Indane Gas Online Booking कैसे करें- App Download | SMS के माध्यम से बुकिंग की प्रक्रिया

इंडने गैस बुकिंग कैसे करें | Indane Gas Online Booking | SMS gas booking | call gas booking | Gas booking app download | Indane Gas Online Booking process | indane gas delivery authentication code | indane gas booking number | indane gas booking ka number | indane gas online registration | Indian Gas Booking Online | इंडियन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक | इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन

Indane Gas online Booking कराने के लिए नागरिकों को सरकार ने ऑनलाइन सुविधा प्रदान करके नई पहल की है। लोग घर बैठे हैं इस सुविधा के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से गैस बुकिंग करा सकते हैं। अब Indane Gas online Booking करने के लिए देश के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Indane Gas online Booking के बारे में पूरी जानकारी देंगे उसी के साथ साथ इसमें आवेदन कैसे करना है और इंडियन गैस सिलेंडर बुक कराने के तरीके के बारे में भी आपको जानकारी देंगे।

Indane Gas Online Booking कैसे करें app download, SMS gas Booking प्रक्रिया

Indane Gas Cylinder Online Booking

देश के जो नागरिक एलपीजी गैस का अपने घरों में इस्तेमाल करते हैं उनके लिए सरकार ने 3 तरीके के जरिए घर बैठे मोबाइल के माध्यम से Indane Gas online Booking कराने के लिए सुविधाएं प्रदान की है। घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करके और एस एम एस भेज कर Indane Gas online Booking कर सकते हैं और अपने समय की बचत कर सकते हैं। इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए तथा इसका लाभ प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

जब आप एक बार रजिस्टर्ड कर लोगे तब आप आगे भी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे इंडियन गैस सिलेंडर को बुक करवाना है तो नंबर से भी कर सकते हैं इसके लिए आपको आपके शहर का IVR नंबर चाहिए जिस पर आपको कॉल करना होगा। फिर आपसे कुछ जानकारी पूछे जाएंगे उन जानकारियों को फॉलो करके आप घर बैठे हैं गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं और आपको एजेंसी में भी जाना नहीं पड़ेगा।

NPTEL Swayam Portal Online Registration

सामान्य इंडियन गैस बुकिंग नंबर

Indian oil corporation  के द्वारा एक प्रेस रिलीज के माध्यम से यह घोषणा की गई है कि भारत में इंडेन एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के लिए एक सामान्य इंडेन गैस बुकिंग नंबर लॉन्च किया गया है इस नंबर पर contact करके कस्टमर गैस की बुकिंग कर सकता है। इस बुकिंग नंबर को हफ्तों के सभी सातों दिन तथा 24 घंटों उपलब्ध रहने की व्यवस्था की गई है। इसमें नंबर के द्वारा अब ग्राहकों को गैस बुकिंग करने में सुविधा होगी। अब यदि कोई  ग्राहक एक telecom circle से दूसरे टेलीकॉम सर्किल में जाते हैं तो भी उनका इंडेन रिफिल बुकिंग नंबर एक ही रहेगा, बदला नहीं जाएगा।

इस नंबर को 1 नवंबर 2024 से शुरू किया जा चुका है तथा पुरानी प्रणाली को 31 अक्टूबर 2024 मध्य रात्रि से बंद कर दिया गया था |  gas booking ka naya number है :- 7718955555। इस नंबर से एलपीजी गैस केवल ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही बुक की जा सकेगी।

  • यदि ग्राहक का नंबर पहले से ही इंडेन गैस रिकॉर्ड में दर्ज है  तो आईबीआरएस 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी से पहचान लेगा और ग्राहक द्वारा पुष्टि करने पर रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी।
  • यदि ग्राहक का नंबर इंडेन रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है तो ग्राहक से उनका 16 अंकों का उपभोक्ता आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी दर्ज करने के बाद ग्राहक का मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जाएगा तथा एलपीजी बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी।

कृपया ध्यान दें कि 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी इंडेन LPG  चालान/ cash memo /subscription voucher पर होती है।

इंडेन गैस बुकिंग न्यू अपडेट

दोस्तों कई बार सिलेंडर चोरी हो जाता हो जाता है और हमें उसकी सुविधा नहीं मिल पाती है जिसकी मार्केट में कालाबाजारी कर दी जाती है और कई बार तो ऐसा भी होता है कि किसी और का सिलेंडर किसी और कस्टमर के पास पहुंच जाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक नवंबर 2024 से सिलेंडर की डिलीवरी पर आपको आपके फोन पर आया हुआ ओटीपी डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा|

जिससे आप गलत कस्टमर ना बन सके और आपका सिलेंडर किसी और के पास ना पहुंच सके तभी आपको गैस की डिलीवरी मिलेगी नहीं तो नहीं मिलेगी इस प्रक्रिया में डिलीवरी ऑथेंटिकेशन प्रोसेस या डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया को ऑथेंटिकेशन कोड का नाम दिया गया है इस बदलाव से काफी मदद मिलेगी इसकी महत्वपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार है आइए जानते हैं:-

Indane Gas Booking की नयी महत्वपूर्ण जानकारी

  • इस डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड को सर्वप्रथम देश के 100 स्मार्ट सिटी में शुरू किया जाएगा 
  • योजना का पायलट प्रोजेक्ट जयपुर राजस्थान से चलाया जा रहा है 
  • इस योजना में नए बदलाव के अंतर्गत इंडेन गैस बुकिंग करने की डिलीवरी नहीं की जाएगी
  • बल्कि कस्टमर को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ और टीपीवी डिलीवरी मैन को देना होगा 
  • और उसके साथ शेयर करना होगा तभी आप सिलेंडर की डिलीवरी पा सकते हैं
  • 100 स्मार्ट सिटीज में इस योजना को सही तरीके से चलाए जाने पर और दूसरे शहरों में भी इस योजना का प्रारंभ होगा
  • इस बदलाव के कारण कमर्शियल सिलेंडर नहीं बेचे जाएंगे तभी अपना बुक करके सिलेंडर यूज़ कर पाएंगे
  • आप सभी से निवेदन है कि आप अपने पंजीकरण में एड्रेस मोबाइल नंबर आदि-आदि गलत है
  • तो आप उसे सही टाइम से सही करवा ले
  • नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है 
  • यदि आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के पास अपडेट नहीं है तो
  • आप अपना नंबर चेंज करवा कर उसे अपडेट करवा ले तू अगर आप वहां नहीं जा पा रहे हैं तो
  • आप अपने डिलीवरी एजेंट से अपना नंबर चेंज करवाने के लिए बोल सकते हैं
  • और नहीं तो गैस एजेंसी की एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं
  • जिसके बाद आपके पास एक कोड आएगा जो आपको डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा

इंडेन गैस सिलेंडर

इस सुविधा के अंतर्गत आप अपने मोबाइल से भी इंडेन गैस बुकिंग कर सकते हैं बस आपको गैस कंपनी का नंबर डायल करना है और आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा जिसके लिए आपको शहर के आईवीआर नंबर पर कॉल करना है और अब उनकी दिए हुए निर्देशों का पालन करना है जिससे आपका गैस सिलेंडर घर बैठे ही आपके मोबाइल द्वारा ही बुक हो जाएगाआपको किसी गैस एजेंसी पर विजिट करने की जरूरत नहीं है आज के समय में इस प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है|

Indane Gas Booking Number : 9911554411

Indane Gas Booking के उद्देश्य

हम सभी लोग जानते हैं कि हमारा देश डिजिटल बन रहा है। हर काम इंटरनेट की सुविधा के माध्यम से हो रहे हैं। आज के लोग लोग आजकल लंबी लाइनों को लगाना पसंद नहीं करते हैं। समय की बचत करना हर इंसान का मुख्य उद्देश्य बन चुका है। इसी को अब गैस बुकिंग के लिए इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

  • लोगों का समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी।
  • लोगों को लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
  • घर बैठे ऑनलाइन अपना गैस खुद लोग बुक करवा सकते हैं।
  • गैस एजेंसियों में जाने से अब छुटकारा मिलेगा।
  • मोबाइल की सहायता से लोग गैस बुकिंग कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
  • गैस की डिलीवरी भी घर पर आ जाएगी।
  • इसी सुविधा का लाभ देश का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है।

Indane Gas Booking के लाभ

  • गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए गैस कंपनियों ने Indane Gas online Booking Portal तैयार किया है।
  • मोबाइल के जरिए Indane Gas online Booking की सुविधा देश के प्रमुख गैस कंपनियों ने दी हुई है।
  • कॉल करके, एसएमएस करके, कंपनियों के वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से लोग अपना गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।
  • गैस बुकिंग के लिए लोगों को लंबी लाइनों में खड़ा रहने की कोई भी जरूरत नहीं है।
  • गैस सिलेंडर बुकिंग करवाने का काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाएगा।
  • देश के सभी लोग Indane Gas online Booking लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस सुविधा से ना केवल देश के लोगों का समय बचेगा तथा ऊर्जा की भी बचत होगी।

Indane Gas Online बुक करवाने के तरीके

  • ऑफिशियल ऐप से Indane Gas online Booking को बुक करना।
  • मोबाइल से बुक करना।
  • SMS के माध्यम से
  • वेबसाइट के माध्यम से बुक करना।
  • गैस एजेंसी में जाकर सिलेंडर बुक करना।
  • कॉल करके सिलेंडर बुक करना।

जानिए Indane Gas Online Booking कैसे करे?

यदि आप Indane Gas online Booking करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • यहां पर आप my indian.in का विकल्प चुने।
इंडेन गैस बुकिंग, Indane Gas Online Booking कैसे करें app download, SMS gas Booking प्रक्रिया
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा।
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भर दे जैसे कि नाम मोबाइल नंबर राज्य आदि।
  • जानकारी भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करते ही आपके ईमेल पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड दे दिया जाएगा।
indian gas booking, Indane Gas Online Booking कैसे करें app download, SMS gas Booking प्रक्रिया

YSR Cheyutha Scheme

  • यहां पर आप का रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। अब दोबारा से आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट से आपको लॉगिन करना होगा।
  • लॉग इन करने के लिए कंज्यूमर आईडी के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक लॉगइनफॉर्म आ जाएगा
  • यहां पर आप को दिया गया यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप वेबसाइट में लॉगिन हो जाओगे।
  • जैसे ही आप लॉगिन हो जाओगे तब आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • डैशबोर्ड में आपको एलपीजी का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने नहीं आ पेज खुलेगा जहां पर आपको book your cylinder पर क्लिक करना है।
Indane Gas Cylinder, Indane Gas Online Booking कैसे करें app download, SMS gas Booking प्रक्रिया
  • आगे पेज खोलने के बाद आपको ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें सभी जानकारी आपको भर देनी है।
  • जानकारियां भरने के बाद book now बटन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करते ही आपका गैस बुक हो जाएगा और बुकिंग नंबर आपके सामने आएगा।
  • इस बुकिंग नंबर को आप नोट कर के रख ले।
  • अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग रजिस्ट्रेशन होने की जानकारी SMS द्वारा मिल जाएगी।

SMS के माध्यम से Indane Gas Booking कैसे करें?

यदि आप एस एम एस के माध्यम से गैस बुकिंग कराना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में एसएमएस बॉक्स खोलें।
  • अब यहां SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > to xxxxxxxxxx. भरदें।
  • इस जानकारी को अपने क्षेत्र के गैस वितरण के मोबाइल नंबर पर एस एम एस करके भेज दे।
  • जब आपकी बुकिंग्स स्वीकार ली जाएगी तब आपके मोबाइल नंबर पर जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Indane Gas Booking Phone Call के माध्यम से कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आपके निकट गैस एजेंसी का आईवीआर नंबर पता करना है।
  • अब इस आईवीआर नंबर पर आप को कॉल करनी है।
  • सिर्फ उसी नंबर से आपको कॉल करना है जो आपका गैस बुकिंग के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर है।
  • कॉल करने के बाद सबसे पहले आपको गैस कंजूमर संख्या डालनी है।
  • Computer निर्देशों के अनुसार भाषा सिलेक्ट कर लेनी है।
  • इसके बाद अब आप बुक वाले नंबर को सिलेक्ट कर ले।
  • अब आपको उपभोक्ता नंबर सुनाई देंगे उसी के साथ-साथ बुकिंग नंबर भी बताए जाएंगे।
  • इतना होते ही आपको रिफिल बुक करने के लिए कहा जाएगा।
  • इस नंबर पर आप गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं उस पर सेलेक्ट कर दें।
  • तब आपका गैस सिलेंडर बुक हो चुका है
  • रजिस्टर की जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से भी प्राप्त हो जाएगी।

MP Scholarship Portal

Indane Gas Booking Mobile App से कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Indianoil ONE नाम को सर्च करना है।
  • अब इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
मोबाइल ऍप indian gas booking
  • एप्लीकेशन को खोलें और अपना यूजर आईडी, पासवर्ड भरकर लॉगिन कर ले।
  • जैसी एप्लीकेशन खुलेगा आपको आर्डर सिलेंडर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • सिलेंडर को आर्डर करने से पहले कुछ जानकारियों का चयन करें और आर्डर कर दें
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन मोबाइल की सहायता से इंडेन गैस बुकिंग करा सकते हैं|

इंडेन गैस बुकिंग व्हाट्सएप के माध्यम से करने की प्रक्रिया

दोस्तों आप व्हाट्सएप के द्वारा भी गैस बुकिंग कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है इन निर्देशों को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको इंडियन गैस बुकिंग का व्हाट्सएप नंबर7588888824 को अपने मोबाइल में सेव करना है|
  • मोबाइल में सेव करने के पश्चात आपको अपना व्हाट्सएप खोलना है यह नंबर आपको वहां पर शो होगा|
  • इसके बाद आप इसकी चैट को ओपन करना अब आपको रिफिल लिखकर इस नंबर पर भेजना है|
  • इस प्रकार अब व्हाट्सएप के माध्यम से गैस बुक कर पाएंगे इसी के साथ आप अपना बुकिंग स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं|
  • जिसके लिए आपको स्टेटस है लिखकर भेजना होगा|
  • जिससे आप अपना स्टेटस को ट्रैक करने में कामयाब होंगे|

Indane Gas exchange (IGX) Online Booking

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज में आपको IGX Indian Gas Exchange a IEX Venture के ऑप्शन पर पर क्लिक करना है।
  • अब आप नई वेबसाइट पर पहुंच जाओगे।
इंडेन गैस बुकिंग
  • नीचे दिखाए गए इस चित्र के अनुसार Register Now बटन पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे तब आपके सामने नया होम पेज खुल जाएगा और आप के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
इंडेन गैस बुकिंग,
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को अच्छे से ध्यान पूर्वक भरे जैसे कि अपना नाम संगठन ईमेल आईडी शहर मोबाइल नंबर आदि।
  • जब आपकी सारी जानकारी भरकर हो जाए तब आप को सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

गैस एजेंसी का नंबर सर्च कैसे करे?- Indane Gas

  • आपको सबसे पहले गैस एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है आपके सामने होम पेज खुलेगा
  • इस होम पेज पर आपको कस्टमर केयर के सेक्शन में sms आईवीआरएस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • फिर ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात नेक्स्ट पेज ओपन होगा
  • इस पेज में पूछे गए समस्त जानकारी को आपको चुनाव करना है
  • इस जानकारी को भरने के बाद आप शर्ट के बटन पर क्लिक करेंगे
  • और आपके सामने समस्त जानकारी समस्त विवरण आ जाएगा|

Indian gas Booking Number

State IVRS Number
Andhra Pradesh9848824365
Bihar9708024365
Chandigarh9781324365
Delhi9911554411
Gujarat9624365365
Haryana9911554411
Jammu and Kashmir9876024365
Jharkhand9708024365
Karnataka8970024365
Kerala9961824365
Madhya Pradesh9753569275/9669124365/9425084691/9669124365
Maharashtra9223101260
Odisha9090824365
Punjab9781324365
Rajasthan9785224365
Tamil Nadu8124024365
Telangana9848824365
Uttar Pradesh8726024365/9911554411
West Bengal9088324365

इंडियन गैस में नया कनेक्शन कैसे ले ?

दोस्तों आइए जानते हैं इंडियन गैस का नया कनेक्शन कैसे लिया जाता है इसकी क्या प्रक्रिया है इसमें लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी हम आपको देंगे कृपया आप हमारे आर्टिकल के साथ जुड़े रहे:-

  • दोस्तों आपको सबसे पहले इंडियन गैस का कनेक्शन लेने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात एक फोन पर खुल जाएगा
  • होम पेज पर आपको Online Services का सेक्शन दिखाई देगा |
  • आपको इस सेक्शन में से new Connection के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आज के सामने ऑनलाइन न्यू कनेक्शन तो शेयर का ऑप्शन आएगा |
  • आपको इस पर क्लिक करना है इसके बाद नेक्स्ट पेज ओपन होगा|
  • इसके बाद आपको इस पेज पर डाउनलोड फॉर्मेट के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • आप को एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है इसके बाद आप अपना आवेदन फॉर्म अपने क्षेत्रीय गैस एजेंसी पर जाकर सबमिट कर सकते हैं|

डिस्ट्रीब्यूटर चेंज कैसे करें?

दोस्तों आइए जानते हैं आप अपना डिस्ट्रीब्यूटर कैसे चेंज करते हैं:-

  • दोस्तों आपको सबसे पहले इंडियन गैस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है|
  • इसके बाद एक होम पेज खुलेगा
  • इस होम पेज पर आपका ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन में Change Your Distributor का ऑप्शन आएगा |
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा
  • इस पेज पर आपको click here to login के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् एक नया पेज खुल जायगा
  • यहाँ आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन क्लिक करना होगा |
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर नेक्स्ट पेज ओपन होगा
  • इस पेज पर डिस्ट्रीब्यूटर चेंज करने का ऑप्शन आएगा |
  • आपको वहां से डाउनलोड फॉर्मेट के ऑप्शन में जाना है |
  • फॉर्म को डाउनलोड करना है उसके बाद आपके फोन को आपको भरना है |
  • और नजदीकी एजेंसी में जमा करना है जिससे आपका डिस्ट्रीब्यूटर चेंज हो जाएगा|

Double Bottle Connection कैसे ले?

  • आपको सबसे पहले इंडियन गैस बुकिंग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है |
  • ऑफिशल वेबसाइट के ओपन होने के पश्चात होम पेज खुल जाएगा
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर  Double Bottle Connection के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा |
  • आपको वहां से डाउनलोड फॉर्मेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आगे आई एम नॉट रोबोट पर क्लिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है|
  • आपको Double Bottle Connection लेने के लिए फॉर्म डाउनलोड करना है
  • फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात आपको फॉर्म में पूछी गई समस्त विवरण को भरना है|
  • इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर जमा करना है|

इंडियन गैस बुकिंग हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों यदि आप को Indane Gas online Booking में या रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं|

  • टोल फ्री नंबर: 1800-2333-555
  • एलपीजी आपातकालीन सहायता: 1906

Conclusion

दोस्तों हमने आपको Indane Gas online Booking के बारे में बताया इसे ऑनलाइन कैसे बुक कर सकता है नया कनेक्शन कैसे ले सकते हैं s.m.s. द्वारा मोबाइल फोन द्वारा व्हाट्सएप के द्वारा हमने आपको इंडेन गैस बुकिंग करना समझाया यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे आर्टिकल से जुड़े रहे और ऐसे न्यू अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें|

Read more :- प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड

Leave a Comment