DTA Telangana Treasury Portal : employee epayslip & public services

DTA Telangana Treasury Portal | तेलंगाना के ट्रेज़री बिल | DTA telangana public service | तेलंगाना ऑनलाइन कर्मचारी भुगतान | Generate Payslip DTA Telangana

डिजिटलाइजेशन के इस युग में शिक्षा और रोजगार कुछ ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही किया जाता है। इसलिए आज हम तेलंगाना के ट्रेज़री बिल और ऑनलाइन कर्मचारी भुगतान के बारे में बात करेंगे। डिजिटल तेलंगाना के आज हम इस पोस्ट के मध्यम से निर्देश साझा करेंगे। आज हम आपको तेलेंगाना के एक ऐसे ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानकरी देंगे जिसकी सहायता से सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी ऑनलाइन मोड से ही अपने भुगतान और खजाने को निकाल सकते है।

DTA Telangana Treasury Potral : employee epayslip & public services

DTA Telangana Employee (कर्मचारी) Payslip

तेलंगाना जो के 29वां राज्य है, भारत के अंतिम राज्यों में से एक था। इसलिए तेलंगाना नवीनतम होने के साथ साथ अब प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए नवीनतम तकनीक तेलंगाना में भी शुरू की गई है। DTA तेलंगाना के ऐसा पोर्टल है जिसकी सहायता से सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी ऑनलाइन मोड से ही अपने भुगतान और खजाने को कभी भी और कहीं से भी निकाल सकते है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पेटीएम और ट्रेजरी बिल के माध्यम से, अब तेलंगाना राज्य में रहने वाले सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी अपना आयकर रिटर्न भी यहाँ से दाखिल कर सकते हैं।

NameDTA Telangana
Launched byGovernment of Telangana
Beneficiaries Government officials
ObjectivesProviding payslips anytime anywhere
Official websitehttps://treasury.telangana.gov.in/

DTA Telangana Treasury Potral का उद्देश्य

  • इलेक्ट्रॉनिक भुगतान और ट्रेजरी बिल के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों को अब अपने भुगतान और बिलों को अब DTA Telangana Treasury Potral से निकालने में आसानी प्रदान करना है
  • DTA Telangana Treasury Potral का यह उद्देश्य है कि सरकारी कर्मचारी अपने भुगतान और बिलों को कभी भी कहीं भी और कहीं से भी निकाल सके।
  • सरकारी कर्मचारियों को अब हार्ड कॉपी में अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए e payslips के इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से लेन देन करने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना नहीं पड़ेगा।
  • E payslips और ट्रेजरी बिल की सॉफ्ट कॉपी से कागज की खपत तो कम होगी उसी के साथ यह हमारे पर्यावरण के लिए भी काफी ज्यादा लाभदायक होगा।
  • DTA Telangana Treasury Potral के इस्तेमाल से सरकारी कर्मचारियों का समय और ऊर्जा दोनों भी सुरक्षित रहेंगे।

DTA Telangana Treasury Potral के लाभ

तेलंगाना राज्य के सरकारी कर्मचारियों के e payslips और ट्रेजरी बिल को निकालने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए ऑनलाइन DTA Telangana Treasury Portal को तेलंगाना सरकार द्वारा लांच किया गया है।

  • तेलंगाना राज्य के सरकारी कर्मचारी अपने बिल और भुगतान के e payslips को ऑनलाइन DTA Telangana Treasury Portal के माध्यम से कभी भी और कहीं भी निकाल सकते हैं।
  • यहां से वह अपने बिल और ट्रेजरी की सॉफ्ट कॉपी ले सकते हैं जिसका इस्तेमाल वह कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं।
  • पहले सरकारी कर्मचारियों को बिल और ईपेस्लिप्स को निकालने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। मगर DTA Telangana Treasury Portal लॉन्च कर दिया गया है। इसीलिए वह घर बैठे अपने आप से ही सारे काम कर सकते हैं।
  • DTA Telangana Treasury Portal के माध्यम से अब सरकारी कर्मचारी अपना वक्त और ऊर्जा दोनों की बचत कर सकते हैं।
  • लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा और कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप पेमेंट स्लिप को निकाल सकते हैं और इसको करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगता है।

Telangana Maa Bhoomi Portal

DTA Telangana Treasury Potral की services

  • Class IV GPF Information
  • Employee Payslip
  • AG GPF Account Slip
  • TSGLI Account Slip
  • NPS Transaction Statement
  • Pension/ GPF Grievance (AG)
  • Challan
  • Treasury operations
  • Ext dept operations
  • Net services to public
  • Pension information
  • Pensioner Payment Information TELANGANA State
  • Form 16
  • Download Tax Deduction Details
  • PPO arrivals Status
  • Pensioner Grievances
  • Certificates for First Payment
  • Certificates for Family Pension
  • DR and Other Allowances Pension
  • Not Paid Cases
  • Arogyasri Display
  • New Pension HOA’S
  • TG Latest AVC
  • Jeevan Pramaan Digital Life Certificate
  • Pension Excess Payment Recovery Notice

DTA Telangana Treasury Potral में payslip generate करने की प्रक्रिया

DTA Telangana Treasury Potral : employee epayslip & public services
  • जैसे ही आप होम पेज पर जाओगे तब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आपको Employee Operation वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
Generate Payslip DTA Telangana, DTA Telangana Treasury Potral : employee epayslip & public services
  • के बाद आपको Employee Payslip नाम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां आपसे account no. और employee code के बारे में पूछा जाएगा उसको भर देना है।
Employee Payslip Telangana Treasury
  • ऐसा करते ही payslip की जानकारी आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस तरीके से आप की यह प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
  • आप चाहे तो भविष्य मैं इस्तेमाल करने के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

DTA Telangana Treasury Potral की सर्विसेज पब्लिक जनता के लिए

  • सबसे पहले DTA Telangana Treasury Potral की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां पर service option में जाकर Net services to public वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपको Pension Information या Employee Operation इन दोनों में से किसी एक को चुन लेना है।
  • यहां आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ रहा होगा।
  • आपको जिस भी प्रकार की सर्विस देखनी है उस service के नाम पर आप को सिलेक्ट कर देना है।
  • दोबारा से आपके सामने एक नया होम पेज आएगा।
  • यहां पर आपके सामने बहुत सारी जानकारियां पूछी गई होंगी।
  • उन सभी को भर देना है और सभी जानकारियों को अच्छे से देख कर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करते ही आपके सामने डिटेल्स आ जाएंगी।

Leave a Comment