आज जानेंगे कि इंटरनेट का मालिक कौन है और यह कहां से आता है |

 हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम बात करेंगे इंटरनेट के बारे में जैसा कि आप सब लोग जानते हैं आज के समय में इंसान इंटरनेट के बिना अधूरा सा हो गया है दोस्त इंटरनेट हमारे लिए एक जिंदगी का हिस्सा बन चुका है जिसके माध्यम से हम अपने रोजमर्रा के काम करते हैं फिर चाहे वह  आपके रोजगार से संबंधित हो या फिर  आपके घर के कामों से अक्सर दोस्तों आपने देखा होगा आजकल लोग बाजारों में ना जाकर ऑनलाइन ही अपने कपड़े खरीद लेते हैं |  उन्हें इसके माध्यम से काफी आसानी मिलती है आप ऐसा भी कह सकते हैं कि इंसान के काम को आसान बनाने के लिए इंटरनेट का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है  आज इसी बारे में पूरा आर्टिकल आपको समझाएंगे और आपको बताएंगे इंटरनेट किस तरीके से काम करता है और यह कहां से आता है लेकिन उससे पहले हम आपको कुछ बातों से अवगत कराना चाहते हैं अगर आपने हमारे वेबसाइट पर अदर आर्टिकल्स नहीं देखे हैं आप जगह उन्हें भी देख सकते हैं आपको बता दें कि हमने पिछला आर्टिकल विशेष से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं और यूट्यूब से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इस बारे में आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएंगे इसकी पूरी जानकारी आपको आर्टिकल्स में ही मिल जाएंगे और दोस्तों हमारी वेबसाइट पर सरकार से जुड़े योजनाओं की आपको मिल जाएंगी जो सरकार आपकी और आपके परिवार के  लाभ के लिए निकालती है परंतु दोस्तों ऐसा कभी-कभी होता है कि किसी कारणवश वह लाभकारी योजना आपकी और आपके परिवार तक नहीं पहुंच पाती और उसका नतीजा यही होता है आप उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं इसलिए दोस्तों अगर आप ऐसी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को विजिट करके उन आर्टिकल्स कुछ समझ सकते हैं आप योजनाओं का कैसे लाभ उठा सकते हैं यह भी  हमने उन्हीं आर्टिकल्स में विधि द्वारा आपको बता दिया है तो अगर आप इच्छुक हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर आर्टिकल्स को देख सकते हैं  आइए दोस्तों आते हैं अपने टॉपिक पर और आपको बताएंगे कि इंटरनेट क्या है और यह कैसे काम करता है कृपया हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक  बने रहिए | 

इंटरनेट क्या है?

ब्लूटूथ इंटरनेट आज के टाइम में अलग दुनिया बन चुका है  आधे से ज्यादा दुनिया का काम इंटरनेट पर निर्भर हो चुका है काफी लोगों को इंटरनेट में देखा जाए तो रोजगार दिया है बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने स्टार्टअप की के बल पर खड़े करें  है  देखा जाए तो दोस्तों आज कर डिजिटल जमाने में सभी चीजें इंटरनेट पर निर्भर है  फिर चाहे वह कोई सही प्लेटफॉर्म हो या फिर कोई सी भी वेबसाइट हो  यह सब इंटरनेट पर निर्भर हो चुकी है एक तरह से दोस्तों माना जाए तो सारे कामों का यह एकमात्र दिल बन चुका है जिसके बिना यह सारे काम बेकार है फिर चाय आप यूट्यूब पर हो या फिर इंस्टाग्राम चलाते हो या फिर इंटरनेट से जुड़ा कोई भी काम करते हो यह सब व्यर्थ है अगर आपके पास  इंटरनेट नहीं है अगर हम आपको  डेफिनेशन के तौर पर बताएं तो इंटरनेट का पूरा नाम interconnected networks हैं। यह Web Server Worldwide का एक बहुत बड़ा नेटवर्क हैं। इसीलिए इसे world wide web के नाम से भी जाना जाता हैं। साधारण तौर पर इसे web के नाम से जाना जाता हैं आकर बता दें कि दोस्तों इंटरनेट हर डिवाइस को किसी ना किसी डिवाइस से कनेक्ट करता है और इसी की वजह से इंटरनेट आज की दुनिया में काम कर पाता है जैसा कि दोस्तों आप किसी से इंस्टाग्राम पर बात कर पा रहे हैं तो दोस्तों इसे  एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक कनेक्ट होना बोला जाएगा अगर यूट्यूब पर अपनी कोई भी वीडियो आप तक पहुंचा पा रहा है तो उसे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक कनेक्ट करना बोला जाएगा |  देखा जाए तो दोस्तों इंटरनेट का मेन काम देखा जाए तो यही है और इसी के माध्यम से  आज की यह दुनिया चल पा रही है | और आपको हम यह भी बता दें कि इंटरनेट किसी महाजाल से कम नहीं है। इंटरनेट आज के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बिल्कुल आधुनिक प्रणाली हैं। इंटरनेट पूरी दुनिया में जानकारी और संचार का आदान प्रदान करता है। दुनिया की हर जानकारी आपको इंटरनेट के माध्यम से मिल जाएगी  जिसके ऊपर गूगल काफी सीरियस होकर काम कर रहा है जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं अगर आपको किसी भी  क्वेश्चन का आंसर जानना होता है तो आप गूगल की तरफ भागते हैं  गूगल यह एक अपना काम बना लिया है  जिसके माध्यम से आप कहीं भी किसी भी टाइम कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इंटरनेट, interconnected networks का एक बड़ा जाल है जो एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए standardized communication protocols का इस्तेमाल करता हैं।

इंटरनेट का मालिक कौन है |

दोस्तों अक्सर आपके मन में यह सवाल आता होगा कि जिस इंटरनेट से अपने इतने सारे काम कर रहे हैं और यह इंटरनेट दुनिया के हित में काम आ रहा है तो इसे बनाने वाला कौन है हमारे मन में उठने वाली यह बात की इंटरनेट का मालिक दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति होना चाहिए यह बिल्कुल सही है यकीनन इंटरनेट का कोई मालिक होता तो वह दुनिया का सबसे अमीर आदमी होता लेकिन इंटरनेट का कोई मालिक नहीं है।और उसका मालिक कौन है और शायद हो भी सकता है आप इसी क्वेश्चन का आंसर ढूंढते हुए यहां आए हैं तो दोस्तों को बताना चाहते हैं इंटरनेट का मालिक हम सभी है और कोई भी नहीं है। अगर सही माईने में देखा जाये तो कोई भी एक इंसान या संगठन इन्टरनेट का मालिक नहीं है या इन्टरनेट को पूरी तरह से चलाते नहीं है। यहाँ से आप इंटरनेट की खोज किसने की बिस्तार से पढ़ सकते है।आपको बता दें दोस्तों एक असली tangible entity हो, ये पूरी Internet निर्भर होती है physical infrastructure के ऊपर जो की connect करता है networks को एक दूसरे के साथ में।तो आपको समझ में आ गया होगा कि इंटरनेट का मालिक कौन है इंटरनेट किसी एक आदमी के हाथ में नहीं है पूरी दुनिया इसे चला रही है क्योंकि दोस्तों इंटरनेट के माध्यम से आज के टाइम में पूरी दुनिया ही कनेक्ट है दुनिया में अगर इंटरनेट नहीं होगा तो आप यह समझ सकते हैं कि वर्ल्ड का आधा काम पूरी तरीके से रुक जाएगा |दोस्तों आपको बता दें TR2 में वे कंपनी आते हैं जो TR1 से कम पैसे में इंटरनेट कनेक्शन खरीद कर ज्यादा पैसे में TR3 को बेचते हैं आज के टाइम में देखा जाए तो यही कंपनियां नेशनल लेवल पर काम कर रही है और  इंटरनेट का  अच्छा व्यवहार कर रही है  जो कि पूरी दुनिया में सप्लाई किया जाता है | इन कंपनी में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन जैसे कंपनी आते हैं। |

इंटरनेट का आविष्कार किसने और कब किया?

आपको बता दें दोस्तों इंटरनेट का आविष्कार करने वाला कोई एक व्यक्ति नहीं था बहुत से बड़े बड़े साइंटिस्ट और इंजीनियरों ने इसका निर्माण किया इसका निर्माण करने में काफी समय लगा था और यह काफी पहले का प्रोजेक्ट था हम आपको इसकी महत्वपूर्ण बात बताएं तो  आप एक बार को शौक भी रह सकते हैं सन् 1957 में अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय एक खास टेक्नोलॉजी का निर्माण करने के लिए Advanced Research Projects Agency (ARPA) नामक एक एजेंसी की स्थापना की इस टेक्नोलॉजी के मदद से एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता था। दोस्तों वैसे तो सन् 1969 में इस Agency की स्थापना हुई थी | और फिर  सन 1980 में अपने नाम पर उन्होंने इस टेक्नोलॉजी को ARPANET का नाम दियाउसके बाद उन्होंने अपनी इस  टेक्नोलॉजी का नाम बदलकर इंटरनेट रख दिया था | फिर धीरे-धीरे यह टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया भर में छाने लगी और आधे से ज्यादा लोग इस टेक्नोलॉजी पर यानी इंटरनेट पर डिपेंडेंट होने   लगे | लेकिन आज का टाइम देखा जाए तो दोस्तों 98%  दुनिया इंटरनेट के कारण अपने काम आसान कर पा रहे हैं और इंटरनेट के  ऊपर ही निर्भर है |चाय दोस्तों आपको आप पता लग पाया होगा इंटरनेट के आविष्कार के बारे में जैसा कि हमने आपको बताया कि इसका विकास किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं हुआ है काफी सालों की कड़ी मेहनत और काफी लोगों के दिमाग के कारण इस इंटरनेट का आविष्कार हुआ है जिसके बल पर आज के टाइम की दुनिया अपनी इंफॉर्मेशन एक दूसरे के पास पास आउट कर पा रहे हैं और टेक्नोलॉजी लाइन में आगे बढ़ पा रहे दुनिया को एडवांस बनाने में इंटरनेट का बहुत बड़ा हाथ माना जाता है क्योंकि दोस्तों अगर इंटरनेट ही नहीं होगा  तो दुनिया का एक तरह से आधे से ज्यादा काम रुक जाता है | प्राइवेट सेक्टर में ही नहीं दोस्तों अदर सेक्टर में भी इंटरनेट का काम बहुत ज्यादा बढ़ गया है जैसे कि दोस्तों पहले बैंक में यह सब चीजें नहीं होती थी परंतु जैसे-तैसे टेक्नोलॉजी लाइन बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे हर चीज इंटरनेट से जुड़ती चली जा रही है सरकारी दफ्तरों में भी आप इंटरनेट का काफी बोलबाला हो गया है |

Conclusion

दोस्तों से उम्मीद करते हैं  आपको  हमारी आर्टिकल से इंटरनेट के बारे में  काफी कुछ जानने को मिला होगा आपको पता लग पाया होगा जो आपके  डाउट थी क्या जो सवाल लेकर आप आए थे हम उम्मीद करते हैं उन सवालों का जवाब आपको    इस आर्टिकल में आपको मिला होगा | अगर आपको किसी प्रकार का डाउट है आप हमारे आर्टिकल से तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर बेझिझक  पूछ सकते हैं   हमारी वेबसाइट पर आपको दोस्तों सरकार की योजनाओं से जुड़े आर्टिकल भी मिल जाएंगे जैसा कि हमने आपको बताया है वह आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं अगर आप इच्छुक हैं तो वह आर्टिकल हमारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर इसी प्रकार की जानकारी आप और जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट को  विजिट करते रहिए |

Leave a Comment