशी – 2 – 2
  • बछड़ा – 2 – 1
  • कुल – 4 – 3
NABARD Dairy
nabard yojana apply online
nabard yojana apply online
nabard yojana apply online
NABARD Dairy

NABARD Yojana for Dariy Farming 2023 Reports

  • लाभ = आय – व्यय = 254800 रुपये – 149075 रुपये = 105725 रुपये
  • शुद्ध लाभ = लाभ – मूल्य ह्रास और ब्याज
  • सामान्य जाति = 105725 रुपये – 22768 = 82957 रुपये
  • एससी / एसटी = 105725 रुपये – 1 9 384 = 86341 रुपये

नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना के लाभार्थी

  • किसान
  • उद्यमी
  • कंपनियां
  • गैर सरकारी संगठन
  • संगठित समूह
  • असंगठित क्षेत्र

Nabard Dairy Farming Yojana के अंतर्गत लोन देने वाली संस्थाएं

  • व्यवसायिक बैंक
  • क्षेत्रीय बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
  • अन्य संस्थान जो नाबार्ड से पुनर्वित्त के लिए पात्र हैं

नाबार्ड डेरी सब्सिडी योजना की पात्रता

  • नाबार्ड योजना 2023 के तहत  देश के किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर-सरकारी संगठन, कंपनियां, असंगठित और संगठित क्षेत्र समूह आदि। क्षेत्र आते हैं
  • इनका सफलतापूर्वक कार्यान्वयन  करने के लिए Nabard Dairy Loan Scheme 2023 को शुरू किया गया है
  • नाबार्ड डेयरी सब्सिडी योजना का लाभ देश का नागरिक अपने जीवन काल में केवल एक बार ही प्राप्त कर  सकता है ।
  • इस योजना के अंतर्गत  परिवार की  एक से अधिक सदस्यों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सकता है
  • तो इसके लिए उन्हें अलग-अलग जगहों पर अपने डेयरी की स्थापना का प्रूफ प्रदान करना होगा  
  • इसके साथ ही किसान अपनी अलग-अलग इकाइयों की स्थापना का भी प्रूफ प्रदान कर सकते हैं
  • इसके आधार पर ही आपको  लोन प्रदान किया जाएगा
  • और सब्सिडी भी इस प्रकार की दो परियोजनाओं को स्थापित करने के बीच में कम से कम दूरी 500 मीटर की होनी आवश्यक है
  • इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति सभी प्रकार की इकाइयों के स्थापना के लिए सहायता प्राप्त कर सकता है
  • एक व्यक्ति एक इकाई के लिए केवल एक बार ही योग्य साबित है
  • और इसका लाभ एक बार उठा सकता है
  • अगर वह दूसरी बार लाभ प्राप्त करना चाहता है
  • तो उसे किसी अन्य क्षेत्र के इकाई की स्थापना करनी होगी और इसका प्रमाण भी देना  होगा।

नाबार्ड योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – Nabard Yojana Apply Online

  • दोस्तों आपको सबसे पहले ही नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर और रूरल  डेवलपमेंट नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करना होगा
nabard yojana apply online
  • अब ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर आ जाएगा 
  • यहां आपको इंफॉर्मेशन सेंटर का ऑप्शन दिखाई देगा
  • फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा 
  • यहां आपको योजना के अनुसार  डाउनलोड पीडीएफ के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • योजना का पूरा एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा 
  • फिर आपको  इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर संबंधित जानकारी के साथ भरना है
  • और सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करना  है|

नाबार्ड योजना 2023 Offline Apply

दोस्तों देश के जो नागरिक नाबार्ड योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और अपनी खुद की इकाई स्थापित करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए Nabard Yojana Apply Online / Offline करना होगा | यह आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं| हम आपको ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझाने जा रहे हैं कृपया नीचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इन्हें फॉलो करें ।

  • दोस्तों आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी है कि आप किस प्रकार की डेयरी फार्म खोलने के इच्छुक हैं
  • यदि आपने यह सुनिश्चित कर लिया है तब आपको अपने जिले के नाबार्ड ऑफिस जाना होगा
  • अगर आप छोटी डेरी फॉर्म इकाई को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी नजदीकी बैंक जाना होगा और
  • वहां जाकर इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी 
  • बैंक जाकर आपको सब्सिडी फॉर्म भरना होगा और अप्लाई करना होगा ।
  • यदि आपको अधिक लोन चाहिए  तो इसके लिए आपको नाबार्ड में अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट को  जमा करना होगा ।

NABARD Yojana Application Form PDF

CLICK HERE TO DOWNLOAD APPLICATION FORM

अन्य बैंक डेयरी विकास / डेयरी प्रोजेक्ट PDF और दूध उत्पादन ऋण योजनाएं:

  1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लोन स्कीम यहां क्लिक करें
  2. आंध्र बैंक डेयरी ऋण योजना यहां क्लिक करें
  3. बैंक ऑफ बड़ौदा डेयरी ऋण योजना यहां क्लिक करें
  4. कैनरा बैंक डेयरी ऋण योजना यहां क्लिक करें
  5. देना बैंक डेयरी ऋण योजना यहां क्लिक करें
  6. पीएनबी डेयरी विकास कार्यक्रमों के वित्तपोषण योजना हेतु यहां क्लिक करें
  7. नाबार्ड डेयरी लोन एप्लीकेशन फॉर्म हेतु यहां क्लिक करें

Helpline Number

दोस्तों यदि आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं या आप Nabard Yojana Apply Online 2023 से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं और ईमेल आईडी पर अपनी समस्या को पोस्ट कर सकते हैं यहां संबंधित अधिकारियों के माध्यम से आपके समस्या को ध्यानपूर्वक सुना जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा यह  हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

  • Office Address: Plot C-24, G Block, Bandra Kurla complex,
  • BKC Road, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051
  • Helpline Number: (022) 26539895/96/99
  • Email Id: webmaster@nabard.org

Related Topics :-

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने लेख के द्वारा आपको Nabard Yojana Apply Online 2023 से जुड़ी जानकारी प्रदान की हमें आशा है यह जानकारी आपके लिए जरूर लाभकारी होगी अधिक महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हम निरंतर यही प्रयास करेंगे कि आप तक अच्छी और महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचा सकें|  हमारा लेख अंत तक और ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment