High Security Number Plate : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं ?

High Security Number Plate| High security number plate booking | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

High Security Number Plate : हेलो दोस्तों हमारे आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम बात करेंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में आपको बताएंगे इसके बारे में  महत्वपूर्ण  जानकारी और इसे आप कैसे लगा सकते हैं | दोस्तों आपको इसी प्रकार के आर्टिकल  हमारी वेबसाइट पर मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आपको काफी जानकारी प्राप्त होगी|  इसी प्रकार के और जानकारी जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं ऐसे आर्टिकल्स हमारी वेबसाइट पर आपको आसानी से मिल  जाएंगे | 

High Security Number Plate

और दोस्तों अगर बात करें तो आर्टिकल की  तो हम इस article में जानेंगे की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है , इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से कर सकते है , आवेदन करने के लिए क्या क्या documents की जरूरत होती है इन सब के बारे में आपको इस आर्टिकल में पता लग जाएगा | भारत में HSRP प्लेट लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड का रूप है | इस प्लेट को High Security Registration Plates (HSRP) के नाम से भी जान सकते है |

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि आजकल गाड़ियों पर नंबर प्लेट लगवाना कितना आवश्यक है और यह अनिवार्य भी है अगर आपकी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं दिखती है तो आपकी गाड़ी को या तो सीज कर दिया जाता है या पर भारी चालान कर दिया जाता है और आपने देखा होगा कि जैसा कि सरकार द्वारा ट्रैफिक रूल्स को काफी सख्त कर दिया गया है अब आपको हर चौराहे पर चेकिंग होती मिल जाएगी

ऐसे में अगर आपकी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं है तो आपको नंबर 3 लगवानी होगी और वह आप कैसे लगवा सकते हैं उस बात की चिंता आप ना करें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको उसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं अगर आप इच्छुक हैं या अपनी पुराने नंबर को बदलवा कर नहीं प्लेट लगवानी है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं यहां आप पर आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी | पूरी जानकारी जानने के लिए कृपया हमारे आर्टिकल के साथ आप अंत तक बने रहिए |

उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) राज्यवार वेबसाइट लिंक

राज्य का नाम  वेबसाइट का लिंक
Delhi  Click Here
Andhra Pradesh       Click Here
Uttar Pradesh           Click Here
Assam           Click Here
Bihar  Click Here
Arunachal Pradesh  Click Here
KeralaClick Here
Dadra and Nagar Haveli      Click Here
Madhya Pradesh      Click Here
LadakhClick Here
Punjab           Click Here
ChandigarhClick Here
Rajasthan      Click Here
Uttarkhand    Click Here
Daman and Diu        Click Here
Harayana       Click Here
SikkimClick Here
Tripura          Click Here
West Bengal Click Here

Highlights of HSRP

प्लेट का नाम      हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी)
आवेदन की प्रक्रिया          online
ऑफिसियल वेबसाइट      https://bookmyhsrp.com/

Benefits of High Security Registration Plates:

दोस्तों यह पैराग्राफ आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि इसमें हम आपको सुरक्षा नंबर प्लेट की लाभ बताने जा रहे हैं जो कि आपको जानना अति आवश्यक है इसलिए अगर आप इच्छुक हैं तो आप इस पैराग्राफ को ध्यान पूरा पढ़े हमने लाभ को स्टेप बाय स्टेप नीचे दर्शाया है |

  • अगर इस प्लेट के बारे में बताया जाए तो दोस्तों यह प्रीत आपकी पूरे  वाहन की अच्छी तरीके से सुरक्षा करती है |
  • वाहन चोरी की समस्या से भी आप पूरी तरीके से मुक्त हो जाएंगे क्योंकि दोस्तों आप जब आप के वाहन पर यह नंबर प्लेट लगी होगी तो आपको अपने बहन खोने का डर नहीं होगा क्योंकि अक्सर चोर सबसे पहले नंबर प्लेट ही बदलते हैं परंतु यह नंबर प्लेट ऐसी है यह बदली नहीं जा सकती |
  • दोस्तों आपको इस high security number plate booking के लिए आपको बहुत ज्यादा फीस नहीं देनी होगी |
  • आपके अपने  वाहन पर  यह प्लेट के लग जाने के बाद आपको किसी प्रकार की चालान का भी डर नहीं होगा |
  • इस प्लेट के लग जाने के बाद अगर आपका वाहन चोरी भी हो जाता है तो पुलिस को आपके इस बहन को ढूंढने में काफी आसानी रहेगी वह बहुत आसानी से ही आपके बहन को ढूंढ पाएगी |
  • और दोस्तों आपको बता दें कि High Security Number Plate एलुमिनियम की बनी होती हैयह बहुत मजबूत होती है और यह आसानी से तो बिल्कुल भी नहीं  टूट सकती |
  • और दोस्तों आपको बता दें इस नंबर प्लेट को आप अपने घर पर भी प्राप्त कर सकते है |
  • आप ऑनलाइन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग कर सकते है.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फीस

इस प्लेट की कीमत की बात करी जाए तो दोस्तों वह बिल्कुल भी ज्यादा नहीं हैआम आदमी इस चीज को बहुत ही आसानी से  भर सकता है आम आदमी को इसमें किसी प्रकार की आम आदमी को इसमें किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होगी अगर दोस्तों आपको उसकी कीमत की बारे में बताया जाए तो 140 रूपये से लेकर के 1000 रुपए तक हो सकती है जो कि आम आदमी के लिए भी काफी सस्ती है | अगर दोस्तों आप इस प्लेट के बारे में और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इसके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कस्टमर केयर नंबर से बात और अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

High Security Registration Plates (HSRP) की विशेषताएं |

  • दोस्तों आपको बता दें कि 1 अक्टूबर 2022 के नियम के अनुसार हमारे देश के दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया है |
  • अगर दोस्तों आप इस प्लेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो bookmyhsrp.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इस प्लेट के लिए आप online apply कर सकते हैं |
  • दोस्तों अगर आप High Security Registration Plates नहीं लगवाते है तो आप पर 10 हजार रूपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है |
  • और दोस्तों जो इसे ख़ास बनाती है |HSRP प्लेट एल्युमिनियम की बनी होती है |
  • और आपको बता दें इस प्लेट पर एक hologram के निसान होता है जिस पर एक चक्र का निसान होता   है |
  •  इसके बाद दोस्तों  आपको बताएं एचएसआरपी प्लेट पर लगे हुए hologram को जल्दी से मिटाया नहीं जा सकता है |
  • आपको बता दें HSRP प्लेट पर जो अंको की डिजाईन होती है वह उभरी हुई होती है |
  • एचएसआरपी प्लेट पर लगे हुए hologram को जल्दी से मिटाया नहीं जा सकता है |
  • दोस्तों आपको इस बात का पता होना चाहिए की एक गाड़ी के आगे के लिए , गाड़ी के पीछे लगाने के लिए और एक sticker के रूप में दी जाती है High Security Registration Plates (HSRP) में आपको कुल तीन प्लेट दी जाती है जिसे गाड़ी के पूछे सीसे पर लगाना जरुरी होता है |
  • जैसा कि आपको पता ही होगा  पहले जो वाहनों में प्लेट लगाई जाती थी उन्हें नट बोल्ट की मदद से  लगाया जाता था जिसे चोरी करने वाला व्यक्ति या कोई भी व्यक्ति बड़े आसानी से खोल सकता था और निकाल भी सकता था  परंतु अब यह प्लेट आ रही हैं जिसे अगर कोई व्यक्ति खोलना भी चाहे तो वह नहीं खुलेगी इसे तोडना ही पड़ेगा जिससे High Security Registration Plates (HSRP) ख़राब हो सकती है |

High Security Registration Plates (HSRP) ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

आइए दोस्तों जानते हैं कि आप इस नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं दोस्तों अब तक  कि हेडिंग्स में सबसे मैतपुर हेडिंग है यह अगर आप हमारे आर्टिकल तक  अंत तक बने हुए हैं तो आपको यह हेडिंग बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ ली होगी सारी विधि हमने आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे  दे दी है |

Step 1:

  • इसमें दोस्तों सबसे पहले आपको bookmyhsrp.com की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा  |
  • उसके बाद दोस्तों आपको दो रंग के ऑप्शन दिखाई देंगे एक पीले रंग का होगा और दूसरा वाइट रंग का होगा |
  •  अगर आप तीनों प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको पीले रंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • और अगर आप केवल sticker प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप वाइट वाले आप्शन को select करेंगे |
  • और दोस्तों जैसा कि हमारे पास पहले कोई प्लेट नहीं है हमे तीनो प्लेट प्राप्त करनी है | इसलिए हमें पीले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही दोस्तों आप ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा |
  • उसके बाद फिर आपको बुकिंग के ऑप्शन की डिटेल भरनी होगी डिटेल भरने के साथ ही यहां पर आपको चार राज्यों का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप इन चार राज्यों से बिलॉन्ग करते हैं तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं वह चार राज्य  कुछ इस प्रकार होंगे | – उत्तर प्रदेश , दिल्ली , हिमाचल प्रदेश और दमन एंड दिउ |
  • फॉर्म भरने के साथ ही आपको click here का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है |
  • दोस्तों जैसा कि आप click here  के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया  पेज खुलकर आ जाएगा |

Step 2 :

  • फिर आपको इस फॉर्म में आपको vehicles details , contact information आदि दर्ज करने के बाद next के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही दोस्तों आप अगले पेज पर एंटर करेंगे तो आपको  दो ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे पहला होम डिलीवरी और दूसरा डीलर अपॉइंटमेंट |
  • दोस्तों अगर आप ऐसे एरिया  में रहते हैं जहां पर होम डिलीवरी उपलब्ध है तो आप होम डिलीवरी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं अन्यथा आप इसके दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं |
  • दोस्तों अगर आप डिनर अपॉइंटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपसे कोई जानकारी मांगी जाएंगी जिससे आपको सही-सही दर्ज करनी होगी |
  • फिर आपको Booking Summary , Verify Details & Pay डिटेल देने के बाद अंत में आप Download Receipt के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आप फिर रिसीप्ट डाउनलोड कर सकते हैं |
  • दोस्तों जो भी टाइम आपने Receipt की मदद से सिलेक्ट किया हुआ है  आप  उसी टाइम पर जाकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं इस प्रकार से दोस्तों आप High Security Number Plate in Hindi के लिए आर्डर कर सकते है |

Check for Home Delivery

जैसा कि हमने दोस्तों आपको ऊपर वाले पर आगरा में बताया है कि आप  इस नंबर प्लेट को घर भी मंगा सकते हैं अगर आपके घर के आसपास होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है परंतु अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके एरिया में होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है या नहीं आप नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से यह जान सकते हैं कृपया दिए गए स्टेप्स को आप ध्यान पूर्वक पढ़  लीजिए |

  • इसमें भी दोस्तों सबसे पहले आपको bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर एंटर होंगे आपको सबसे पहले Check for home delivery का आप्शन दिखाई देगा इस पर आपको दोस्तों क्लिक करना है |
  • फिर उसके बाद उन state का नाम आपके सामने आ जायेगा जीन स्टेट में होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होती है |
  • अगर आपका स्टेट इस लिस्ट में आता है तो आप आगे चयन कर सकते हैं  चयन करने का मतलब यह है कि आप उस स्टेट पर क्लिक कर सकते   हैं |
  • स्टेट पर क्लिक करने की शादी आपके सामने संपूर्ण जानकारी आ जाएगी वहां पर है आपको पता लग जाएगा कि किन-किन स्टेट्स में होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है |

अपने अपोइन्टमेंट को Reschedule कैसे करें ?

  • इसमें भी सबसे पहले आपको bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • उसके बाद फिर होम पेज पर Reschedule Appointment का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • फिर उसके बाद आपके सामने लाया फॉर्म ओपन हो जाएगा |
  •  अब उसमे आर्डर नंबर , वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके आप अपोइन्टमेंट को Reschedule कर सकते है |

How To Apply For Grievances?

  • फिर से आपको bookmyhsrp की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • और फिर उसके बाद होम पेज पर Grievance Redressal का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने की साथ ही अगले पेज पर स्टेट को सिलेक्ट करना होगा |
  • स्टेटस लेट करने के बाद आर्डर नंबर और बहन नंबर दर्ज कराना होगा |
  • यह सब प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने शिकायत का पेज ओपन हो जाएगा आप वहां जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे आर्टिकल से High Security Registration Plates (HSRP) के बारे में काफी अच्छी जानकारी मिली होगी  अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से किसी प्रकार का डाउट है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप बेझिझक हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी बात रख सकते हैं  और अगर आप किसी प्रकार की जानकारी और जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को विजिट  रीडकर सकते हैं आपको  इसी प्रकार की बहुत सारी जानकारी आपको मिल जाएंगे क्योंकि आप तक शायद नहीं पहुंची होंगे सरकार से जुड़ी योजनाएं भी हमारी वेबसाइट पर आपको सही मात्रा में मिल जाएगी हमारे आर्टिकल के साथ आंधी तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment