Jnanabhumi Scholarship : Apply Online | Renewal | Check Status Online

Andhra Pradesh Jnanabhumi Scholarship Apply, Jnanabhumi Scholarship Renewal,jnanabhumi scholarship status,how can i check my jnanabhumi scholarship status,documents required for jnanabhumi scholarship,jnanabhumi jvd status,apbie.apcfss.in jnanabhumi.ap.gov in,jnanabhumi scholarship apply,jnanabhumi scholarship andhra pradesh,jnanabhumi scholarship status 2023-24

Jnanabhumi Scholarship Status :- दोस्तों आंध्र प्रदेश की सरकार ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए जन्मभूमि छात्रवृत्ति योजना शुरू की है | जननभूमि छात्रवृत्ति योजना 2023 के माध्यम से विद्यार्थियों को बहुत सहायता मिलेगी |जहां अपने शिक्षा को जारी रख पाएंगे | दोस्तों यह तो सभी जानते हैं कि शिक्षा  को ग्रहण करने के लिए  विद्यार्थियों के माता-पिता को ट्यूशन फीस स्कूल फीस  आदि को बहन करना पड़ता  है  कई बार ऐसा होता है कि अभिभावक इस स्थिति में नहीं होते हैं कि वह अपने बच्चों की फीस जमा कर पाए जिस कारण प्रतिभाशाली विद्यार्थी पिछड़ जाते हैं  |इसीलिए आंध्र प्रदेश की सरकार ऐसे विद्यार्थियों की  पढ़ाई और उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए  छात्रवृत्ति योजनाएं लेकर आई है| इन छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति के छात्र और अनुसूचित जनजाति के छात्र  और इसके अतिरिक्त अन्य पिछड़ी जाति के छात्र भी इन छात्रवृत्तिओ से लाभान्वित हो सकेंगे|

आंध्र प्रदेश राज्य में जन्मभूमि छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी| आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से Jnanabhumi Scholarship Status से संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करेंगे |यदि आप इस जानकारी से लाभान्वित होना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े  ।

Jnanabhumi Scholarship Status

About Jnanabhumi Scholarship

आंध्र प्रदेश की सरकार राज्य में रहने वाले गरीब और पिछड़े लोगों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती रहती है और ऐसे परिवारों के विद्यार्थियों के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की जन्मभूमि छात्रवृत्ति योजना लेकर आई है जिसके माध्यम से आंध्र प्रदेश की सरकार विद्यार्थियों की पूरी सहायता करेगी जो विद्यार्थी पैसे के अभाव से अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ रहे हैं और विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूरी करने का अवसर मिलेगा और अपनी प्रतिभा दिखाने का भी अवसर मिलेगा ।

Types Of Scholarship

आंध्र प्रदेश छात्रवृत्ति की ऑफिशल वेबसाइट पर छात्रों के लिए दो प्रकार की छात्रवृत्ति आ उपलब्ध है इनकी जानकारी नीचे दी गई  है: –

  • पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post-matric scholarship)
  • प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (Pre-matric scholarship)

PM Atmanirbhar Yojana

Details Of Jnanabhumi Scholarship

NameJnanabhumi Post Matric Scholarship
Launched byGovernment of Andhra Pradesh Social Welfare Department
BeneficiariesSC, ST, OBC & Handicapped students
ObjectiveProviding scholarships
Official Websitehttps://jnanabhumi.ap.gov.in/

Important Links

Eligibility Criteria

इन दोनों छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दी गई पात्रता मानदंडों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा इसकी जानकारी  कुछ इस प्रकार  हैं: –

Post-matric scholarship

  • जो विद्यार्थी  सरकार से संबंधित   / सरकारी / निजी / महाविद्यालय से स्तर के पॉलिटेक्निक / आईटीआई / डिग्री / आदि से कोई उपरोक्त स्तर  का  कोर्स की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं  वह विद्यार्थी   विश्वविद्यालय / बोर्ड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • जो विद्यार्थी कॉलेज से जुड़े हॉस्टल या विभाग से जुड़े हॉस्टल में पढ़ने वाले है  वह  स्कॉलर छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से अधिक नहीं होनी चाहिए उम्मीदवार के परिवार के पास कुल भूमि 10 एकड़ में  से अधिक गीली या 25 एकड़ सूखी या 25 एकड़ से अधिक उपलब्ध  नहीं होनी चाहिए
  • उम्मीदवार के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी  नौकरी में नहीं होना चाहिए यदि सरकारी नौकरी में व्यक्ति कर्मचारी या पेंशनभोगी है  तब वह इस छात्रवृत्ति का लाभार्थी बन सकता है 
  • जो आवेदक छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते हैं  उनकी  75% उपस्थिति अनिवार्य  है
  • उम्मीदवार के परिवार में  टैक्सी, ट्रैक्टर या ऑटो को छोड़कर चार पहिया वाहन उपलब्ध नहीं होना  चाहिए
  • उम्मीदवार के परिवार में कोई आयकर दाता नहीं होना चाहिए 
  • आवेदक को संबंधित अधिकारियों द्वारा अंतिम वार्षिक आय मानदंड का पालन करना चाहिए: –
Backward CategoryAnnual Income must not exceed-
SCRs.2 lakh
STRs.2 lakh
BCRs.1 lakh
MinoritiesRs.1.5 lakhs in the rural area Rs.2 lakhs in the urban area
EBCRs.1 lakh
KapuRs.1 lakh
Differently AbledRs.1 lakh

प्रधानमंत्री जन धन योजना

Pre-matric scholarship

  • उम्मीदवार विद्यार्थी  को SC / ST / BC / विकलांग समुदाय से संबंधित होना चाहिए
  • उम्मीदवार  के परिवार की  वार्षिक आय ₹200000 प्रति वर्ष होनी चाहिए इससे अधिक होगी तब  व्यक्ति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले सकता है 
  •  5 वीं से 10 वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने पर SC / ST / BC / विकलांग समुदाय के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं
  • जन्मभूमि छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बीसी समुदाय के विद्यार्थी केवल तभी आवेदन कर सकते हैं जब छात्र 9 वीं या 10 वीं कक्षा में पढ़ रहा हो।

In-Eligible for Post Matric scholarship

  • पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को  निजी या डीम्ड विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा है
  • तब उस व्यक्ति को पात्र नहीं माना जाएगा
  • जो विद्यार्थी  पत्राचार या फिर दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम की शिक्षा ग्रहण कर रहा है
  • उस विद्यार्थी को भी जन्मभूमि छात्रवृत्ति योजना का पात्र नहीं बनाया जाएगा 
  • जो विद्यार्थी प्रबंधन / स्पॉट कोटा के तहत प्रवेश कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं 
  • वे विद्यार्थी भी छात्रवृत्ति  के लिए  आवेदन नहीं  कर सकते हैं।

Jnanabhumi Scholarship Statics

SchemesStudentsAmount (in crores)
Social Welfare7678021313
Tribal Welfare276784447
B. C Welfare10954592018
Minority Welfare129401299
Differently Abled83043
Kapu165396478
EBC143296422
   

फ्री राशन कार्ड योजना

Benefits of Jnanabhumi

  • छात्रवृत्ति राशि की समय पर release
  • वास्तविक और योग्य छात्रों का आश्वासन
  • कम कागजी कार्रवाई
  • पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देता है
  • कम समय लेने वाला

Necessary Document

आंध्र प्रदेश जन्मभूमि छात्रवृत्ति योजना के लिए  जो विद्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं इनकी सूची कुछ इस प्रकार  है: –

  • सफेद राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र आईडी नंबर
  • जाति या सामुदायिक प्रमाणपत्र
  • मीसेवा द्वारा जारी आईडी
  • आधार संख्या
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट

Scholarship Amount

ScholarshipAmount
Pre-matric scholarshipSC/ ST Students studying in V- VIII will get Rs. 1000 for boy and 1500 for girl students.IX & X class students will get Rs. 1500 along with Rs.750 /- books grant for day scholar IX & X class students will get Rs. 3500 along with Rs.1000/- books grant for Hosteller
Post matric scholarship
Jagananna vidya deevena (RFT)Full fee reimbursement
Jagananna vasathideevena (RFT)ITI students- Rs. 10000/-Polytechnic students- Rs.15000/-Degree & Above courses- Rs. 20000/-

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

जननभूमि छात्रवृत्ति के आवेदन की प्रक्रियाApplication Procedure Of Jnanabhumi Scholarship

For Post-Metric Scholarship

दोस्तों यदि आप पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया हमें नीचे दर्ज की है कृपया नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें : –

  • दोस्तों आपको सबसे पहले इस की ऑफिशल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करना होगा
  • फिर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा 
jnanabhumi scholarship status
  • यहां आपको Post-Metric Scholarship का लिंक दिखेगा अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है 
jnanabhumi scholarship status
  • फिर आपको जन्मभूमि छात्रवृत्ति योजना का आवेदन पत्र  डाउनलोड करें के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड करना है
  • आप इससे फॉर्म को अपने कॉलेज से भी प्राप्त कर सकते हैं 
  • फिर इस फॉर्म को आप को ध्यान पूर्वक भरना है  और आवश्यक दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ अटैच करके पूरे फॉर्म को एक बार अवलोकन कर लेना है 
  • अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से अपने छात्रवृत्ति फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाने हैं  
  • फिर फॉर्म के वेरिफिकेशन  का कार्य कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा किया जाएगा
  • अब  आपको फॉर्म जननभूमि  के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा 
  • अब आपको फॉर्म जमा करना होगा  
  • सबमिशन की पुष्टि  करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एस एम एस भेजा जाएगा ।
  • Mee Seva पोर्टल पर जाना है और यहां जाकर आपको निम्नलिखित जानकारी को दर्ज करना है जैसे –
    • आधार संख्या
    • एप्लीकेशन आई.डी
    • बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण
  • इसके पश्चात छात्रवृत्ति की धनराशि जल्दी ही आवेदक के अकाउंट में ट्रांसफर की  जाएगी।

For Pre-Metric Scholarship

  • आपको आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करना होगा
  • अब ऑफिशल वेबसाइट पर प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का ऑप्शन दिखाई देगा 
  • फिर आप कोई फंक्शन पर क्लिक करना है
  • यहां जाकर आपको आवेदन कैसे करें कि अनुभाग पर क्लिक करना है
  • वहां दी गई जो जानकारी है आपको उसे ध्यान पूर्वक पढ़ना है
  • फिर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना है और 
  • स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जाएगा 
  • आवेदन स्वभाव को ध्यान पूर्वक भरना है और 
  • आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर अपलोड करना है 
  • अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करना है
  • इसके पश्चात संबंधित छात्रावास कल्याण अधिकारी विवरण के माध्यम से जाएंगे और 
  • आपके एप्लीकेशन फॉर्म की पुष्टि करेंगे पुष्टि करने के पश्चात जिला कल्याण अधिकारी छात्रवृत्ति को मंजूरी प्रदान करेंगे ।

Application Status Of Jnanabhumi Scholarship

दोस्तों यदि आप Jnanabhumi Scholarship Status को चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा यह कुछ इस प्रकार है :

  • दोस्तों आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा 
  • फिर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा 
  • यहां आपको लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा 
  • लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • फिर आपको अपनी निम्नलिखित जानकारी यहां दर्ज करनी है जानकारी जैसे –
    •  Login ID
    • Password
    • Captcha code
jnanabhumi scholarship status
  • फिर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब कंप्यूटर स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा ।

Application Renewal

दोस्तों यदि आप अपने Jnanabhumi Scholarship Application Renewal कराना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा यह कुछ इस प्रकार है : –

  • दोस्तों आपको सबसे पहले इस की ऑफिशल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करना होगा 
  • फिर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
  • यहां आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और संबंधित जानकारी को दर्ज करना है जानकारी जैसे –
    • Login ID
    • Password
    • Captcha code.
  • जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको नवीनीकरण के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है फिर वर्ष को सेलेक्ट करना है  इसके बाद आपको  निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी जैसे कि :-
    • कॉलेज
    • कोर्स
    • बैंक खाता
    • जाति
    • आय
    • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप अपने आवेदन फॉर्म का नवीनीकरण करा पाएंगे 

 पोर्टल पर लॉगिन करेंLogin On The Portal

  • दोस्तों आपको सबसे पहले इससे ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा
  • फिर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
  • यहां आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • अब स्क्रीन पर लॉगइनफॉर्म ओपन हो जाएगा 
  • यहां इसमें यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है
  • फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और 
  • साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं 

Points to Remember

  • जो आपने फॉर्म में जानकारी दर्ज की है वह जानकारी शत प्रतिशत सही होनी चाहिए
  • विद्यार्थी ने पंजीकरण करते समय जो आवेदन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज किया है वह मोबाइल नंबर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए और 
  • आपको यह मोबाइल नंबर किसी भी स्थिति में चेंज नहीं करना चाहिए
  • जिन छात्रों ने पहले आवेदन किया था और जिन्होंने अपने फॉर्म का नवीनीकरण कराया है 
  • उन नवीकरणीय छात्र बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के दौरान अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को संशोधित कर सकते हैं
  • जो बैंक अकाउंट आपने अपने आवेदन फॉर्म में दर्ज किया है
  • वह आपका आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है
  • आपसे आवेदन फॉर्म में जो जानकारी मांगी जाए वह जानकारी आपको पूर्ण रूप से भरनी  अनिवार्य है ।

Voter ID Card Apply Online

Helpline Number

दोस्तों यदि आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रही हैं या आप Jnanabhumi Scholarship Status 2023 से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर आप जन्मभूमि छात्रवृत्ति योजना से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर चाहते हैं  तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और ईमेल आईडी पर आप अपनी समस्या को पोस्ट कर सकते हैं  यह हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार  है: –

  • टोल-फ्री नंबर- 08645274025
  • PMU- 08645274029
  • ईमेल आईडी- jnbhelpdesk@apcfss.in

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से Jnanabhumi Scholarship Status 2023 से संबंधित जानकारी आपके साथ साझा की |हमें उम्मीद है यह जानकारी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी होगी और विद्यार्थियों के माता-पिता के लिए भी यह जानकारी बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी |अधिक जानकारियों के अपडेट्स जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट  पर विजिट करते रहिए और हमारे द्वारा दर्ज किए गए अपडेट्स  पढ़ते रहिए | हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

Also Read :- (रजिस्ट्रेशन) नाबार्ड योजना 2023

Leave a Comment