AIIMS Delhi OPD Appointment Registration : Helpline Number | Online Ticket Booking

aiims delhi emergency online appointment | aiims online teleconsultation appointment | track aiims appointment | aiims bhubaneswar online ticket booking | AIIMS Delhi OPD Appointment Helpline

AIIMS Delhi OPD Appointment Registration : दोस्तों कोरोना की इस महामारी के चलते एम्स ने 3 महीने के लिए अपनी ओपीडी सर्विस इसको बंद रखा था। मगर उसके बाद ओपीडी सर्विसेज को चालू कर दिया है उन्होंने 1 दिन में 15 पेशेंट्स को देखने के लिए शुरू कर दिया है। और अभी की हालत में 1 दिन में 3 पेशेंट्स को देखा जा रहा है इनपेशेंट्स में नावे और पुराने फॉलो अप भी शामिल किए गए हैं।

आज के इस आर्टिकल की माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से AIIMS Delhi OPD Appointment ले सकते हैं। उसी के साथ साथ अपॉइंटमेंट के लिए आपको किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन करना है उसकी सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे। कृपया करके हमारे इसलिए को अंत तक जरूर पढ़े।

AIIMS Delhi OPD Appointment Registration

AIIMS Delhi OPD Appointment

दोस्तों यदि आप AIIMS Delhi OPD Appointment लेना चाहते हैं तब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक पेशेंट को अपना अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही करना होगा या फिर इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के द्वारा भी अपनी अपॉइंटमेंट को बुक किया जा सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिन लोगों की अपॉइंटमेंट ऑनलाइन तरीके से बुक की जाएगी केवल उन्हीं लोगों को मिलेंगी।

अंदर आने की अनुमति प्रदान की जा रही है जिसके पास AIIMS Delhi OPD Appointment मौजूद है। लोगों को आने से पहले फिजिकल स्कैनिंग भी की जाएगी उसके बाद ही उन्हें प्रवेश करने के लिए अनुमति प्राप्त होगी। जिनके पास अपॉइंटमेंट नहीं है उन्हें अंदर नहीं आने दिया जाएगा

ऐम्स में इलाज के लिए अपॉइंटमेंट कैसे लें?

यदि आप अपनी AIIMS Delhi OPD Appointment को बुक करना चाहते हैं तब ऑनलाइन तरीके से book कर सकते हैं जिसकी जानकारी को हमने नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताया है जो कि बहुत ही सरल और आसान तरीके से है।

AIIMS Delhi OPD Appointment
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको दाएं तरफ एक बॉक्स दिखाई देगा।
  • ऊपर वाले बॉक्स से आप टेलीकंसल्टेशन की अपॉइंटमेंट को ले सकते हैं।
  • कंसल्टेशन का मतलब है कॉल पर ही बात करके बुकिंग करना।
  • अगर आपको live अपॉइंटमेंट चाहिए तब आपको नीचे वाले बॉक्स में जाना होगा।
  • नीचे वाले बॉक्स में जाने के बाद आपको कुछ जानकारियों का चयन करना होगा।
  • जानकारी में अपना नाम टेट अस्पताल का नाम डाल दें।
  • उसके बाद आपको यूडीआईडी नंबर को भी डाल देना होगा।
  • यूडीआईडी नंबर को डालने के बाद proceed बटन पर क्लिक करना है।
  • एक बटन पर क्लिक करते ही आपका अपॉइंटमेंट पूरा हो जाएगा।

कॉल के माध्यम से AIIMS Delhi OPD Appointment कैसे लें?

दोस्तों यदि आप कॉल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तब विभिन्न प्रकार के नंबर जारी किए गए हैं। जहां पर आप कॉल करके अपनी appointment को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ समय का भी ध्यान रखना होगा जिसकी जानकारी हमें निम्नलिखित प्रकार से बताई है।

01126589142

  • यदि आप इस नंबर पर कॉल करना चाहते हैं तब सुबह 9:00 बजे से लेकर
  • शाम 5:00 बजे तक ही अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करा सकते हैं ,
  • इसके इलावा अब रविवार को भी सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 1:15 बजे तक अपने अपॉइंटमेंट को बुक करा सकते हैं

9115444155

  • यदि आप बताएं हमें ऊपर नंबर पर कॉल करके अपॉइंटमेंट को बुक करना चाहते हैं
  • तब आपको सोमवार से शनिवार को सुबह 8:30 बजे से लेकर
  • दोपहर के 2:30 बजे तक का ही अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं।
  • उसके बाद यह नंबर पर अपॉइंटमेंट बुक नहीं की जाएगी
  • जो समय बताया गया है उसी समय पर आपको अपॉइंटमेंट बुक कराना होगा।

Points To Remember For AIIMS Delhi OPD Appointment

यदि आप अपॉइंटमेंट बुक कराना चाहते हैं तब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिसकी जानकारी हमें नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताई है।

  • कुछ कारणवश की वजह से एप्लीकेशन प्ले स्टोर से हटा दी गई है।
  • जिन्होंने एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है उन्हें भी एप्लीकेशन हटा देना होगा।
  • पुराने पेशेंट के लिए डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
  • फॉलोअप के लिए भी व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं।
  • 9999635940 & 9999635425

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि किस प्रकार से आप अपनी AIIMS Delhi OPD Appointment को बुक कर सकते हैं उसी के साथ साथ अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको किन किन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। आप चाहे तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं और कॉल के माध्यम से भी AIIMS Delhi OPD Appointment को बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment