Jagananna Chedodu Scheme Registration | जगन्नाण चेदोडु योजना ऑनलाइन आवेदन | Jagananna Chedodu beneficiary list | जगन्नाण चेदोडु योजना आवेदन | Jagananna Chedodu Application form
आंध्र प्रदेश के सभी छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार एक योजना लेकर आई है जिसकक नाम Jagananna Chedodu Scheme है।
आज के इस लेख में हम योजना के बारे में बात करेंगे और पूरी जानकारी देंगे जिसमें आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड उसी के साथ आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी आपको बताएंगे। इस योजना में कौन सी कौन सी विशेषताएं हैं और किस प्रकार से आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके विवरण को भी साझा करेंगे।
Jagananna Chedodu Scheme
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार 10 जून 2023 को रुपयों के लाभों को स्थानांतरित करके Jagananna Chedodu Scheme को शुरू किया है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 10000 रुपये दिए जाएंगे। आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार ने 2.47 लाख लाभार्थियों को 247.04 रुपयों का योगदान किया है।
आंध्र प्रदेश की सरकार ने यह भी कहा है के इस योजना के तहत 38,767 नय ब्राह्मणों, 82,347 राजाओं और 1.25 लाख दर्जियों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी। उसी के साथ साथ आंध्र प्रदेश की सरकार ने जो एक दुकान के मालिक है उन नाईयों के लिए योजना का लाभ देने के लिए फैसला किया है।
Jagananna Chedodu Scheme के तहत प्रोत्साहन
ब्राह्मण नाई, टेलर्स और कपड़े धोने वालों को रिपायों की वित्तीय – आर्थिक सहायता मिलेगी। Jagananna Chedodu Scheme के तहत प्रति बर्ष 10000 की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाता है।
यदि आवेदक धन हस्तांतरित के बारे में जानना चाहते हौ तो वह अपने खातों की जांच कर सकते है।
योजना का नाम | Jagananna Chedodu Scheme |
किसके द्वारा लांच हुई | YS Jagan Mohan Reddy द्वारा |
लाभार्थी | दरजी कपड़े धोने वाले और नाई |
उद्देश्य | प्रोत्साहन प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://navasakam2.apcfss.in/index.jsp |
Jagananna Chedodu Scheme के उद्देश
- यह योजना आंध्र प्रदेश राज्य में रहने वाले छोटे व्यवसायी के लिए शुरू की गई है।
- आंध्र प्रदेश में रहने वाले छोटे व्यवसाई जैसे कि दरजी कपड़े धोने वाले और नाई यह सब शामिल होंगे।
- Jagananna Chedodu Scheme के माध्यम से सभी छोटे व्यवसायियों को जैसे कि हेयर ड्रेसर ट्रेलर लॉन्ड्रीमैन एक काम पर कई प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे।
- इन सब को प्रोत्साहन के तौर पर ₹10000 वार्षिक आधार पर प्रदान किए जाएंगे।
- इस तरीके से प्रोत्साहन की मदद करके आंध्र प्रदेश राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देंगे।
Jagananna Chedodu Scheme के फायदे
- इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सरकार अपनी तरफ से ₹10000 का प्रोत्साहन छोटे व्यवसाई को दे रही है।
- इस योजना के तहत ना केवल छोटे व्यवसाय के लोगों को अपना काम आगे ले जाने में मदद होगी बल्कि आंध्र प्रदेश राज्य की अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि होगी।
- आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए इस प्रोत्साहन का इस्तेमाल करके छोटे कामगार अपने व्यवसाय को अच्छे से चला सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत आने वाले छोटे व्यवस्था ही लोग जैसे कि लॉन्ड्री मैन, दर्जी, कपड़े धोने, नाई वाले इन सभी लोगों को शामिल किया जाएगा।
- सरकार द्वारा जो भी राशि दी जाएगी सीता लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंच जाएगी।
Jagananna Chedodu Scheme की पात्रता
यदि आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित बातों के लिए आप पात्र होने जरूरी है
- आवेदक व्यक्ति आंध्र प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- लाभ प्राप्ति के लिए आवेदक टेलर हेयर ड्रेसर और लॉन्ड्रीमैन होना चाहिए।
- यानी कि आवेदक दर्जी, नाई और कपड़े धोने वाला इनमें से होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपने सामाजिक पेशे के अधिकारियों के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
Jagananna Chedodu Scheme के दस्तावेज
यदि आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होने जरूरी है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट की डिटेल
- आय प्रमाण पत्र
- अधिमान प्रमाण पत्र
- पेशे का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Jagananna Chedodu Scheme में आवेदन कैसे करें
जो भी आवेदक इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
पर हम आपको एक बात बता दें की अधिकारियों ने कोई भी आवेदन प्रक्रिया निर्दिष्ट नहीं की है। हम आपको सामान्य चरण के रूप से लागू करने के लिए इन स्टेप्स को बता रहे हैं
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन और डाउनलोड लिंक इन दोनों में से किसी एक पर क्लिक कर देना है।
- यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तब ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।
- यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते तब डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें जिससे आपको फॉर्म मिल जाएगा।
- जब आपके पास फोन आ जाएगा तब आपको पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है
- उसी के साथ-साथ पहुंच में पूछे गए जरूरी दस्तावेजों को भी अटैच कर देना है।
- आपको यह फॉर्म सबमिट कर देना है, मगर सबमिट करने से पहले देख लें कि आपने जो भी जानकारियां भरी है वह सही है या नहीं।
Jagananna Chedodu List कैसे देखें
जो भी आवेदक इस बात को जानना चाहते हैं कि उनका लाभार्थी सूची में नाम आया है या नहीं बे सूची की जांच करने के लिए गांव या फिर वर्ल्ड सचिवालय में जा सकते हैं।
यदि आप गांव या फिर सच्ची वालियों के बारे में जानकारी देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज में आपको Know Your secretariat का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपने जिला को चुनना है।
- जिला का चुनाव से पहले आपको पूछा जाएगा कि आप शहरी के लिए सुनना चाहते हैं या फिर गांव के लिए।
- आप जहां भी रहते हैं उसका चयन आपको कर देना है।
- अभी आपको Mandal नाम पर क्लिक कर देना है
- और उसी के सामने आपको लिंक दिया होगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
- इतना करते ही आपके सामने secretariat code आ जाएगा।
- अभी आप इसको किसी कॉपी पर लिख कर रख ले।