आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना : Apply Online | Application Form

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना in gujrat | Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana launched by | Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana apply online form | AGSY Application Form PDF | Gujarat Sahay Yojana Registration

Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana : नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप आशा है आप ठीक होंगे । आज हम ऐसे अभियान के बारे में बात करेंगे जो कि हमारे भारत में कोरोनावायरस के दौर में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू कराई गई है। वैसे तो हम सब जानते हैं कि हमारे भारत में अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग योजना बनाई गई है, जो कि किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, गरीबों के लिए है और लोगों को घर प्रदान करने के लिए भी है।

उन्हीं में से एक योजना है आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना | इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं। और इस सवाल का भी जवाब बताएंगे कि आप आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना में कैसे अप्लाई कर सकते हैं और इसका लाभ आपको कैसे मिलेगा।

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना क्या है?

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के तहत किसानों और प्रवासी मजदूरों को सहायता दी जाएगी। उसी के साथ साथ जो औद्योगिक क्षेत्र है उनको वापस पटरी पर लाने के लिए मदद दी जाएगी। हम सब लोग जानते हैं कि कोरोनावायरस के इस दौर में किसान मजदूर और हमारा जो व्यवसाय है

उस पर बहुत बुरी तरीके से प्रभाव पड़ चुका है। तो आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के तहत इन सब चीजों में सरकार कुछ पैसा देगी। जिस को चलाने में काफी ज्यादा मदद होगी, उसी के साथ-साथ गरीबों के लिए और प्रवासियों के लिए काफी ज्यादा इसमें मदद मिलेगी। उसी के साथ-साथ किसानों को भी इस आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना का काफी ज्यादा लाभ होगा।

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना

Highlights Of Atmanirbhar Gujarat Sahay Scheme

NameAtmanirbhar Gujarat Sahay Yojana
Launched byGujarat Government
BeneficiariesSmall and lower-middle-class workers
ObjectiveProviding monetary help and cheap loans to small businesses
Start Date Of Application16th May 2020
Official WebsiteNot Available

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय स्कीम का उद्देश्य

जब लोग डाउन चल रहा था और पांचवी बार नेशनल टीवी पर जो प्रधानमंत्री मोदी जी का भाषण चल रहा था तब उसी भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने एक अहम बात पर जोर दिया था यानी कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही थी तो उसी बात से जुड़ी हुई इस योजना का उद्देश्य है।

This image has an empty alt attribute; its file name is आत्मनिर्भर-गुजरात-सहाय-योजना.jpg

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के तहत किसानों को मदद की जाएगी उसी के साथ साथ लोग डाउन में हुए जितनी भी प्रवासी है उन लोगों को भी काफी ज्यादा मदद पहुंचाई जाएगी। और जो मजदूर है उनको भी किसी ना किसी हाल में सरकार द्वारा मदद मिलेगी, साथ ही साथ में सरकार अपना पैसा लगाएगी। जिसके तहत हमारे भारत का कारोबार वापस चलना शुरू हो जाएगा और लोग लॉकडाउन के बाद भी जैसे पहले काम करते थे उस प्रकार काम करना शुरू कर देंगे।

गुजरात सरकार ने हाल ही में आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे यह बाकी राज्यों में भी काम करना शुरू हो जाएगा। जैसे भी काम होगा मगर इसमें थोड़ी देरी लग सकती है। मगर सबसे पहला फायदा गुजरात वालों को ही होगा। उसके बाद ही बाकी राज्यों में इसकी शुरुआत की जाएगी।

SBI Wecare Deposit Scheme

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय स्कीम के लाभ

जैसे हमने आपको पहले भी कहा है कि Gujarat Sahay Yojana किसानों प्रवासियों मजदूरों के लिए बनाई गई है उसी के साथ-साथ उद्योगी क्षेत्र को चलाने के लिए इस योजना का उद्देश्य है। तो आइए इसको थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं

  • पहला फायदा यह है कि जिन को भी जरूरत है उनको 2% का सालाना ब्याज पर 1,00,000 तक की गारंटी से मुक्त लोन लेने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • दूसरा फायदा यह है कि जो छोटे छोटे बिजनेस करते हैं और जो कामगार हैं इलेक्ट्रिशियन है उसे के साथ-साथ जो ऑटो रिक्शा चलाते हैं और जो भी छोटे-मोटे कारोबार हैं उनके मालिकों को भी कोरोना वायरस के दौर में वित्तीय सहायता मिलेगी।
  • तीसरा फायदा यह है जो भी लोग आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के तहत लोन लेंगे उनको सरकार अपनी तरफ से 6 पर्सन का ब्याज देगी और लोन लेने की तारे 3 सालों तक के लिए रहेगी मगर जो किश्ती प्रोसेस है वह 6 महीने बाद शुरू हो जाएगी।
  • इस योजना से करीब करीब 10,00,000 लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा ऐसा इस योजना का उद्देश्य है। उसी के साथ साथ यह लोन गारंटी मुक्त होंगी जो आवेदन के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

योग्य उम्मीदवार : Eligible Candidates For AGSY

नीचे उल्लिखित की गयी श्रेणियों से संबंधित लोग ही आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

  • हेयरड्रेसर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • कुशल श्रमिक
  • छोटे व्यवसायी
  • ऑटो रिक्शा चालक
  • कम वेतन वाले अन्य नागरिक

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना

योजना हेतु पात्रता : Eligibility Criteria

  • उम्मीदवार गुजरात का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी के उम्मीदवार ही आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|

Necessary Documents For Gujarat Sahay Yojana

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

  • सबसे पहले आपको आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना का आवेदन पत्र (एप्लीकेशन फॉर्म) डाउनलोड करना होगा
  • अब आपको अपने व्यक्तिगत विवरण के साथ इस आवेदन पत्र को भरना होगा
  • साथ ही आपको अपने बैंक विवरण और संपर्क विवरण को भी भरना होगा
  • इसके बाद आप आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न (अटैच) करें
  • यह आवेदन फार्म करीब 1000 जिला सहकारी बैंक शाखाएं, 1400 शहरी सहकारी बैंक शाखाएं और 7000 से अधिक क्रेडिट सोसायटियों सहित 9000 से अधिक स्थानों पर भी उपलब्ध हैं।
  • आप इस आवेदन पत्र को गुजरात में जिला सहकारी बैंकों, शहरी सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसायटी की किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं|
  • इस प्रकार आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना में आपका आवेदन हो जायेगा |

Atmanirbhar Gujarat Sahay Participating Banks List

NAME IF DCCBSADDRESSTELEPHONE NO.EMAIL ID
AHMEDABAD DIST. CO-OP BANK LTD.The Ahmedabad Dist. Co.op Bank Ltd. , Nr. Gandhi Bridge, Opposite Income Tax Office, P.B.No. 4059, Ahmedabad – 380009.079-27543025info@adcbank.coop
AMRELI JILLA MADYASTHA SAH.BANK LTD.The Amreli Dist. Co.op Bank Ltd. ‘Bhojalram Bhavan’, Rajmaham Road, Amreli- 365 60102792-222601ajmsbank@yahoo.co.in
THE BANASKANTHA DISTRICT CENTRAL CO-OPERATIVE BANK LTD.The Banaskantha Dist. Co.op Bank Ltd., Head Office “Banas Bhavan”, Deesa Highway, Palanpur, Dist. Banaskantha – 385001.02742 – 252133banasbank@yahoo.in
BARODA CENTRAL CO-OP BANK LTD.The Baroda Central Co.op Bank Ltd., Sayajigunj, Station Road, Vadodara-390 0050265-2225372info@barodaccb.co.in
BHAVNAGAR DIST. CENT. CO-OP BANK LTDThe Bhavnagar Dist. Co.op Bank Ltd., 13, Ganga Jalia Talav, ’Sahkar Bhavan’, Bhavnagar-364 0010278-2522357bdcbank@yahoo.com
BHARUCH DIST. CO-OP BANK LTD.The Bharuch Dist. Co.op Bank Ltd., Station Road, B/h Hotel Corona, AT&PO., Bharuch- 392 00102642-252585ceo@bdccb.in
JAMNAGAR DIST. CO-OP BANK LTD.The Jamnagar Dist. Co.op Bank Ltd., ‘Sahkar Bhavan’, Ranjit Road, Jamnagar-361 001.0288-2573701jam_jdcb@yahoo.com
JUNAGADH JILLA SAH.BANK LTD.The Junagadh Dist. Co.op Bank Ltd., ‘Shri Lilabhai Sidibhai Khunti Sahkar Bhavan’, Opp.Bus Station, Junagadh-3620010285-2630091cbs.department@thejjsbank.co
KAIRA DIST. CENT. CO-OP BANK LTD.The Kaira Dist. Co.op Bank Ltd., ‘K.D.C.C.Bank Bhavan’, Sardar Patel Road, Ghodiya Bazar, Nadiad-3870010268-2561831edpmis.ho@kdccbank.in
KODINAR TALUKA COOP. BANKING UNION LTD.The Kodinar Taluka Banking Union Ltd., Banking Union Road, P.B.No. – 1, Ta. Kodinar, Dist Gir Somnath – 362720.02795-221404ktc_bank@yahoo.co.in
Gujarat Ikhedut Portal
KUTCH DIST. CENT. CO-OP BANK LTD.The Kachchh Dist. Co.op Bank Ltd., Vijaynagar Char Rasta, Hospital Road, Bhuj, Kachchh – 370 00102832-251142banking@thekachchhdccb.co.in
MEHSANA DIST. CENT. CO-OP BANK LTD.The Mehsana Dist. Co.op Bank Ltd., Rajmahel Road, Mehsana (North Gujarat ) – 38400102762 – 222278dccbmsn@yahoo.com
PANCHMAHAL DIST. CO-OP BANK LTD.The Panchmahal Dist. Co.op Bank Ltd., Head Office: Prabha Road, Godhra – 3890010272-250853it@pdcbank.in
RAJKOT DIST. CO-OP BANK LTD.The Rajkot Dist. Co.op Bank Ltd., “Jilla Bank Bhavan ” Kasturba Road, Rajkot – 3600010281-2232368rdcbank@bsnl.in
Sabarkantha DIST. CENT. CO-OP BANK LTD.The Sabarkantha Dist. Co.op Bank Ltd., “Sahakar Vikas Bhavan”, Station Road, Himatnagar – 38300102772-240498sabarbank@skbank.co.in
SURAT DIST. CO-OP BANK LTD.The Surat Dist. Co.op Bank Ltd., “Shree Pramodbhai Desai Sahakar Sadan”, J. P. Road, Nr. RTO, Surat – 395001.0261-2466006admin@sudicobank.com
SURENDRANAGAR DIST. CO-OP BANK LTD.The Surendranagar Dist. Co.op Bank Ltd., Sahakar Bhavan, Gandhi Marg, Surendranagar – 36300102752-232495sdcb_snr@yahoo.in
VALSAD DIST. CENT. CO-OP BANK LTD.The Valsad Dist. Co.op Bank Ltd., Sahakar Sadan, Kacheri Road, Valsad – 39600102632-254213info@vdcbank.in

Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana FAQ’s

Qus- आत्मनिर्भर गुजरात सहाय स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans- रिपोर्टर के हिसाब से हम आपको बता दें कि अभी तक इसके बारे में कोई भी अपडेट नहीं आया है कि आप इसको के तरीके से हासिल कर सकते हो, किस तरीके से आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना में अपना नाम दर्ज करवा सकते हो

Qus- आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Ans- जब लॉक डाउन चल रहा था और पांचवी बार नेशनल टीवी पर जो प्रधानमंत्री मोदी जी का भाषण चल रहा था तब उसी भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने एक अहम बात पर जोर दिया था यानी कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही थी तो उसी बात से जुड़ी हुई इस योजना का उद्देश्य है।

Qus- आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना का क्या लाभ है?

Ans- जैसे हमने आपको पहले भी कहा है कि यह योजना किसानों प्रवासियों मजदूरों के लिए बनाई गई है उसी के साथ-साथ उद्योगी क्षेत्र को चलाने के लिए इस योजना का उद्देश्य है। तो आइए इसको थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं

Qus- आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना क्या है?

Ans- आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के तहत किसानों और प्रवासी मजदूरों को सहायता दी जाएगी। उसी के साथ साथ जो औद्योगिक क्षेत्र है उनको वापस पटरी पर लाने के लिए मदद दी जाएगी। हम सब लोग जानते हैं कि कोरोनावायरस के इस दौर में किसान मजदूर और हमारा जो व्यवसाय है

Also Read : कैपिटल इन्वेस्टमेंट सब्सिडी स्कीम

Leave a Comment